ताजा खबरे
IMG 20220202 004525 29 बीकानेर में अमेरिकन बैंक के वाइस प्रेजिडेंट ने कही यह बात * संभागीय आयुक्त ने दिया आश्वासन-पीबीएम अतिक्रमण मामला ** ओलिंपिक संघ के महासचिव का अभिनन्दन Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर में निर्यात की प्रचुर संभावनाएं युवाओं को स्टार्टअप की और आकर्षित करने की आवश्यकता :- पंकज ओझा
आज गंगाशहर निवासी वर्तमान में ड्यूस बैंक फ्लोरिडा यूएस के वाइस प्रजीडेंट पंकज ओझा ने बीकानेर जिला उद्योग संघ के पदाधिकारियों से बीकानेर बीकानेर के औद्योगिक विकास हेतु निर्यात बढाने की संभावनाओं पर चर्चा की। पंकज ओझा ने बताया कि बीकानेर में स्टार्टअप की महत्ती आवश्यकता है | बीकानेर के युवाओं को स्टार्टअप की और आकर्षित करने की आवश्यकता है ताकि युवा पीढ़ी अपने लक्ष्य को निर्धारित कर बीकानेर के औद्योगिक विकास की भागीरथ बन सके | इसके लिए सभी बीकानेर वासियों को बीकानेर के विकास के बारे में सोचने और उस पर कार्य करने की जरूरत है | बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि बीकानेर के औद्योगिक विकास के लिए यहाँ ड्राईपोर्ट की अत्यंत आवश्यकता है जबकि बीकानेर का आने वाला भविष्य औद्योगिक दृष्टि से काफी उज्जवल है | बीकानेर में मेगा फ़ूड पार्क की सैद्धांतिक स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है जल्द ही बीकानेर गेस पाइप लाइन से जुड़ जाएगा साथ ही जल्द ही बीकानेर से महानगरों के लिए हवाई सेवा का विस्तार होने के प्रयास भी जारी है | इससे बीकानेर में औद्योगिक विकास तो संभव होगा ही साथ साथ ही साथ रोजगार के नए आयाम भी सुलभ हो सकेंगे | बीकानेर जिला उद्योग संघ के सचिव वीरेंद्र किराडू ने पंकज ओझा से साल में 2 बार एनआरआई से मीटिंग करवाने एवं बीकानेर के प्रोडक्ट का विदेशी कल्चर में ज्यादा से ज्यादा प्रचार करने का आग्रह किया | शिवराज विश्नोई ने बताया कि पंकज ओझा द्वारा राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलवाने की और दृढ़ता से प्रयास किये जा रहे हैं उनके द्वारा यूएसए के दूतावास में राजस्थानी भाषा के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन भी करवाए गये हैं । चर्चा के अंत में बीकानेर जिला उद्योग संघ द्वारा पंकज ओझा का साफा व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया इस अवसर पर दिलीप रंगा, किशन मूंधड़ा, महावीर दफ्तरी आदि शामिल हुए।

img 20220406 wa02178025418512773455180 बीकानेर में अमेरिकन बैंक के वाइस प्रेजिडेंट ने कही यह बात * संभागीय आयुक्त ने दिया आश्वासन-पीबीएम अतिक्रमण मामला ** ओलिंपिक संघ के महासचिव का अभिनन्दन Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Thar पोस्ट, न्यूज। जिला प्रशासन द्वारा पी बी एम अस्पताल के आगे लग रहे रेडी ठेला को हटाने को लेकर टाइगर ठेला यूनियन के संरक्षक युधिष्ठिर सिह भाटी पार्षद एडवोकेट मनोज बिश्नोई संरक्षक एमडी चौहान अध्यक्ष मुरलीधर सरवटे पीबीएम हॉस्पिटल जॉन अध्यक्ष सोहनलाल चांवरिया महामंत्री ज्ञान चंद जी ने गरीब परिवार के रोटी रोजी-रोटी को लेकर संभागीय आयुक्त नीरज के पवन से वार्ता की फिर संभागीय आयुक्त ने आश्वासन दिया की। मैं सदैव हृदय से गरीब मजदूर लोगों का दुख महसूस करते हुए पीबीएम हॉस्पिटल के मेन रोड क्षेत्र के स्ट्रीट वेंडर परिवार को पालन-पोषण के लिए नजदीक पॉइंट पर जगह देने का वादा करता हूं जहां उन लोगों की रोजी-रोटी आराम से चल सके। स्ट्रीट वेंडर को बेरोजगार नहीं करूंगा वार्ता के बाद स्ट्रीट वेंडर्स ने संभागीय आयुक्त नीरज के पवन का आभार व्यक्त किया वार्ता के पश्चात यूनियन के प्रमुख पदाधिकारियों व पीबीएम मेन रोड क्षेत्र के स्ट्रीट वेंडर की एक मीटिंग रखी गई जिनमें प्रदीप सरदार इनायत अली कुरेशी जमाल खां बबलू भाटी इकबाल खान आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे पदाधिकारियों ने संभागीय आयुक्त द्वारा स्ट्रीट वेंडरों को जगह देने का आभार व्यक्त किया।

img 20220406 1953412998080461231349085 बीकानेर में अमेरिकन बैंक के वाइस प्रेजिडेंट ने कही यह बात * संभागीय आयुक्त ने दिया आश्वासन-पीबीएम अतिक्रमण मामला ** ओलिंपिक संघ के महासचिव का अभिनन्दन Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

राजस्थान ओलंपिक संघ के महासचिव अरुण सारस्वत का विप्र फाउंडेशन ने किया भव्य स्वागत अभिनंद

Thar पोस्ट, बीकानेर। विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सीए सुधीश शर्मा के निज निवास पर राजस्थान ओलंपिक संघ के महासचिव अरुण सारस्वत का विप्र फाउंडेशन द्वारा भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया।
विप्र फाउंडेशन प्रदेश महामंत्री देवेन्द्र सारस्वत ने बताया कि बीकानेर पधारने पर राजस्थान ओलंपिक संघ के महासचिव अरुण सारस्वत का साफा, भगवान परशुराम स्मृति चिन्ह, बुके तथा माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन किया गया। स्वागत अभिनंदन करते हुए प्रदेशाध्यक्ष भंवर पुरोहित ने विप्र फाउंडेशन की गतिविधियों के बारे में बताया। प्रदेश महामंत्री देवेन्द्र सारस्वत ने सांगठनिक संरचना की जानकारी प्रदान की। राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य सीए सुधीश शर्मा ने ओलंपिक संघ से परिचय करवाया। स्वागत अभिनंदन राजकुमार जोशी, धनसुख तावनियां, रमेश चन्द्र उपाध्याय, दिनेश औझा, आशा पारीक, शोभा सारस्वत, सुनिता पारीक, सीमा पारीक, धनंजय सारस्वत, दीपा स्वामी, हिमांशु सारस्वत, योगिता स्वामी तथा वैभव सारस्वत सहित विप्र फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया।

img 20220406 1954065533425431341697140 बीकानेर में अमेरिकन बैंक के वाइस प्रेजिडेंट ने कही यह बात * संभागीय आयुक्त ने दिया आश्वासन-पीबीएम अतिक्रमण मामला ** ओलिंपिक संघ के महासचिव का अभिनन्दन Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट


Share This News