-
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]
Thar पोस्ट, बीकानेर, 7 जनवरी। कोविड-19 से मृत व्यक्तियों के परिजनों को अनुग्रह राशि के लिए आॅनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) एवं प्रभारी अधिकारी (सहायता) बलदेव राम धोजक ने बताया कि कोविड-19 से मृत व्यक्ति के रिश्तेदार अथवा परिजन को राज्य सरकार द्वारा राज्य आपदा मोचन निधि से 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देय है।
धोजक ने बताया कि-
- कोविड-19 से ग्रसित होने के उपरांत अस्पताल अथवा घर में जिनकी मृत्यु हुई है और जिनके मृत्यु प्रमाण पत्र में मृत्य का कारण कोविड-19 दर्ज है।
- वे व्यक्ति जिनकी मृत्यु जांच में पाॅजिटिव आने की दिनांक अथवा क्लीनिकली कोविड पाॅजिटिव पाए जाने के 30 दिवस के भीतर हुई है, भले ही ऐसी मृत्यु अस्पताल के बाहर हुई हो और व्यक्ति इससे पूर्व कोविड नेगेटिव हो चुका हो।
- ऐसे कोविड पाॅजिटिव रोगी जिनकी मृत्यु निरंतर अस्पताल में भर्ती रहने के कारण हुई है, भले ही वह नेगेटिव आ गया है,
उसके रिश्तेदार अथवा परिजन इसके लिए पात्र होंगे।
कोविड-19 से मृत्यु होने पर मृत्यु प्रमाण पत्र (मेडिकल सर्टिफिकेट आॅफ काॅज आॅफ डैथ-एमसीसीडी) संबंधित अस्पताल द्वारा जारी किया जाएगा, यदि मृत्यु अस्पताल में हुई है। अन्य समस्त प्रकरणों में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जिला कलक्टर स्तर से गठित कमेटी के द्वारा एमसीसीडी सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कोविड-19 मृत्यु प्रमाण पत्र के आधार पर मृत व्यक्ति के रिश्तेदार अथवा परिजन द्वारा (यथा आवेदन का जन आधार, आधार, मृतक का कोविड मृत्यु प्रमाण पत्र, मृतक से आवेदक का संबंध दस्तावेज आदि) सहित ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से निःशुल्क किया जा सकता है। अन्य जानकारी के लिए जिला कलक्टर कार्यालय के नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 0151-2226031 पर संपर्क किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि कोविड-19 से मृत व्यक्तियों की विधवाओं (जिनके पति राजकीय सेवा में नहीं हो) को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष से देय राशि एक लाख रुपये के साथ जिले में 300 विधवा महिलाओं को पचास हजार रुपये उनके बैंक खातों में हस्तांतरित की जा चुकी है। ऐसे आवेदकों को आवेदन की जरूरत नहीं है।
करणी औद्योगिक क्षेत्र में लिए तेल के नमूने
Thar पोस्ट बीकानेर। शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को करणी औद्योगिक क्षेत्र स्थित सारड़ा इंडस्ट्रीज में जांच की कार्यवाही हुई। जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देश पर सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा व उपखंड अधिकारी अशोक कुमार के नेतृत्व में दल करणी औद्योगिक क्षेत्र पहुंचा। यहां खाद्य सुरक्षा अधिकारी महमूद अली द्वारा विभिन्न ब्रांड के रिफाइंड सोयाबीन तेल, फिल्टर्ड मूंगफली तेल व पामोलिन के कुल 6 नमूने संग्रहित किए गए जिन्हें जांच हेतु जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला भेजा गया। दल में डॉ राजेंद्र चौधरी, महेंद्र जायसवाल व सुखदेव शामिल रहे।
