ताजा खबरे
‘एक देश एक धड़कन’ अभियान के अंतर्गत ‘काव्य संध्या’ का आयोजन ** कैरियर प्रदर्शनी आयोजितलव जिहाद में फंसकर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा गिरफ्तारमुख्यमंत्री को चाय की चाह ने रोका, चाय की चुस्की के साथ की चर्चा, करणी माता मंदिर में किए दर्शनमुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के काफिले के सामने कांग्रेस का प्रदर्शन, तख्तियां लहराईमुख्यमंत्री शर्मा का बीकानेर नाल एयरपोर्ट पर जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने किया स्वागतविश्व की सबसे छोटी गाय भारत मे, दुर्लभ नस्ल की गाय खतरे में!राजमाता बाघेलीजी सुदर्शना कुमारीजी ऑफ बीकानेर ट्रस्ट ने जनहितार्थ 31.34 लाख रु. का सहयोग किया1580 करोड़ की GST चोरी, 9 ठिकानों पर रेड, दो गिरफ्तारभाजपा नयाशहर मण्डल की कार्यकारिणी की घोषणादेश व दुनिया की प्रमुख खबरें, Headlines News
IMG 20201004 005550 6 बड़ी खबर : 17 जनवरी से बीकानेर दादर चलेगी रोजाना Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। बीकानेर जिला उद्योग संघ और यात्री सेवा समिति की मांग हुई पूरी। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि बीकानेर जिला उद्योग संघ एवं यात्री सेवा समिति पिछले लंबे समय से बीकानेर दादर रेलगाड़ी को बीकानेर से प्रतिदिन चलाने की मांग करता आ रहा है । अब गाडी संख्या 04707/04708, बीकानेर-दादर-बीकानेर प्रतिदिन स्पेशल गाड़ी के रूप में चलेगी ।
गाडी संख्या 04707 बीकानेर-दादर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 17.01.21 से अग्रिम आदेशों तक बीकानेर से प्रतिदिन 07.50 बजे रवाना होकर अगले दिन 07.10 बजे दादर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04708, दादर-बीकानेर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 18.01.21 से अग्रिम आदेशों तक दादर से प्रतिदिन 12.35 बजे रवाना होकर अगले दिन 11.30 बजे बीकानेर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में नोखा, नागौर, मारवाड मुंडवा, मेडता रोड, गोटन, राई का बाग, जोधपुर, लूनी, पाली मारवाड, मारवाड जं., सोमेसर, रानी, फालना, जवाई बांध, पिण्डवाडा, आबूरोड, पालनपुर, महेसाना, कलोल, अहमदाबाद, नदियाड, आणंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, नवसारी, वलसाड, वापी, पालघर एवं बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, जेड आर यू सी सी सदस्य नरेश मित्तल, यात्री सेवा समिति के अध्यक्ष रामकिशोर रावत, डॉ एस एन हर्ष, अनंतवीर जैन व भगवती प्रसाद पारीक ने रेल मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल, रेलवे बोर्ड, महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे एवं मंडल रेल प्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल का आभार प्रकट किया ।


Share This News