Thar पोस्ट। पर्यटन के लिहाज से भारत एक समृद्ध देश है। अनेक देशों से पर्यटक यहां खींचे चले आते हैं। भारत में लाल किला, इंडिया गेट, ताजमहल, चारमीनार समेत राजस्थान की संस्कृति किले। ना जाने कितनी ही ऐसी जगहे हैं जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बिंदु है। लेकिन कई बार ऐसा उदाहरण देखने को मिलता है जहां लोग अंग्रेजों से किसी भी सर्विस या सामान के बदले उनसे ज्यादा पैसे चार्ज करते हैं। कई बार पर्यटक भी इसकी शिकायत करते है। अगर कोई पूछता है कि ऐसा क्यों कर रहे हैं तो लोग बोलते हैं कि अंग्रेजों ने हमें कई सालों तक लूटा है, अब हमारी बारी है। अभी सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक अंग्रेज ऑटो चलाता हुआ नजर आता है। पूछने पर इसके पीछे की कहानी भी बताता है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स देखता है कि कोई अंग्रेज ऑटो चलाता हुआ नजर आ रहा है। उससे वीडियो बनाने वाला बंदा पूछता है कि वह ऑटो क्यों चला रहा है? इसका जवाब देते हुए वह हिंदी में बोलता है कि पहले मुझे ऑटो वालों ने बहुत ठगा है। इसके बाद मैंने सोचा कि मैं खुद ऑटो ले लेता हूं फिर मुझे कोई बेवकूफ नहीं बना पाएगा।