Tp न्यूज। बीकानेर को हरा भरा और प्रदूषण रहित करने के उद्देश्य से कल शिवबाड़ी महादेव मंदिर के अधिष्ठाता स्वामी संवित सोम गिरी जी के सानिध्य में वन महोत्सव मनाया जाएगा। वंदे मातरम मंच के राष्ट्रीय संयोजक विजय कोचर ने बताया वंदे मातरम मंच और हिंदू आर्मी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के संबंध में वंदे मातरम मंच टीम के विजय कोचर मालचंद जोशी और हिंदू आर्मी के अध्यक्ष सुनील राज भामा ने संयुक्त चर्चा करके कार्यक्रम तय किया।