ताजा खबरे
IMG 20230109 200301 2 बाइक चलती रही और 15 सैकेंड में बांधा साफा Bikaner Local News Portal पर्यटन
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर में हुनरबाजों की कमी नहीं है। बस उन्हें तलाशने व तराशने की जरूरत है। हर व्यक्ति में कोई न कोई टैलेंट होता है लेकिन वह इसे पहचान नहीं पाता। टेलेंट की कमी नहीं है। गली-मोहल्लों से लेकर गांवों तक टेलेंट ही टेलेंट भरा पड़ा है। पिछले कई सालों से बीकोनर में पुरानी परम्परा एक बार फिर जोर पकडऩे लगी है। वह परम्परा है हमारे बुजुर्गों की आन-बान- शान पगड़ी अर्थात् साफा। न केवल पिछले दिनों बीकानेर में साफा व पगड़ी की दुकानों में तेजी आई है, बल्कि साफा बांधने के लिए युवा भी आगे आकर अपना टैलेंट दिखा रहे है।आज की युवा पीढ़ी के लिए कुछ भी असंभव नहीं है। ऐसा ही बीकानेर में एक युवा कलाकार है विक्रम सिंह चौहान। जिसने रफ्तार से चलती बाइक के साथ-साथ 15 सैकेण्ड में साफा भी बांधा है। उनके इस कारनामे का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। विक्रम ने ना सिर्फ तेज रफ्तार से साफा बांधा बल्कि उन्होंने बाइक के बैलेंस को नहीं डिगने दिया। हालांकि इस कारनामें में उन्हें चोट भी आ सकती थी। रावतों का मौहल्ला निवासी विक्रम सिंह चौहान लम्बे अर्से से साफा बांधने का काम कर रहे है। उन्हें इस कला के लिए काफी बार सम्मानित भी किया जा चुका है। चौहान देश-विदेश में जाकर बीकानेरी साफा व पगड़ी बांधने में नाम कमा चुके हैं। वे लगातार कुछ न कुछ नया करते रहते हैं। इसी दिशा उन्होंने चलती बाइक पर 15 सेकंड में दोनों हाथ छोडक़र पगड़ी बांधने का रिकॉर्ड बनाया है। विक्रम बताते हैं कि हाथ छोडक़र पगड़ी बांधना आसान नहीं था, बाइक की स्पीड पर नियंत्रण करने के साथ ही सिर पर पगड़ी बांधने के लिए भी काफी अभ्यास किया। वे ओमान, फुगेट व थाईलैंड में जाकर भी साफे बांध चुके हैं।


Share This News