ताजा खबरे
IMG 20220902 231159 इन देशों में नहीं डूबता सूरज ! इस देश में नहीं एक भी मच्छर Bikaner Local News Portal पर्यटन
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। विश्व में अनेक रंग भरे हुए है। दुनियाभर में ऐसी कई जगह हैं, जहां सूरज 70 दिनों से ज्‍यादा नहीं डूबता। इसका मतलब है कि यहां कभी रात नहीं होती। 12 घंटे बाद भी यहां दिन जैसी चहल-पहल और चकाचौंध बनी रहती है। देखा जाए, तो कहीं भी घूमने के लिए पर्यटकों के लिए समय का ध्‍यान रखना बेहद जरूरी है, लेकिन ये वो जगह हैं, जहां आकर पर्यटक अक्सर भ्रमित हो जाते हैं। तो आइए जानते हैं धरती पर इन 6 जगहों के बारे में, जहां सूर्य नहीं डूबता। नॉर्वे को लैंड ऑफ मिडनाइट सन कहा जाता है। यहां मई से जुलाई के अंत तक 76 दिनों तक सूर्य वास्तव में कभी अस्त नहीं होता। नॉर्वे के स्वालबार्ड में, सूरज 10 अप्रैल से 23 अगस्त तक लगातार चमकता है। आप इस समय के दौरान इस जगह की यात्रा की योजना बना सकते हैं। नुनावुत कनाडा के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्रों में आर्कटिक सर्कल से लगभग दो डिग्री ऊपर स्थित है। इस स्थान पर लगभग दो महीने लगातार 24 घंटे धूप दिखाई देती है। जबकि सर्दियों के दौरान, इस जगह पर लगातार 30 दिनों तक पूरा अंधेरा रहता है। आइसलैंड ग्रेट ब्रिटेन के बाद यूरोप का सबसे बड़ा द्वीप है, और यह ऐसा देश है जहां एक भी मच्छर नहीं हैं। गर्मियों के दौरान, आइसलैंड में रात होती है, जबकि जून के महीने में, सूरज वास्तव में कभी अस्त नहीं होता। मिडनाइट में सूर्य की महिमा को निहारने के लिए, आप आर्कटिक सर्कल में एक्यूरेरी शहर और ग्रिम्सी आइलैंड की यात्रा करने की योजना बना सकते हैं। फिनलैंड को लैंड ऑफ लेक एंड आइलैंड कहते हैं। फ़िनलैंड के ज्‍यादातर हिस्सों में गर्मियों के दौरान केवल 73 दिनों के लिए सूरज देखने को मिलता है। इस दौरान, सूर्य लगभग 73 दिनों तक चमकता है, जबकि, सर्दियों के वक्‍त, यहां सूर्य का प्रकाश नहीं दिखता। यह भी एक कारण है कि यहां के लोग गर्मियों में कम और सर्दियों में ज्यादा सोते हैं। यह फिनलैंड घूमने का सबसे अच्‍छा समय है। इस समय आपको न केवल नार्दन लाइट्स बल्कि स्कीइंग में शामिल होने का मौका भी मिलेगा। इस समय आप ग्लास इग्लू में रहने का भी अनुभव ले सकते हैं। स्वीडन में आधी रात के आसपास सूरज डूबता है और देश में लगभग 4 बजे उगता है। यहां लगातार 6 महीने तक धूप रहती है। इसका मतलब है कि इन 6 महीनों में यहां सूर्य अस्‍त नहीं होता। ऐसे में पर्यटक एडवेंचर एक्टिविटीज में शामिल होकर, गोल्फ़िंग, मछली पकड़ने, ट्रेकिंग ट्रेल्स और भी बहुत कुछ करके लंबे दिन बिता सकते हैं। ये सभी विश्व के प्रमुख टूरिस्ट्स टेस्टिनेशन्स है।


Share This News