ताजा खबरे
देवी रूपा बिटिया’ प्रतियोगिता 4 अप्रेल कोबीकानेर परकोटा : बारह गुवाड़ चौक में गवर का मेला 8 व 9 अप्रेल कोइज़राइल के लेखक से भेंट और संवाद का कार्यक्रम संपन्नबीकानेर के हृदय रोग विशेषज्ञ का निधन, चिकित्सा जगत में शोककर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत की वृद्धि, 12 लाख से अधिक को मिलेगा लाभजिला कलेक्टर ने 853 कार्मिकों की बीमा परिपक्वता राशि बैंक खातों में की हस्तांतरितबीकानेर : मेडिकल कॉलेज का 66वां स्थापना दिवस मनायाबीकानेर : छतरगढ़ में अवैध नर्सिंग होम किया सीजबी.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु आवेदन अंतिम तिथि 7 अप्रैलबीकानेर: कंपनी में लाखों रुपये का हुआ गबन, मामला दर्ज
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 10 सिकंदराबाद एक्सप्रेस चलेगी 8 से, मार्च से बंद है Bikaner Local News Portal देश, बीकानेर अपडेट, विशेष समाचार
Share This News

Tp न्यूज़। मार्च से बंद सिकंदराबाद एक्सप्रेस 8 दिसम्बर से शुरू होगी। गत मार्च 2020 से बंद सिकंदराबाद एक्सप्रेस लाॅक डाउन के दौरान भी नहीं चल सकी। रेलवे की ओर से श्रमिक स्पेशल रेलगाड़ियां चलाई गई लेकिन तब भी सिकंदराबाद के लिए स्पेशल ट्रेन का ऐलान नहीं किया गया, यहां तक दुर्गा पूजा, छठ पूजा, कार्तिक स्नान और दशहरा-दीपावली के लिए 200 से ज्यादा चली रेलगाड़ियों में सिकंदराबाद एक्सप्रेस शामिल नहीं थी। अब रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए सिकन्दराबाद -हिसार-स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। गाडी संख्या 02789, सिकन्दराबाद-हिसार सुपरफास्ट द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 8 दिसम्बर 2020 से आगामी आदेशों तक पुनः शुरू की जा रही है। यह गाड़ी प्रत्येक मंगलवार व बुधवार को सिकन्दराबाद से रात 23.35 बजे रवाना होकर तीसरे दिन शाम 18.35 बजे हिसार पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 02790, हिसार- सिकन्दराबाद द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा 11 दिसम्बर 2020 से चलाई जाएगी। यह गाड़ी प्रत्येक शुक्रवार व रविवार को हिसार से दिन में 12.50 बजे रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 08.45 बजे सिकन्दराबाद पहुंचेगी। बीकानेर से गाड़ी संख्या 02790 प्रत्येक शुक्रवार व रविवार को शाम 18.25 बजे सिकंदराबाद के लिए रवाना होगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02789 सिकंदराबाद से रवाना होने के बाद प्रत्येक गुरुवार व शुक्रवार को दोपहर 13.00 बजे बीकानेर पहुंचेगी। 


Share This News