Tp न्यूज। आज बीकानेर जिला उद्योग संघ का दिवंगत आत्माओं की स्मृति में पौधरोपण का अभियान शुरू हुआ। जिला कलक्टर नमित मेहता रहे साक्षी।
बीकानेर जिला उद्योग संघ ने उद्योग जगत से जुड़े उद्यमियों के असामयिक मृत्यु पर दिवंगत आत्माओं को सच्ची श्रद्धांजली देते हुए बीकानेर में 101 वृक्ष लगाने के संकल्प का आगाज किया। जिला कलक्टर नमित मेहता, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र मंजू नैन गोदारा एवं सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी विकास हर्ष के हाथों करवाया। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के पूर्व अध्यक्ष सोमदत्तजी श्रीमाली, बीकानेर पापड़ भुजिया मेन्युफेक्चरिंग एसोशियेशन के अध्यक्ष घेवरचंद मुसरफ, प्रमुख व्यवसायी सोहनलाल गट्टानी व कमल सिपाणी के असामयिक निधन से पूरे बीकानेर के उद्योग जगत को भारी हानि हुई है | और बीकानेर जिला उद्योग संघ ऐसे महान व्यक्तित्वों की स्मृति में इन चारों विभूतियों की नाम पट्टिका के साथ 6 फुट के 101 वृक्ष लगाएगा ताकि इनकी स्मृति सदेव सबके दिलों में बनी रहे। जिला कलक्टर नमित मेहता ने बीकानेर जिला उद्योग संघ के इस पुनीत कार्य की सराहना करते हुए उपस्थित सभी व्यक्तियों को इन पेड़ों के भरण पोषण का संकल्प दिलवाया और बीकानेर जिला उद्योग संघ द्वारा किये जा रहे इस पुनीत कार्य को अन्यों के लिए भी प्रेरणादायक बताया | जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा ने बताया कि बीकानेर जिला उद्योग संघ द्वारा अपने साथी उद्यमियों के असामयिक निधन पर वृक्षारोपण जैसे महान कार्य इन दिवंगत आत्माओं के लिए एक सच्ची श्रद्धांजली सिद्ध होगी। इस अवसर पर बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल अध्यक्ष जुगल राठी, सचिव वीरेंद्र किराडू, विनोद जोशी, अनंतवीर जैन, विनोद गोयल, कन्हैयालाल लखाणी, मूलचंद डागा, पार्षद पुनीत शर्मा, रोहित कच्छावा, अशोक गहलोत, किशन मूंधड़ा, सुभाष जोशी, सुरेंद्र भादाणी, पूनम प्रजापत, विपिन मुसरफ, रितेश करनानी, डॉ. दिनेश शर्मा, विजय कटारिया, प्रेम सिंह, शिवशंकर जाजडा, राजेन्द्र शर्मा, मोनू गहलोत, गौरव मूंधड़ा आदि उपस्थित हुए |