ताजा खबरे
IMG 20220726 123123 10 बीकानेर : कमरे में मिला नाबालिग व अधेड़ का शव Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर जिले के नोखा थानान्तर्गत एक घर में अधेड़ व नाबालिग युवती का शव लटका मिलने से सनसनी फैल गई है।

पुलिस के अनुसार जोरावरापुरा स्थित नारायण राम जाट के मकान के कमरे में नारायण राम व एक 16 वर्षीय युवती का शव पंखे पर लटका मिला।

सूचना पर थानाधिकारी अमित स्वामी मय जाब्ता टीम मौके पर पहुंची और दोनों शवों को नीचे उतराकर अस्पताल भिजवाया गया। नारायण राम बीएसएनएल का सेवानिृत कर्मचारी था। मृतक की पत्नी घर पर नहीं थी। पुलिस ने मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। जो सभी एंगल से जांच पड़ताल कर रही है। यह युवती जोधपुर की निवासी बताई जा रही है। जो मृतक के घर के पास में ही रहती थी।


Share This News