ताजा खबरे
मुख्यमंत्री शर्मा का बीकानेर नाल एयरपोर्ट पर जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने किया स्वागतविश्व की सबसे छोटी गाय भारत मे, दुर्लभ नस्ल की गाय खतरे में!राजमाता बाघेलीजी सुदर्शना कुमारीजी ऑफ बीकानेर ट्रस्ट ने जनहितार्थ 31.34 लाख रु. का सहयोग किया1580 करोड़ की GST चोरी, 9 ठिकानों पर रेड, दो गिरफ्तारभाजपा नयाशहर मण्डल की कार्यकारिणी की घोषणादेश व दुनिया की प्रमुख खबरें, Headlines Newsबीकानेर : देर रात बज्जू तेजपुरा में लगी आगनौतपा इतनी तारिख से, राजस्थान के मौसम विभाग ने कही ये बातबीकानेर : लाभुजी कटला में 40 साल पुरानी वायरिंग बदलेगी, तत्काल हटाने के निर्देशभाजपा रानी बाजार मंडल की कार्यकारणी
IMG 20211118 204924 बीकानेर में देशी पर्यटकों की बहार Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट। प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर रौनक लौटने लगी है। पर्यटन जगत पर कोरोना की वजह से मंडरा रहे बादल अब छंटने लगे है। अब फिर से पर्यटन मूवमेंट शुरू होने लगा है, हालांकि वर्तमान में देशी पर्यटक ही आ रहे है। घरेलू पर्यटन अब खुल गया है। इसके चलते राजस्थान के जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, पुष्कर, जैसलमेर आदि जिलों में बहार है। इन जिलों में गुजरात, महाराष्ट्र, बंगाल, दिल्ली आदि महानगरों से पर्यटन अब घूमने के लिए आ रहे है। होटलों और पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों के पास बुकिंग आने लगी है। हालांकि विदेशी सैलानी नही के बराबर भारत आ रहे है। यदि कोरोना नही बढ़ता है तो अगले महीने से पर्यटको की बहार रहेगी। केंद्र और राज्य सरकारें भी पर्यटन के क्षेत्र में घोषणाए कर चुकी है। टूर एंड ट्रेवल्स प्रबंधकों के पास भी बुकिंग आने लगी है। बीकानेर के शेखों टूअर्स के प्रबंधक बिट्टू के अनुसार कोरोना के कारण बिगड़े हालात अब सुधर रहे है। डोमेस्टिक टूरिज्म फिर से शुरू हुआ है। देशी पर्यटक अच्छी संख्या में आ रहे है। विदेशी सैलानियों की बुकिंग आना शुरू हो गई है। राजस्थान के जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, पुष्कर, बीकानेर, उदयपुर, मंडावा आदि में होटल, गेस्ट हाउस में होने वाली बुकिंग में सुधार हुआ है। बुकिंग लगातार आ रही है। फिलहाल देशी पर्यटकों पर ही व्यवसाइयों को निर्भर रहना होगा।


Share This News