



Thar post, बीकानेर। महान पार्श्वगायिका लता मंगेशकर के निधन पर भावभीनी स्वरांजलि स्वर्ण सुर संगम की ओर से दी गई। कार्यक्रम में स्वर्ण सुर संगम के प्रेरणास्रोत संगीतज्ञ श्री ज्ञानेश्वर सोनी, संगीतकार एवं गायक श्री गौरी शंकर सोनी, अध्यक्ष श्री चांद रतन स्वर्णकार, सचिव श्री मोहन लाल सोनी, सचिव श्री प्रेम रतन स्वर्णकार, जाने मानी महानकवि श्री राजेंद्र स्वर्णकार एवं अन्य कलाकारों ने अपनी-अपनी प्रस्तुतियां दी। ढोलक पर् संगत सचिव श्री मोहन लाल सोनी एवं सदस्य श्री गौरी शंकर कसारा ने दी। स्वरांजलि कार्यक्रम का संचालन श्री चान्द रतन स्वर्णकार ने किया।


