ताजा खबरे
IMG 20220107 212011 32 पी.बी.एम. ट्रॉमा सेंटर में 500 नग कपड़े भेंट। *हावडा-बाडमेर-हावडा एक्सप्रेस के फेरो में वृद्धि ** पूर्व मन्त्री भाटी का अन्दोलन ***50 प्रतिशत मेहमानों को मिले अनुमति Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर 18 जनवरी । खत्री मोदी समाज के सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा पीबीएम ट्रॉमा सेंटर हॉस्पिटल में विविध आवश्यक कार्यो हेतु 500नग कपड़े भेंट किये ।
अर्पण कार्यक्रम में पीबीएम अधीक्षक डॉ0 परमेंद्र सिरोही, ट्रॉमा सेंटर प्रभारी डॉ0 बी.एल.खजोटीया सीएमओ डॉ. एल.के.कपिल, आपातकालीन इकाई के नर्सिंग अधिकारी सुशील यादव ने सामाजिक सेवाओ को अनुकरणीय बताया । कार्यक्रम में भामाशाह प्रेरक श्योदान सिंह ,जगदीश अरोड़ा,अशोक मोदी, समाजसेवी निर्मला खत्री, प्रीतम मोदी,नारायण मोदी, डॉ0 गोपीनाथ मोदी और दिनेश मोदी ने रोगियों की सेवार्थ कपड़े भेंट किये ।
(डॉ. एल.के.कपिल)
सीएमओ 9511585675

img 20220118 wa01098013535627313970810 पी.बी.एम. ट्रॉमा सेंटर में 500 नग कपड़े भेंट। *हावडा-बाडमेर-हावडा एक्सप्रेस के फेरो में वृद्धि ** पूर्व मन्त्री भाटी का अन्दोलन ***50 प्रतिशत मेहमानों को मिले अनुमति Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

मैरिज गार्डन की क्षमता के 50 प्रतिशत मेहमानों की अनुमति देने की मांग
Thar पोस्ट, बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष एवं राजस्थान टेंट व्यवसाय समिति जयपुर के संरक्षक द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन भिजवाकर मैरिज गार्डन की क्षमता के 50 प्रतिशत मेहमानों की अनुमति देने की मांग की । पचीसिया ने बताया कि सरकार ने होटल एवं रेस्टोरेंट में उनकी क्षमता की तुलना में 50 प्रतिशत मेहमानों की अनुमति दे रखी है उसी आधार पर मैरिज गार्डन एवं इससे जुड़े रोजगारों के हितों को ध्यान में रखते हुए मैरिज गार्डन में भी उनकी क्षमता के 50 प्रतिशत मेहमानों की अनुमति की जानी चाहिए । यदि समय रहते राज्य सरकार ने उचित निर्णय नहीं लिया तो टेंट, लाइट, फूल, लवाजमा, केटरिंग, हलवाई, बैंड, फोटोग्राफर सहित अनेक वर्ग के लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ेगा ।

