Thar पोस्ट, बीकानेर। आज कोविड को लेकर सीएमएचओ टीम द्वारा जेएनवी कॉलोनी क्षेत्र में की गई रैंडम सैंपलिंग। कॉलोनी में लगातार अनेक पॉजीटिव मिल रहे हैं।
Thar। बदलते परिवेश में अब लोग धैर्य खो रहे हैं। बीकानेर शहर में चोखुटी ओवरब्रिज के ऊपर से एक महिला ने आज छलांग लगा दी। उसे गम्भीर हालात में राहगीर जिला अस्पताल (सेटेलाइट) में लेकर गए। प्राथमिक सूचना अनुसार मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ओवरब्रिज से छलांग लगाने वाली महिला की पहचान नयाशहर थाना क्षेत्र के सैटेलाइट हाॅस्पिटल के पास चुना भट्टा क्षेत्र से हुई है।
Thar पोस्ट, 23-दिसम्बर -नोएडा महिला मंडल द्वारा एक दिवसीय शिविर रूपांतरण through Jainism शिल्पशाला विषय- कषाय का आयोजन।
नाइन थेरेपी स्वास्थ्य के लिए बेहद उपयोगी :-समणी स्वर्ण प्रज्ञा
अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल द्वारा निर्देशित नोएडा महिला मंडल द्वारा आयोजित अध्यात्म साधना केंद्र ,महरौली में आचार्यश्री महाश्रमणजी की शिष्या समणी डॉ मंजू प्रज्ञा जी एवं स्वर्ण प्रज्ञा जी के सानिध्य में एक दिवसीय शिविर रूपांतरण through Jainism शिल्पशाला विषय- कषाय का बहुत ही प्रभावक आयोजन रहा। ललित मरोटी के अनुसार कार्यक्रम का शुभारंभ समणीश्री जी द्वारा मंगल मंत्रोच्चारण से हुआ। समणी डॉ. मंजू प्रज्ञाजी ने कषाय को समझाते हुए छोटे छोटे उदाहरण के माध्यम से जीवन को रूपांतरित करने की कला बताई। समणी स्वर्णप्रज्ञाजी ने नाइन थेरेपी के बारे में विस्तृत जानकारी दी। क्रोध शांत करने के उपायों में मंत्र,यौगिक क्रियाएं करवाते हुए रंग चिकित्सा के बारे में बताया। नोएडा महिला मंडल की बहनों ने मधुर मंगलाचरण किया। तत्वज्ञान/तेरापंथ दर्शन की राष्ट्रीय संयोजिका, दिल्ली एवं यूपी प्रभारी श्रीमती मंजू भूतोड़िया,जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, दिल्ली के पूर्वाध्यक्ष श्रीमान गोविंद जी बाफणा मानसरोवर गार्डन के पूर्वाध्यक्ष श्री सुखराज डूंगरवाल ने शुभकामनाएं दी। तेरापंथ महिला मंडल, नोएडा अध्यक्ष श्रीमती कविता लोढ़ा ने समणीद्वय के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए सभी का स्वागत किया और शिविर का उद्देश्य बताते हुए रूपांतरण Through Jainism कार्यशाला विषय-कषाय के बारे में जानकारी दी।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में श्रीमान के.सी. जैन ने बताया कि किस तरह नमस्कार महामंत्र को रंगों के साथ ध्यान करके हम आभामंडल को प्रभावी बनाकर कषायों से दूर रह सकते हैं। साधना केंद्र की सीईओ मीनू शर्मा ने साधना केंद्र की विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। नोएडा महिला मंडल द्वारा कषाय के लक्षण पर वीडियो द्वारा प्रभावी प्रस्तुति दी गई। प्रेक्षा प्रशिक्षक अजय शर्मा द्वारा तंत्रिका तंत्र के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।नेचुरोपैथी के डॉक्टर सैमसंग ने स्वस्थ जीवन शैली के सूत्र बताते हुए शुद्ध खानपान के बारे में बताया। विख्यात फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टर श्रीवास्तव ने घुटने,कमर व गर्दन की जरूरी योगिक क्रियाओं के बारे में जानकारी दी और कई बहनों ने फिजियोथैरेपी करवाकर स्वास्थ्य लाभ लिया।महिला मंडल के पदाधिकारियों द्वारा प्रेक्षा प्रशिक्षकों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का कुशल संयोजन मंत्री दीपिका चोरड़िया ने किया ।
इस सफल आयोजन के लिए नोएडा महिला मंडल टीम एवं कार्यक्रम संयोजिका पूर्वाध्यक्ष श्रीमती भारती दुगड़ को बहुत-बहुत साधुवाद प्रेषित किया ।
अंत में आभार ज्ञापन सहमंत्री श्रीमती प्रेम सेखानी ने किया।
