ताजा खबरे
IMG 20240120 122157 1 यह ट्रैन 12 फरवरी को चार घण्टे देरी से चलेगी Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर12 फरवरी को बीकानेर -गुवाहाटी रेलसेवा रहेगी मार्गपरिवर्तित व बीकानेर-हावडा तथा बीकानेर-कोलकाता रेलसेवा रहेगी रीशडयूल उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार महाकुंभ मेला 2025 के दौरान रेल यातायात प्रभावित रहेगाः-

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाऐं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

  1. गाडी संख्या 15633, बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 12.02.25 को बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल, प्रयागराज, पं. दीनदयाल उपाध्याय के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल, लखनऊ, बाराबंकी, गोरखपुर होकर संचालित होगी।

आंशिक रद्द रेलसेवाऐं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

  1. गाडी संख्या 22308, बीकानेर-हावडा एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 12.02.25 को बीकानेर से अपने निर्धारित समय से 04 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।
  2. गाडी संख्या 12495, बीकानेर-कोलकाता साप्ताहिक रेलसेवा दिनांक 12.02.25 को बीकानेर से अपने निर्धारित समय से 04 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी ।

Share This News