ताजा खबरे
बीकानेर में सड़क दुर्घटना में 2 की मौतबीकानेर की होटल में दुष्कर्म का मामला, अश्लील क्लिप से ब्लैकमेल कियादेश: दुनिया की खास खबरों पर नज़रबीकानेर में इसी साल से दहाड़ेंगे शेर व बाघ, यहां रखे जाएंगेभारत-पाक में तनाव, सात मई को देश में बजेंगे सायरन, मॉक ड्रिल का दिया निर्देशभीषण गर्मी में राजस्थान सरकार का फैसला, इन पर लगाया प्रतिबंधपेयजल संकट को लेकर पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी 8 मई से धरने पर बैठेंगेकोलायत विधानसभा की ग्राम पंचायतों व पंचायत समितियों के पुनर्सीमांकन का विरोध, पूर्व मंत्री भंवर सिंह भाटी, जिला कलक्टर को दिया ज्ञापनस्कूलों में अब पानी के लिए बजेगी ‘वाटर बेल’ जिला कलेक्टर ने जारी किए आदेशफल सब्जी मंडी प्रत्येक रविवार को खुली रहेगी
IMG 20241023 101608 13 बीकानेर में सड़क दुर्घटना में 2 की मौत Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। जिले के नोखा क्षेत्र में सड़क हादसे में दो चचेरे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई, तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस वक्त हुआ जब स्कॉर्पियो सवार तीन युवक शादी समारोह से लौट रहे थे और उनकी गाड़ी बाईपास पर खड़े ट्रेलर से टकरा गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा बीकानेर बाईपास स्थित पांचू पुलिया के पास हुआ, जहां एक ट्रेलर सड़क किनारे खड़ा था। स्कॉर्पियो तेज रफ्तार में आ रही थी और अंधेरे में ट्रेलर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और धीरज और विकास, जो आपस में चचेरे भाई थे, उनकी मौत हो गई। राकेश गोदारा नामक तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

तीनों युवक नोखा गांव निवासी बताए जा रहे हैं और कपड़े के कारोबार से जुड़े हुए हैं। वे सतरेन गांव में एक दोस्त की शादी में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। राकेश अपने दोनों भाइयों को नोखा छोड़ने जा रहा था कि यह हादसा हो गया। हादसे के बाद स्थानीय पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे।


Share This News