कार्यशाला के दौरान जमीकंद व प्लास्टिक निषेध का पूरा पालन किया गया।समणी स्वर्ण प्रज्ञा जी ने नोएडा महिला मंडल की बहनों की एकजुटता की सराहना करते हुए इसी तरह आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
बीकानेर बार शतरंज
इक्कीसवीं श्री गोपाल आचार्य स्मृति अधिवक्ता शतरंज प्रतियोगिता- 2021
Thar पोस्ट बीकानेर। बीकानेर बार एशोसिएशन के तत्वाधान में बीकानेर के स्थानीय बार रूम में स्व. श्री गोपाल आचार्य स्मृति अधिवक्ता शतरंज प्रतियोगिता प्रारम्भ हुई। जिसमें प्रथम बोर्ड पर ही बडा उलटफेर रहा और सुनील कुमार (1) ने प्रथम वरीयता प्राप्त बजरंग लाल (0) को हराते हुए प्रतियोगिता में सनसनी फैला दी।
प्रतियोगिता के प्रथम चक्र में श्रीनारायण छींपा (1) ने कुन्तेश खटोल (0) को, प्रेमरतन छींपा (1) ने संतनाथ योगी को, दाऊलाल हर्ष (1) ने मदनलाल बारूपाल (0) को तथा एक रोचक मुकाबले में महेश बाना (1) ने प्रहलाद जाखड (0) को, विजयपाल सिंह (1) ने विनोद शर्मा (0) को, बलविन्द्र कुमार बिश्नोई (1) ने सियानन्दन शाह (0) को, अरूण कुमार पुरोहित (1) ने रजाक भाटी (0) को, बृजरतन व्यास (1) ने मनोहर लाल ज्याणी (0) को, राकेश गौड (1) ने मनोज सुरोलिया (0) को, अनिल पंवार (1) ने राजेन्द्र सिंह शिमला (0) को श्रृवण जनागल (1) ने सुभाष ओझा (0) को हरा कर अपना अपना खाता खोला। वंही प्रतियोगीता के सबसे वरीष्ठ खिलाडी धनेसिंह (1) ने आकर्षक बाजी में अमजद खान शेरवानी (0) को हरा कर अपना अंक हासिल किया।
अन्य मुकाबलों में हरीश व्यास, नवरतन तवंर, जितेन्द्र बंसल, राजीव लोचन सुथार और सुधीर श्रीमाली ने भी प्रतियोगिता में अपना अपना खाता खोला। इससे पूर्व विशेष जिला न्यायाधीश (कॉमर्शियल कोर्ट) श्री देवेन्द्र दीक्षित एंव स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष श्री महेश शर्मा ने स्व. श्रीगोपाल आचार्य एडवोकेट को पुष्पांजली अर्पित की तथा बीकानेर बार के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री धनेसिंह राठौड के साथ मोहरा चल कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर बीकानेर अनेक जाने माने अधिवक्ता उपस्थित थे। आयोजन सचिव श्री धन्नेसिंह राठौड ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा प्रतियोगिता के आर्बीटर के अनुसार शनिवार के चक्र सुबह 11.00 से खेले जायेगें। जो सुबह 11.30 बजे से प्रारम्भ होगें।
बीकानेर में हो कारपेट के लिए कॉमन फेसिलिटी सेंटर की स्थापना
बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं करणी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश कोठारी ने अतिरिक्त जिला कलक्टर अरुण प्रकाश शर्मा से केन्द्रीय ऊन विकास बोर्ड के एकीकृत ऊन विकास कार्यक्रम के तहत कॉमन फेसीलिटी सेंटर स्थापित करने हेतु प्रबंध निदेशक रिको लिमिटेड जयपुर से खारा औद्योगिक क्षेत्र में फेसिलिटी हेतु छोड़ी गई भूमि में से 4000 मीटर भूमि टोकन मनी पर दिलवाने की अनुशंसा के सम्बंध में मुलाक़ात करते हुए बताया कि बीकानेर में बहुत लंबे समय से ऊन विकास से सम्बंधित उद्योग विकसित हो रहे हैं | बीकानेर में अनुमानित रूप से प्रतिदिन 2 लाख किलोग्राम से भी ज्यादा यार्न का निर्माण होता है और ये भारत के गलीचा उद्योग के लिए लगभग 70 से 80% तक का कच्चा माल है | बीकानेर ऊन प्रोसेसिंग एवं यार्न निर्माण की लगभग 250 से अधिक यूनिट काम कर रही है | बीकानेर में ऊन उद्योग को यार्न से कारपेट के रूप में विकसित करने के लिए कारपेट के लिए कॉमन फेसीलिटी क्षेत्र की महत्ती आवश्यकता है | जिसके लिए भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के केन्द्रीय ऊन विकास बोर्ड की एकीकृत ऊन कार्यक्रम के तहत 100% वित्तीय सहायता ली जा सकती है | इस हेतु केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल द्वारा भी भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय से बीकानेर में केन्द्रीय ऊन विकास बोर्ड के एकीकृत ऊन विकास कार्यक्रम के तहत कॉमन फेसीलिटी सेंटर स्थापित करने हेतु अनुशंसा की गई है।
