Thar पोस्ट न्यूज। राष्ट्रीय राजमार्ग बीकानेर-जयपुर पर हुई सड़क दुर्घटना में दो की मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज बिग्गाबास रामसरा स्टैंड के निकट दो ट्रक में भिड़ंत हुई। दुर्घटना में में दो लोगों की मौत हो गई है, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है।
जानकारी के अनुसार जयपुर और बीकानेर की ओर से आ रहे ट्रक और कंटेनर की आमने- सामने भिड़ंत हुई, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे गरीब सेवा संस्थान के सेवादारों और 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। इस बीच आपणो गांव सेवा संस्थान के सेवादार और श्रीडूंगरगढ़ पुलिस के एएसआई रविंद्र सिंह मौके पर पहुंचे।