ताजा खबरे
ड्रोन ऐसे करता है काम!  लाइट इसलिए बन्द की जाती हैभारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकियों की कमर तोड़ने का काम किया है– अरुण चतुर्वेदीचश्मा वितरण कैम्प में वितरित किए 539 चश्मेवरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. शर्मा को अफ्रीका में मिला सेवा सम्मानभारत की बेटी सोफिया कुरैशी के खिलाफ अपशब्द कहने को लेकर प्रदर्शनबीकानेर रेलवे सहित अन्य स्टेशनों और कार्यालयों को तिरंगी रोशनी से सजायाबिजली बंद रहेगी, इन इलाकों में 3 घंटे तक11वीं कक्षा से लेकर पीएचडी करने तक मिलेगी प्रोत्साहन राशिबीकानेर में दबा मिला करोड़ों का सोना! कौन है ‘धणी धोरी’बीकानेर पक्षिम विधानसभा के दो मंडलों की कार्यकारिणी जिला कांग्रेस ने घोषित की
IMG 20200906 WA0116 मातृ शक्ति ने पौधरोपण किया Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज। आज वंदे मातरम मंच के द्वारा आज वन महोत्सव में मातृशक्ति द्वारा उदयरामसर रोड पर गणेश धोरे के पावन स्थल पर पौधारोपण भक्ति भजन कार्यक्रम और पौधों को मोली बांधकर उनको बचाने का संकल्प लिया गया। वंदे मातरम महिला मंच की शालू सेन ने बताया सुबह 7:00 बजे मंच के महिला कार्यकर्ता हाथों में पावड़ा कुदाली लिए हुए धोरे पर पहुंचकर पौधे लगाए पानी दिया और उनको बचाने का संकल्प भी लिया। वंदे मातरम टीम ने अलग-अलग स्थानों पर 10 जगह पौधे लगाए हैं वंदे मातरम मंच के संयोजक विजय कोचर मालचंद जोशी संजय ओझा के नेतृत्व में गेम नाथ रोड स्थित धोरे पर पूर्व में में लगे हुए पौधो को पानी दिया साल संभाल किया। और पौधे भी लगाए।

मंच की महिला सह संयोजक शालूसेन ने बताया कि आज पौधारोपण कार्यक्रम में श्रीमती ज्योति गौड, इंदु पांडे उर्मिला शर्मा, वंशिका गौड़ सोनिया शर्मा संध्या तिवारी शारदा वर्षा नायक आदि महिलाओं ने हिस्सा लिया। गणेश भगवान के दर्शन के पश्चात वंदे मातरम मंच के द्वारा लगाए गए वहां पूर्व पौधे जो पेड़ बन गए हैं उनको श्रीमती इंदु पांडे के नेतृत्व में मौली बांधकर आजीवन पेड़ों को बचाने का भी संकल्प लिया।


Share This News