



Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर। राजस्थान राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती रेहाना रियाज चिश्ती 19 मई को प्रातः 8 बजे जयपुर से प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे बीकानेर पहुंचेंगी तथा महिला संस्थानों तथा जेल का निरीक्षण करेंगी।
महिला आयोग की अध्यक्ष 20 मई को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक सर्किट हाउस में जनसुनवाई करेंगी। इसके बाद दोपहर 3 बजे बीकानेर से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगी।


खादी और ग्रामोद्योग आयोग द्वारा आयोजित प्रदर्शनी के लिए आवदेन आमंत्रित
बीकानेर। खादी और ग्रामोद्योग आयोग, जम्मू द्वारा 24 मई को श्रीनगर में राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है, जिसमें भाग लेने के लिए इच्छुक ग्रामोद्योग तथा आरईजीपी व पीमईजीपी योजनान्तर्गत लाभान्वित इकाईयां निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र पूर्ण रूप से भरकर जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र कार्यालय में 14 मई को सांय 5 बजे तक व्यक्तिशः प्रस्तुत कर सकते हैं।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र की महाप्रबन्धक मंजू नैण गोदारा ने बताया कि अधिक जानकारी के लिए चोपड़ा कटला, रानी बाजार स्थित जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।
मार्शल आर्ट क्वानकिडो में 28 नेशनल मेडल विजेताओं का स्वागत
बीकानेर। क्वानकिडो नेशनल चैम्पियनशीप का आयोजन गोवा स्थित डाॅन बोस्को हायर सेकंडरी स्कूल पनजी में किया गया। जिसमें बीकानेर के राजकीय डुंगर महाविद्यालय, राजकीय महारानी सुदर्शना कन्या महाविद्यालय, रामपुरिया जैन कालेज, नेहरू शारदा पीठ पीजी कालेज तथा एमजीएस युनिवर्सिटी केम्पस सहित विभिन्न महाविद्यालयों, विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। क्वानकिडो राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में विभिन्न भार वर्ग में 06 स्वर्ण, 13 रजत तथा 09 कांस्य सहित 28 पदक प्राप्त कर बीकानेर पधारे सभी पदक विजेताओं का रेल्वे स्टेशन पर वैदिक मार्शल आर्ट एकेडमी द्वारा भव्य स्वागत किया गया। वैदिक मार्शल आर्ट एकेडमी की शोभा सारस्वत ने बताया कि 06 नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट पूजा भांभू, सुधा तिवारी, अनीशा बिश्नोई, शोभा, अन्नु कुमावत, देवेन्द्र सारस्वत तथा 13 सिल्वर मेडलिस्ट जयश्री बांद्रा, ऐश्वर्या पुरोहित, योगिता स्वामी, दीपांशु स्वामी, हिमांशु सारस्वत, जयकिशन जोशी, धनंजय सारस्वत, तरुण कुमार राठी, गोविंद राम केवटिया, वैभव सारस्वत, ऐश्वर्या, जयश्री योगिता तथा 09 ब्रोंज मेडलिस्ट दीपा स्वामी, पार्वती तरड़, प्रीती स्वामी, पूजा भाम्भु, प्रियंका, दिव्या स्वामी, अन्नु कुमावत, गोविंद राम केवटिया तथा राजेश साध सहित सभी मेडलिस्ट खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया। ढ़ोल की थापपर नाचते गाते हुए खिलाड़ियों ने खुशियां मनाई।
विजेता खिलाड़ियों ने बताया कि वैदिक मार्शल आर्ट एकेडमी के कोच धनंजय सारस्वत द्वारा निशुल्क प्रशिक्षण दिया गया जिससे सुखद परिणाम प्राप्त हुए। कोच धनंजय सारस्वत का माला पहनाकर विशेष स्वागत किया गया। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों का जर्मनी में आयोज्य विश्व क्वानकिडो प्रतियोगिता में चयन किया गया जो भारत देश का प्रतिनिधित्व करेंगें। स्वागत अभिनंदन करते हुए प्रशांत डांगी, नवीन स्वामी, शोभा सारस्वत, सुरेन्द्र स्वामी, राकेश ओझा, हिमांशु डांगी तथा ओमप्रकाश राजेरां ने प्रसन्नता जताई तथा कोच धनंजय सारस्वत का आभार व्यक्त किया गया।

जागरूक महिला सशक्त महिला – डॉ. अर्पिता गुप्ता
Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर आरएलजी फाउंडेशन व पुलिस पब्लिक पंचायत जन सहभागिता के संयुक्त तत्वाधान में तिलक नगर स्थित आदर्श विद्यालय में महिला सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया|
कार्यक्रम में व्यास कॉलोनी थाना के एच एम रोहिताश बाहरी द्वारा महिलाओं को उनकी बच्चों की व वृद्ध जनों की सुरक्षा संबंधित, साइबर क्राइम व अन्य अपराध के संबंध में पुलिस को सूचना देने हेतु नियमों की जानकारी दी व अभिलंब सुरक्षा का आश्वासन दिया|
संस्थान की अध्यक्ष व सीएलजी सदस्य डॉ. अर्पिता गुप्ता ने कहा की महिलाओं के साथ लगातार बढ़ रहे अपराधों को देखते हुए उनको स्वयं की सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से इस जागरूक महिला सशक्त महिला कार्यक्रम का आयोजन किया गया|
संस्थान के महामंत्री रमेश सियोता व उपाध्यक्ष नीति शर्मा ने कहा कि घर हो या कार्यस्थल या अन्य किसी स्थान पर आपके साथ अगर किसी तरह का दुर्व्यवहार या अपराध होता है तो कड़ी सजा का प्रावधान है बस जरूरत है महिलाओं को जागरूक होने की|वार्ड नंबर 11 प्रथम व चतुर्थ आंगनबाड़ी की आशा सहयोगी परमजीत व मंजू के सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा|
संस्थान द्वारा उपस्थित सभी महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन वितरित किए गए|
कार्यक्रम में अर्बन हेल्थ मैनेजर नेहा शेखावत भवानी आदि उपस्थित रही।


