Tp न्यूज़। संभाग स्तरीय सुविधा परिषद से संबंधित जिला उद्योग केन्द्र में गठित कार्यालय का राजस्थान सूक्ष्म एवं लघु उद्यम सुविधा परिषद्-सचिवालय द्वारा बीकानेर संभाग के प्रषिक्षण कार्यक्रम का आयोजन आज जिला उद्योग संघ के सभागार में आयोजित किया गया। जिसमें श्री एस.एस. शाह (संयुक्त निदेषक, उद्योग), महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, बीकानेर, श्रीगंगानगर, चुरू व बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डी.पी. पच्चिसिया, शीर्ष बैंक प्रतिनिधि, श्री जुगराज दफ्तरी, श्री दिलिप रंगा, श्री ओमप्रकाष करनाणी, श्री किषन मुंधडा एवं श्री महावीर दफ्तरी उपस्थित हुए।
राजस्थान के सूक्ष्म और लघु उद्यमों को उनके द्वारा उत्पादित किए गए सामान की सप्लाई व उपलब्ध करवायी गयी सेवा के विलम्बित भुगतान के प्रकरणों को एमएसईएफसी एक्ट-2006 के तहत शीघ्र निस्तारित कराने के उद्देष्य से सुविधा परिषदों का गठन किया गया है। इससे उद्योगों के विलम्बित भुगतानों का शीघ्र समाधान हो पाएगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संयुक्त निदेषक, उद्योग श्री एस.एस. शाह व श्रीमती मंजू नैण गोदारा, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र ने सुविधा परिषद् के गठन की जानकारी दी। मुख्यालय से आये उद्योग प्रसार अधिकारी श्री रमाकान्त शर्मा ने पीपीटी के माध्यम से सुविधा परिषद् की कार्यप्रणाली एवं उद्देष्य के बारे में प्रस्तुतीकरण दिया तथा सुविधा परिषद्, बीकानेर के सहप्रभारी पूजा शर्मा उद्योग प्रसार अधिकारी एवं डीलिंग सहायक व अधिकारियों व कर्मचारियों को सुविधा परिषद् के कार्य का प्रषिक्षण दिया। उन्होने बताया कि संभाग स्तर पर 25 लाख रूपये, राज्य स्तरीय समिति द्वारा 25 से 75 लाख रूपये एवं राज्य परिषद् द्वारा 75 लाख रूपये से अधिक के लम्बित प्रकरणों की सुनवाई की जाएगी। संभाग स्तरीय सुविधा परिषद् में लम्बित भुगतानों के प्रकरणों को त्वरित गति से निपटाए जाएगें।