Thar पोस्ट। प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर रौनक लौटने लगी है। पर्यटन जगत पर कोरोना की वजह से मंडरा रहे बादल अब छंटने लगे है। अब फिर से पर्यटन मूवमेंट शुरू होने लगा है, हालांकि वर्तमान में देशी पर्यटक ही आ रहे है। घरेलू पर्यटन अब खुल गया है। इसके चलते राजस्थान के जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, पुष्कर, जैसलमेर आदि जिलों में बहार है। इन जिलों में गुजरात, महाराष्ट्र, बंगाल, दिल्ली आदि महानगरों से पर्यटन अब घूमने के लिए आ रहे है। होटलों और पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों के पास बुकिंग आने लगी है। हालांकि विदेशी सैलानी नही के बराबर भारत आ रहे है। यदि कोरोना नही बढ़ता है तो अगले महीने से पर्यटको की बहार रहेगी। केंद्र और राज्य सरकारें भी पर्यटन के क्षेत्र में घोषणाए कर चुकी है। टूर एंड ट्रेवल्स प्रबंधकों के पास भी बुकिंग आने लगी है। बीकानेर के शेखों टूअर्स के प्रबंधक बिट्टू के अनुसार कोरोना के कारण बिगड़े हालात अब सुधर रहे है। डोमेस्टिक टूरिज्म फिर से शुरू हुआ है। देशी पर्यटक अच्छी संख्या में आ रहे है। विदेशी सैलानियों की बुकिंग आना शुरू हो गई है। राजस्थान के जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, पुष्कर, बीकानेर, उदयपुर, मंडावा आदि में होटल, गेस्ट हाउस में होने वाली बुकिंग में सुधार हुआ है। बुकिंग लगातार आ रही है। फिलहाल देशी पर्यटकों पर ही व्यवसाइयों को निर्भर रहना होगा।