Thar पोस्ट, नई दिल्ली। भारत के पडौसी दुश्मन देश पाकिस्तान के पर्यटक 75 साल में पहली बार पाकिस्तान एयरलाइंस इंटरनेशनल (पीआईए) की एक विशेष चार्टर्ड उड़ान से भारत आएंगे। यह खबर चर्चा में बनी हुई है। पाकिस्तान हिंदू परिषद के संरक्षक और सत्ताधारी इमरान खान की पार्टी के हिंदू सांसद डॉ. रमेश कुमार वंकवानी ने बताया कि वे 29 जनवरी को भारत आने वाले पाकिस्तानी मुसाफिरों के एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। पाकिस्तानी सैलानी तीर्थयात्री तीन दिनों के लिए भारत में दरगाह निजामुद्दीन औलिया दिल्ली, दरगाह ख्वाजा गरीब नवाज अजमेर शरीफ और मुगल शासन के महान स्मारक ताजमहल आगरा का दौरा करेंगे। धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए डॉ. रमेश कुमार ने बताया कि अगले महीने 20 फरवरी को दिल्ली से पेशावर के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट संचालित की जाएगी ताकि भारतीय यात्रियों को रमहंस जी महाराज की समाधि और टेरी मंदिर जाने का मौका मिलेगा। पर्यटन विकास खासकर धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में इसे सरहनीय प्रयास बताया जा रहा है।