Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। भारतीय राजनीति के सबसे प्रभावशाली व्यक्तित्व महान अर्थशास्त्री पूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह जी के निधन पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा 30 दिसंबर 2024 को दोपहर तीन बजे कांग्रेस कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा रखी गई है।
संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने बताया कि बीकानेर जिला कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री श्रीलाल जी व्यास के आज आकस्मिक निधन के चलते श्रद्धांजलि सभा रविवार की बजाय सोमवार को रखी गई है। शहर जिला कांग्रेस कार्यालय कोठारी हॉस्पिटल रोड पर श्रद्धांजलि सभा रखी गई है। जिसने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी और श्रीलाल व्यास दोनों को श्रद्धासुमन अर्पित कर उनकी आत्मिक शांति की प्रार्थना होगी
जिला अध्यक्ष श्री यशपाल गहलोत की अध्यक्षता में होने वाली श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम में वरिष्ठ नेतागण, जिला कांग्रेस पदाधिकारी, पीसीसी सदस्य, प्रदेश पदाधिकारी, पार्षद,पार्षद प्रत्याशी, ब्लॉक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, युथ कांग्रेस, सेवादल, एनएसयूआई, इंटक और बीकानेर शहर के अंतर्गत आने वाले सभी विभाग प्रकोष्ठ और कांग्रेस विचारधारा के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता भागीदारी करेंगे।
श्रद्धांजलि सभा
दिनाक -30 दिसंबर 2024
समय – दोपहर 3 बजे
स्थान – शहर जिला कांग्रेस कार्यालय कोठारी हॉस्पिटल रोड बीकानेर