ताजा खबरे
IMG 20220107 212011 49 राजस्थान में शीतलहर 28 तक * बेमियादी धरना जारी ** संगीतकार शिवजी महाराज का निधन***जोशी हुए सम्मानित Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान मे अब फिर से शीतलहर का असर रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ के बाद अगले चार दिन तक शीतलहर का पहरा रहने के साथ ही कुछ इलाकों में कोहरा छाया रहेगा। न्यूनतम तापमान में अगले 48 घंटों के दौरान 2 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है। राज्य के शेखावाटी क्षेत्र, जयपुर, भरतपुर व उदयपुर सम्भाग के कुछ भागों में 28 जनवरी तक शीतलहर चलने की सम्भावना है। इस दौरान न्यूनतम तापमान कहीं-कहीं 2 से 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है।
4 डिग्री तक गिरा तापमान जनवरी सबसे अधिक शीतलहर पड़ी है और बारिश का रेकाॅर्ड भी टूटा है। महीने के अंत में सर्दी फिर से तीखे तेवर दिखाएगी। हालात यह हो गए हैं कि माउंंट आबू में का तापमान फिर से माइनस में दर्ज किया गया है और कुछ स्थानों पर तापमान में कमी आने से बर्फ जमने लगी है। पिछले 24 घंटों की बात करें तो न्यूनतम व अधिकतम तापमान में कुछ स्थानों पर 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। सबसे कम न्यूनतम तापमान चित्तौड़गढ़ में 3.3 डिग्री सेल्सियस व सबसे कम अधिकतम तापमान सीकर में 13.5 डिग्री से. (औसत से -9.3 डिग्री) दर्ज किया गया है।
माउंट आबू माइनस 4 पर राजस्थान में बीती रात सबसे कम तापमान माउंटआबू का दर्ज किया गया। तापमान माइनस चार डिग्री सेल्यियस दर्ज किया गया। इसके अलावा जयपुर के जोबनेर का पारा 0.5 डिग्री जमाव बिंदु के नजदीक दर्ज किया गया। उधर, राजधानी जयपुर का पारा बीते 24 घंटे में 3.5 डिग्री की गिरावट क साथ 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सीकर का पारा 4, चूरू 7, बीकानेर का 6.5, फतेहपुर का 4.4, करौली का पारा 3.5, अलवर का 5.8, चित्तौड का 3.3, जैसलमेर का 7.1, जोधपुर का 6.6, गंगानगर का 9.3, नागौर का 5.6, बारां का 4.4 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया।
28 जनवरी तक राहत नहीं मौसम विभाग की माने तो मौसम साफ रहने की स्थिति में राजस्थान के तीन संभागों में शीतलहर का पहरा रहेगा। इसके साथ ही पूरी शेखावाटी शीतलहर की चपेट में रहेगी। बतादें कि शेखावाटी में वैसे ही सर्दी का सितम सबसे ज्यादा रहता है और अब आगामी चार दिनों तक शीतलहर जमकर परेशान करेगी। अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, झुंझुनू, सीकर, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों में कहीं कहीं पर घने कोहरे की संभावना है।

अनिश्चित कालीन धरना 13 वें दिन भी जारी

Thar पोस्ट बीकानेर : पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी का राज्य सरकार के गोचर , ओरण भूमि चारागाह की भूमि पर कब्जायी जमीनों पर पट्टे देने के निर्णय के खिलाफ चल रहे अनिश्चितकालीन धरना 13 वें दिन भी जारी रहा । आज धरना स्थल पर धर्मग्रन्थों का वाचन साधु – संतों सहित अनेक गो प्रेमियों का दिनभर आने का तांता लगा रहा । धरना स्थल पर रामकिशन आचार्य , अंशुमानसिंह भाटी , गोप्रेमी देवीकिशन चांडक सहित सभी गोप्रेमियों ने महाराज जी का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया ।भाटी प्रवक्ता सुनील बांठिया ने बताया कि विवेकनाथ जी बगेची के प्रहलाद नाथ जी ने दोपहर धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मां अपने बच्चे को दस – बारह माह दूध पिलाती है लेकिन गाय का दूध उसे जिन्दगी भर मिलता है । उन्होंने कहा कि गाय के गोबर , गो – मूत्र अनेक रोगों से मुक्ति दिलाता है । एक गाय सबको पालनी चाहिए , नहीं पाल सके तो गौ-शाला में जाकर एक गाय गोद ले लेनी चाहिए । महाराज जी ने कहा कि गोचर भूमि पर कब्जा करने वाले व उसको नष्ट करने वालों कि सात पीढ़ियां नर्क भुगतती है । गोप्रेमी देवी सिंह भाटी ने इस अवसर पर बताया कि गाय से प्राप्त वस्तुओं का व्यवसायीकरण नहीं होगा तब तक गाय को बचा नहीं पायेगें । भाटी ने कहा कि गाय उम्रदराज होकर दूध देना बंद कर देती है तो उसकी तरफ ध्यान नहीं देते लेकिन उसके गोमूत्र , गोबर से अनेक वस्तुएँ निर्मित कर लाभ लें सकते है जैसे कि ईंट , गमले , दीपक , लकड़ी , माला आदि अनेकानेक वस्तुएं गोबर से बन सकती है । भाटी ने गोबर से बनी ईंटों को बताते हुए कहा इस ईंट की प्रयोगशाला में गुणवता व मजबूती की जांच कर गोचर भूमि में बची दिवार बनाने में भी इसको उपयोग में ले सकते हैं ।

