Thar पोस्ट, न्यूज। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आजादी की अमृत परिक्रमा के तहत बाइकर अभिजीत सिंह कोहली और प्रसाद चौलकर देशभर में 11 हज़ार किलोमीटर की यात्रा पर हैं।पर्यटन मंत्रालय के सहयोग से इस यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। ये दोनों बाइकर्स 27 अप्रैल को सुबह बीकानेर पहुंचेगे। इनका पर्यटन विभाग एवं गाइड व पर्यटन कारोबारियों द्वारा म्यूजियम सर्किल पर स्वागत होगा। 31 मई 2022 को रायगढ़ महाराष्ट्र में इसका समापन होगा। 18 राज्यों व 5 केंद्रशासित राज्यों से होकर निकलेगी, 20 अप्रैल को इसका आगाज हुआ था।