ताजा खबरे
केन्द्रीय कारागृह के बंदियों के आर्केस्ट्रा बैंड ने बिखेरी सुर लहरियांरिडमलसर विकास मंच ने ज्ञापन सौंपालक्ष्मीनाथ मंदिर से शुरू होगी ‘बीकानेर हैरिटेज वाॅक’, इसका समय रहेगा यह, उत्सव स्टॉल के लिए अंतिम तिथि 9अनियमितताएं पाए जाने पर 11 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितभूकंप से 95 की मौत, 100 से अधिक घायलदिल्ली में विधानसभा चुनाव इस दिन, परिणाम की तारीख येबीकानेर : आवारा सांड की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौतदेशभर की खबरों पर नज़र, Headlines NEWS, भारत मे नए वायरस के 6 मामलेभूकंप से कांपे भारत, नेपाल, चीन व बांग्लादेशबीकानेर में रौबीलों का विरोध, आज ज्ञापन देंगे, ऊंट उत्सव में विवाद
IMG 20231123 090506 बीकानेर में 2 की मौत, दो बाइक में टक्कर Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर जिले के महाजन थानान्तर्गत दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत में दो जनों की मौत हो गई है। दो युवक घायल हो गये है। जिन्हें महाजन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी देते हुए थानाधिकारी कश्यप सिंह ने बताया कि नेशनल हाइवे 62 पर बुधवार शाम करीब पांच बजे दो बाइक सवार आमने-सामने भिड़ गए। लालेरा बस स्टेंड के पास हुए इस हादसे के दौरान दोनों तरफ से बाइक सवार फुल स्पीड में आ रहे थे। दोनों जैसे ही आपस में भिड़े,दोनों चालकों के सिर पर गंभीर चोट आई।

दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इसमें एक मृतक पीपरा गांव का रहने वाला किसन, दूसरा जसवंतसर का गंगाधर था। दोनों की उम्र बीस से पच्चीस साल के बीच है। वहीं राजेश और पूनम नामक दो युवक घायल थे। घायलों को तुरंत महाजन के सरकारी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।


Share This News