img 20220125 wa01753211525718647647954 राजस्थान में शीतलहर 28 तक * बेमियादी धरना जारी ** संगीतकार शिवजी महाराज का निधन***जोशी हुए सम्मानित Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

बांठिया ने बताया कि आज भाटी के धरने के समर्थन में अनेक संस्था व जिले भर से लोगों ने आकर समर्थन दिया । जीव रक्षा गो सेवा समिति के धनपत मारू , हीरा पूरी , नारायण , विजयसिंह वहीं सावधान इण्डिया 077 के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश सिंह भदोरिया , बजरंग सोनी , सलीम भाटी , बनवारी बिश्नोई , मनोज मोदी , फिरोज भाटी , मानवेन्द्र माली वही उदयरामसर मुरलीसिंह यादव मेमोरियल प्रशिक्षण संस्थान के मनमोहनसिंह यादव व कुलदीप यादव में सैकड़ों लोगों ने धरना स्थल पर पहुंच कर भाटी के धरने का समर्थन किया । आज दम्मामी समाज के प्रदेशाध्यक्ष यासीन खां , बंशीर खां , मोतीराम मेघवाल पलाना से जगदीश गोदारा , फल सब्जी व ऊन मंडी के पूर्व चैयरमेन रामप्रताप बिश्नोई , अमरपुरा कॉ – ओपरेटिव सोसायटी के अध्यक्ष मामुसिंह भाटी , गंगासिंह , सुमेरसिंह , जलग्रहण समिति के अध्यक्ष कुम्भाराम नायक , चाण्डासर के उप – सरपंच देवीलाल नाई , पृथ्वीसिंह जयसिंहदेसर अपने साथियों सहित आकर धरने में शामिल हुए ।

जोशी हुए सम्मानित

Thar पोस्ट। राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2022 के अवसर पर  जिला स्तरीय कार्यक्रम राजीव गाँधी सेवा केन्द्र में आयोजित किया गया । जिला स्तरीय कार्यक्रम में दूसरी बार  स्वागत उद्बोधन देने का अवसर मिला ।स्वीप गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए  जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भगवती प्रसाद कलाल ने राजेन्द्र जोशी सहायक परियोजना अधिकारी साक्षरता एवं सतत शिक्षा विभाग  स्वीप प्रकोष्ठ के सह प्रभारी के रूप में किए गए कार्य के फलस्वरूप सम्मान किया* । इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी बलदेव राम धोजक भी उपस्थित रहें । 

img 20220125 wa0170145933678574127347 राजस्थान में शीतलहर 28 तक * बेमियादी धरना जारी ** संगीतकार शिवजी महाराज का निधन***जोशी हुए सम्मानित Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

श्री शिवकिशनजी श्रीमाली (शिवजी महाराज) का निधन

Thar पोस्ट। संगीतकार शिवजी महाराज का आज निधन हो गया। पखावज के पर्याय, पखावज के जादूगर, हवेली संगीत की परम्परा का निर्वाह करने वाले विरले संगतकारों में शुमार “मॉड गायिका अल्लाह जिलाई बाई” पुरस्कार से गौरवान्वित, संस्कार भारती जिला शारण बीकानेर सम्मानित, कल्पना सम्मान से सम्मानित, बालार्क संगीत विद्यापीठ से सम्मानित, गीतों भरी शाम आपके नामम से सम्मानित, संस्कार भारती (23-09-2001), पत्रिका (13-08-1998), भास्कर (15-12-1998), गंगानगर पत्रिका (29-06-1999) एवं अनगिनत स्थानीय कार्यक्रम से सम्मानित, श्री गंगा थियेटर प्रेक्षागृह में आयोजित बीकानेर युवा महोत्सव में दिग्गज कलाकारों के सामने हैरत अंगेज प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले, नगर विकास न्यास द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित, ललीत किशोर चतुर्वेदी द्वारा सम्मानित, रामदरबार डवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, सोजत द्वारा सम्मानित, गीता मोहन सेवा आश्रम संस्थान, बीकानेर द्वारा सम्मानित, श्री (डॉ.) बी.डी. कल्ला साहब (जल व सिंचाई मंत्री) से द्वारा सम्मानित थे |

img 20220125 wa02093031175330023397207 राजस्थान में शीतलहर 28 तक * बेमियादी धरना जारी ** संगीतकार शिवजी महाराज का निधन***जोशी हुए सम्मानित Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Share This News