गाय को राष्ट्र माता का दर्जा मिले – श्रीधर जी महाराज

भाटी का अनिश्चितकालीन धरना जारी
Thar पोस्ट बीकानेर । गोचर ओरण व चारागाह की जमीन पर कब्जों को नियमित करने के राज्य सरकार के फैसले के बाद से बीकानेर में पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी सरह नथानिया गोचर भूमि में धरने पर बैठे हैं। धरना स्थल पर साधू सन्तों का आना जारी है वहीं धरना स्थल पर संघर्ष के नारों के साथ प्रवचन , भजन, कीर्तन व वैदिक मंत्रोच्चार गूंज रहा है। शहरी व ग्रामीण क्षेत्र से लोगों का आकर अपना समर्थन देने का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा।
भाटी के प्रवक्ता सुनील बांठिया ने बताया मंगलवार को धरनास्थल पर श्री करपात्री धर्मसंघ महाविद्यालय सागर बीकानेर के अधिष्ठाता श्री धर जी महाराज , अनूपगढ़ से संत श्री मोती दास जी महाराज , कोलायत मठ से रामचंद्र जी महाराज, कानासर रोड रीको क्षेत्र हनुमान गौशाला राम कुटिया के संत अजरानंद जी भारती व बाल संत छैल बिहारी जी महाराज ने धरना स्थल पर पहुंचकर पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी को अपना आशीर्वाद दिया वह इस पुनीत कार्य के लिए उनका आभार जताया। धरना स्थल पर भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष रामकिशन आचार्य , भाटी के पौत्र अंशुमान सिंह भाटी व देवकिशन चांडक ने संतों का स्वागत किया। इस अवसर पर श्रीधर जी महाराज ने कहा गाय के बिना गति नहीं है । गौ संरक्षण जरूरी है । गाय के लिए तो भगवान को भी अवतार लेना पड़ा था गाय अमृतमयी है इसलिए गाय को राष्ट्र माता का दर्जा दिया जाना चाहिए। महाराज ने कहा हो उल्टा रहा है राज्य सरकार गाय की जमीन पर कब्जेधारियों को पट्टे देने का निर्णय कर स्वार्थ की नीति अपना रही है । अपने वोटों के लिए कर रही है लेकिन गोचर की जमीन पर बुरी दृष्टी रखने वाला इस संसार मे कष्ट पाता है । महाराज ने कहा जब जब हमने गौ माता का परित्याग किया है हमने कष्ट ही पाया है। यदि गाय बचेगी हम बचेंगे । गोचर की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है । सरकार ने गोचर की जमीन पर अतिक्रमणकारियों को पट्टे देने का निर्णय लेकर संत समाज की चिंताओं को बढ़ा दिया है । महाराज ने कहा इस निर्णय से सरकार ने सन्त समाज का विश्वास खो दिया है । उन्होंने कहा संत समाज की पीड़ा को देवी सिंह भाटी ने समझा हैं । आज वे इस ठंड के मौसम में धरना दे रहे है । संत ने आशीर्वाद दिया देवी सिंह भाटी ने गायों की जमीन के लिए जो बीड़ा उठाया है उसमें वह सफल हो। भाटी जी का साथ देने के लिए हम साधु संत हमेशा ही उनके साथ खड़े हैं।
बांठिया ने बताया मंगलवार को भाटी को समर्थन देने बीकानेर के भांग प्रेमी भी पहुंच गए रॉयल आजाद मंडल के मदन जैरी व बीकाणा भांग समिति के केदार पारीक के नेतृत्व में सैकड़ों भांग प्रेमी धरना स्थल पर आकर भाटी के धरने का समर्थन किया। भांग प्रेमियों ने दिनभर धरना स्थल पर बैठकर भजन कीर्तन कर वातावरण को भक्तिमय कर दिया। बांठिया ने बताया आज ग्रामीण क्षेत्र से जनप्रतिनिधियों ने आकर धरने को अपना समर्थन दिया आज आने वालों में अंबासर सरपंच मूलाराम वहीं पूर्व सरपंच रामेश्वर जी पामेचा चांद सिंह किलचू, रामदयाल जाट अक्कासर पूर्व जिला परिषद सदस्य खींव सिंह भाटी, पूर्व सरपंच बृजमोहन सिंह , जाट महासभा के भोमराज गाट, भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ख्याली राम बिश्नोई, मंगेज सिंह हाडला, भंवर नायक कावनी , कोलायत से दुर्गा प्रसाद गहलोत, शंकर पंचारिया सहित सैकड़ों लोगों ने आकर भाटी के धरने में अपनी आस्था जताई।

img 20220118 wa00977853270584243822908 पी.बी.एम. ट्रॉमा सेंटर में 500 नग कपड़े भेंट। *हावडा-बाडमेर-हावडा एक्सप्रेस के फेरो में वृद्धि ** पूर्व मन्त्री भाटी का अन्दोलन ***50 प्रतिशत मेहमानों को मिले अनुमति Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

हावडा-बाडमेर-हावडा एक्सप्रेस के फेरो में वृद्धि
साप्ताहिक के स्थान पर अब चलेगी द्वि-साप्ताहिकरेल द्वारा गाडी संख्या 12323/12324 हावडा-बाडमेर-हावडा एक्सप्रेस के फेरो में वृद्धि कर साप्ताहिक से द्वि-साप्ताहिक किया रहा जा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 12323, हावडा-बाडमेर एक्सप्रेस दिनांक 25.01.2022 से साप्ताहिक से द्वि-साप्ताहिक संचालित होगी, यह रेल सेवा हावडा से प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को संचालित की जायेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 12324, बाडमेर-हावडा एक्सप्रेस दिनांक 29.01.2022 से साप्ताहिक से द्वि-साप्ताहिक संचालित होगी, यह रेल सेवा बाडमेर से प्रत्येक शनिवार एवं बुधवार को संचालित की जायेगी।


Share This News