फ़िक़्र ए मिल्लत का प्रथम वार्षिक सम्मेलन एवं सम्मान समारोह कल
बीकानेर-टीम फ़िक़्र ए मिल्लत के अध्यक्ष समीर अहमद ( रफ्तार खान ) ने जानकारी देते हुए कहा कि कल टीम फ़िक़्र ए मिल्लत हेल्पलाइन सोसायटी रजि. का कल एक वर्ष पूर्ण होने पर प्रथम वार्षिक सम्मेलन एवं कोरोना योद्धा सम्मान समारोह 25-12-2021 को दोपहर 2:00बजे वैष्णोधाम मंदिर के सामने जयपुर रोड़ स्थित आई विलेज रिसोर्ट में रखा गया है जिसमे कोरोना के वक्त समाज हित मे सेवाकार्य करने वाले 51 कोरोना योद्धाओं को भी टीम फिक्र ए मिल्लत द्वारा सम्मानित किया जाएगा।इसी क्रम में टीम फ़िक़्र ए मिल्लत ने अपनी टीम का विस्तार करते हुवे बीकानेर शहर के 40 वार्डो में एवं बीकानेर जिले की सभी सातो विधानसभा क्षेत्र में अपने पदाधिकारी नियुक्त किये है, वही नवनियुक्त पदाधिकारियों को भी समारोह के दौरान नियुक्ति पत्र प्रदान किये जायेंगे।
13 फरवरी को पंजाबी समाज का 27 वा परिचय सम्मेलन थार पोस्ट। श्री शीतला माता मन्दिर मे 13 फरवरी को पंजाबी समाज के युवक -युवतियों का परिचय सम्मेलन होगा। समिति के सचिव प्रवीण गुलाटी ने बताया कोरोना के कारण समाज के लोगो का आपस मे मिलना जुलना कम हो गया था ऐसे में रिश्ते खोजने में परेशानी हो रही थी ।परिचय सम्मेलन की सफलता क़े लिये श्री महेन्द्र निझावन को कोटा , श्री राज कुमार भाटिया जी को बीकानेर का संयोजक बनाया गया। बैठक में अध्यक्ष वीर वधवा, सुरेन्द्र निझावन, कमल अदलखा, रमेश अरोड़ा, रामचंद्र मलिक प्रदीप छाबड़ा उपस्थित रहे।
राजस्थान यूथ क्लब के द्वारा माली समाज भवन में किया सम्मान समारोह
राजस्थान यूथ क्लब के अध्यक्ष मनोज चौधरी ने बताया राजस्थान माली सैनी महासभा के बीकानेर शहर अध्यक्ष बनने पर कैलाश गहलोत का स्वागत किया स्वागत कार्यक्रम में सुमित कोचर ने माला पहनाकर स्वागत किया।
इस कार्यक्रम में गोवर्धन लाल मीणा, चंद्रकांत व्यास, रघुनाथ बेनीवाल, जितेंद्र नायक, हंसराज बिश्नोई, विशनाराम गोदारा , बाबू राम नायक तथाअकबर जोया आदि ने माला पहनाकर स्वागत किया ।
अंतर महाविद्यालय कराटे टुर्नामेंट श्रीगंगानगर में सम्पन्न… राजकीय डुंगर कालेज ने जीते एक स्वर्ण, एक रजत तथा 03 कांस्य सहित कुल 05 पदक…
Thar पोस्ट बीकानेर। श्रीगंगानगर स्थित डीएवी कालेज में 17 वीं अंतर महाविद्यालय कराटे प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता में राजकीय श्रीडुंगर महाविद्यालय बीकानेर से पांच सदस्यी टीम ने विभिन्न भार वर्ग में भाग लिया तथा सभी पांचो खिलाड़ियों ने पदक प्राप्त किये। जिसमें ओवर 84 केजी वेट केटेगरी में स्वर्ण पदक भरत गांधी, अंडर 50 केजी में रजत पदक हर्षित उपाध्याय, अंडर 55 केजी में कांस्य पदक हिमांशु सारस्वत, अंडर 60 केजी में कांस्य पदक विक्रम सिंह, अंडर 84 केजी में कांस्य पदक गोविंद राम केवतिया ने प्राप्त कर बीकानेर का नाम रोशन किया। राजकीय श्रीडुंगर महाविद्यालय के वाईस प्रिंसिपल डॉ सतीश गुप्ता ने बताया कि ओवर 84 केजी में भरत गांधी का चयन कुरुक्षेत्र युनिवर्सिटी में आयोजित अंतर विश्वविद्यालय कराटे राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में किया गया है। श्रीडुंगर कालेज के प्रिंसिपल जीपी सिंह तथा खेल प्रभारी मुख्तियार अली द्वारा सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित की गई है।