ताजा खबरे
1633876522149 अच्छी खबर: पर्यटन के लिए मूव शुरू Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट, राजस्थान। पर्यटन जगत पर कोरोना की वजह से मंडरा रहे बादल अब आहिस्ता आहिस्ता छंटने लगे है। अब फिर से पर्यटन मूवमेंट शुरू होने लगा है, हालांकि इसकी गति धीमी है। घरेलू पर्यटन अब खुल गया है। गुजरात, महाराष्ट्र, बंगाल, दिल्ली आदि महानगरों से पर्यटन अब घूमने के प्रोग्राम बनाने लगे है। होटलों और पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों के पास बुकिंग आने लगी है। हालांकि विदेशी सैलानी नही के बराबर भारत आ रहे है। यदि कोरोना नही बढ़ता है तो अगले महीने से पर्यटन खुल जायेगा। केंद्र और राज्य सरकारें भी पर्यटन के क्षेत्र में घोषणाए कर चुकी है। हाल ही में विश्व पर्यटन दिवस पर राजस्थान में कार्यक्रम हुए थे। टूर एंड ट्रेवल्स प्रबंधकों के पास भी बुकिंग आने लगी है। बीकानेर के शेखों टूअर्स के प्रबंधक बिट्टू के अनुसार कोरोना के कारण बिगड़े हालात अब सुधर रहे है। डोमेस्टिक टूरिज्म फिर से शुरू हुआ है। विदेशी सैलानियों की बुकिंग आना शुरू हो गई है। इस सप्ताह विदेशी सैलानियों के दल बीकानेर आया था। जयपुर में पर्यटन व्यवसायी कैलाश तिवाड़ी की माने तो पर्यटन में मूव शुरू हुआ है। राजस्थान के जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, पुष्कर, बीकानेर, उदयपुर, मंडावा आदि में होटल, गेस्ट हाउस में होने वाली बुकिंग में सुधार हुआ है। बुकिंग लगातार आ रही है। हालांकि पर्यटन की गाड़ी के पटरी में आने में अभी कुछ समय लगेगा।


Share This News