ताजा खबरे
7df68cda a5d6 48f7 9e47 6b6ca6183cec 1734762982 1024x1364 1 बीकानेर में सड़क दुर्घटना में पति पत्नी की मौत Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में कार व लोक परिवहन की बस की टक्कर में पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीडूंगरगढ़ से करीब 22 किलोमीटर दूर बीकानेर की ओर यह हादसा हुआ। कार सवार अजय (30) पुत्र करतार सिंह और अजय की पत्नी ऋतु (28) की मौत हो गई है। वहीं अभिषेक (28) पुत्र सतवीर और उनकी पत्नी नचिता घायल हो गए। चारों हरियाणा के रहने वाले है और कार से बीकानेर आ रहे थे। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर दोनों गाडिय़ों को मौके से हटाया।

झंझेऊ के पास हाइवे के पास ही काम कर रहे कृष्ण ने बताया उनका सोलर प्लांट व ट्यूबवेल है। वे ट्यूबवेल पर थे। आवाज सुनकर वे अपने साथियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। कार से लोगों को निकालकर अपनी कैंपर गाड़ी से हॉस्पिटल लेकर गए,जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया। मृतक अजय हरियाणा में कास्टेबल थे और उनकी पत्नी नर्स बताई जा रही है।

कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने से दोनों वाहन चालक को सामने वाला वाहन नजर नहीं आया। ऐसे में आमने-सामने टक्कर हो गई।


Share This News