ताजा खबरे
IMG 20230416 WA0149 मुख्यमन्त्री गहलोत ने किया डॉ॰ मेघना शर्मा द्वारा संपादित दो पुस्तकों का लोकार्पण Bikaner Local News Portal साहित्य
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। एमजीएसयू बीकानेर में कार्यरत इतिहास विभाग की सहायक आचार्य डॉ॰ मेघना शर्मा की दो पुस्तकों का लोकार्पण मुख्यमन्त्री अशोक गहलोत द्वारा राजधानी जयपुर स्थित अपने आवास पर किया गया।
रविवार को डॉ॰ मेघना के सुपुत्र सौम्य शर्मा ने मुख्यमन्त्री गहलोत कों पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया तो वहीँ डॉ॰ मेघना ने उनका शॉल ओढाकर सम्मान किया तत्पश्चात डॉ॰ मेघना द्वारा संपादित दो द्विभाषीय पुस्तकों का लोकार्पण किया गया जिसमें देशभर बल्कि विदेशों से भी विद्वानों के स्त्री विमर्श आधारित आलेख व शोध पत्र शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि दोनों पुस्तकें बीकानेर के प्रतिष्ठित सूर्य प्रकाशन मंदिर द्वारा प्रकाशित की गईं हैं जो महिला विमर्श के ऐतिहासिक पहलुओं के साथ साथ हिन्दी व राजस्थानी साहित्य में नारी के पार्श्वीकरण व संवैधानिक परिप्रेक्ष्यों को समेटे हुये है।


Share This News