ताजा खबरे
IMG 20200830 WA0087 बीकानेर में आज यहाँ मनाया वन महोत्सव Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज। बीकानेर में आज वंदे मातरम मंच के बैनर तले शिवबाड़ी स्थित लालेश्वर महादेव मंदिर में 21 पौधे फलदार औषधीय पौधे तथा फूलों के पौधे वंदे मातरम मंच टीम और हिंदू आर्मी की टीम द्वारा संयुक्त रूप से लगाए गए। लालेश्वर महादेव मंदिर शिवबाड़ी के बाल उद्यान में अमरुद कनेर गुलाब मोगरा के अलावा कई तरह के औषधि पौधे जिसमें शतावरी तुलसी आदि के पौधे लगाए गए।लालेश्वर महादेव मंदिर के अधिष्ठाता संवित स्वामी सोमगिरी जी ने वृक्षारोपण के कार्य को प्रकृति संरक्षण में महान कार्य बताया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि पौधे जब वृक्ष बन जाते हैं तब वह हमारे जीवन का संरक्षण करते हैं अनेकों जीवो को जीवन देते हैं खाना देते हैं जीवन दान देते हैं। परिवार के सभी सदस्यों को अपने जीवन में वृक्षारोपण का पुनीत कार्य अवश्य करना चाहिए।स्वामी विमर्श आनंद जी ने भी अपने हाथों से पौधे लगाए और कहा कि हर व्यक्ति को प्रकृति से प्रेम करना चाहिए।मंच के राष्ट्रीय संयोजक विजय कोचर संरक्षक मालचंद जोशी जिला संयोजक मुकेश जोशी कन्हैया लाल पंवार पर्यावरणविद निर्मल बरडिया समाजसेवी लक्षमन मोदी हिंदू आर्मी के जिलाध्यक्ष सुनील राज भामा महामंत्री श्याम जी सोनी वंदे मातरम मंच के पर्यावरण प्रेमी मास्टर भंवरलाल लिंबा वंदे मातरम मंच के सह संयोजक और डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय विचार मंच के जिला अध्यक्ष राम लाल हलवाई प्रमोद सिंह दिनेश प्रजापत आदि ने वृक्षारोपण का कार्य खड्डे खोद कर पेड़ लगाए। और जीवामृत का पानी पौधों में देकर प्रकृति प्रेम का संदेश दिया।


Share This News