Tp न्यूज। जोधपुर की ग्राम पंचायत बम्बोर दर्जियांन के अंतर्गत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पुरखपुरा स्कूल के प्रांगण व खेल मैदान में वीर तेजा नवयुवक मंडल पुरखपुरा द्वारा स्कूल के मैदान में व खेल मैदान में 161 नीम के पौधे लगाए। पेड़ -पौधें से हमें जो कुछ भी मिल रहा है वह प्रकति की बदौलत मिल रहा है जिसमें पेड़ पौधों की अहम भूमिका होती है जिस गांव में जितने ज्यादा पेड़ – पौधे होंगे वहां का वातावरण उतना ही लाभदायक होगा। गड्ढे खोदकर लगाए गए 161 पौधे । स्कूल के प्रागंल में घास व खरपतवार अधिक होने से बच्चो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो ट्रैकर व तवी द्वारा मैदान के घास को कटवाई गई। पौधों की सुरक्षा के लिए चार दीवारी न होने के कारण पेड़ पोधे की देखभाल के लिए तार बंदी की व्यवस्था की गई। इस के दौरान ग्रामीण जन और वीर तेजा नवयुवक मंडल के सक्रिय कार्यकर्ता अनोप भाम्बु , चेनाराम मुण्ड ,दीपाराम भाम्बु, देवीलाल मुण्ड, जेठा राम मुण्ड ,प्रेम भाम्बु, भंवरा राम भाम्बु, जगदीश भाम्बु ,भोमा मुण्ड ,विष्णु भाम्बु ,महेन्द सहित अनेक कार्यकर्ता व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।