कोरोना से फुटबाल मैच टला बीकानेर। मास्टर बच्ची क्लब समिति की ओर से पुष्करणा स्टेडियम में आयोजित होने वाले 28 वें राज्य स्तरीय मास्टर बच्ची फुटबाल प्रतियोगिता को कोरोना के चलते एकबारगी स्थगित कर दिया गया है। सचिव भरत पुरोहित ने बताया कि बीकानेर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए समिति के पदाधिकारियों ने यह निर्णय लिया है। पुरोहित के अनुसार जैसे ही संक्रमण के हालात सामान्य होगा। उसी आधार पर प्रतियोगिता की आगामी तिथि की घोषणा की जाएगी।
Thar पोस्ट। ट्रांस हिमालयन महिला अभियान एवं 50+ फिट इंडिया अभियान की मीटिंग व फिटनेस केंप भारत की प्रथम एवरेस्ट विजयीनी सुश्री बचेंद्री पाल के नेतृत्व (नागपुर) वर्द्धा जिले में आयोजित की गई जिसमें इसमें देश के दस राज्यों की महिलाओं का चयन किया गया है। एडवेंचर फाउंडेशन के सचिव आर के शर्मा ने बताया कि राजस्थान के बीकानेर की डॉ सुषमा मगन बिस्सा, महाराष्ट्र की विमला देओस्कर, उत्तर प्रदेश की मेजर कृष्णा दुबे , उड़ीसा की चेतना साहू, गुजरात की गंगोत्री, चोला जागीरदार , झारखंड की पायो, मध्यप्रदेश की सविता, मैसूर की श्यामला श्यामिल हैं।
अभियान अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर 8 मार्च को बोमडिला से रवाना होकर लेह लद्दाख तक लगातार पांच महीने तक ट्रैकिंग करेगा । खास बात यह कि इसमें भाग लेने वाली सभी महिलाओं की उम्र 50+ही होगी।
इस अभियान के लिए लगातार फिटनेस कैम्प हो रहे हैं इससे पहले दरवा टॉप बीस महिलाओं ने 16000 फीट तक की ऊंचाई का किया है।
वर्द्धा में भी मीटिंग के साथ ही दल के सभी सदस्यों ने ट्रैकिंग राफ्टिंग व अन्य साहसिक गतिविधियों में भाग लिया।
वर्धा की कलेक्टर प्रेरणा ने भी टीम के सदस्यों से मिलकर इस अभियान के लिए शुभकामनाएं दी । इस ट्रेनिंग कैंप के दौरान जंगल में मिलने वाली वाइल्डलाइफ से भी बचाव के उपाय बताए गए वहीं भारत की एकमात्र केविंग के एक्सपर्ट अद्वैत द्वारा स्लाइड शो प्रैक्टिकल रूप में भी बचाव के उपाय बताए गए ।
गौशाला में सेवा कार्य
Thar पोस्ट। ओम नारायण हरि गोशाला में वंदे मातरम टीम ने सेवा कार्य किए । टीम ने आज गायों की सेवा के लिए 2 क्विंटल हरा चारा तथा गुड़ का दरिया बनाकर गायों को गौ माता को खिलाया गया । सर्दी के सीजन में गायों की सेवा कार्य हेतु आज नाल स्थित नारायण गौशाला में वंदे मातरम टीम पहुंची, तथा वहां मौजूद सैकड़ों गोवंश को हरा चारा गुड़, गुड़ की लापसी बढ़िया अपने हाथों से बना कर खिलाई वंदे मातरम टीम के संस्थापक संयोजक विजय कोचर ने बताया कि आज हमारे टीम के वरिष्ठ कार्यकर्ता रामलाल वोबरिया का जन्मदिन भी था इस अवसर पर वंदे मातरम टीम के विजय कोचर के नेतृत्व में माल चंद जोशी भंवरलाल लिंबा नारायण पारीक रामलाल हलवाई मुकेश जोशी श्यामसुंदर भोजक गणेश प्रजापत किशोर बांठिया सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
Thar पोस्ट बीकानेर। स्वतंत्रता सेनानी स्व. जीवन लाल जी डागा की आठवीं पुण्यतिथि पर डागा चौक में श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डागा के दत्तक पुत्र श्यामसुन्दर ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर पौत्री राधिका, गिरधर तंवर, श्यामसुन्दर रंगा, सुन्दरलाल करनाणी, मुकनाराम चौधरी, मनमोहन पुरोहित, आनन्द सारस्वत, उमेश बिस्सा, मदन सेवग, गोपाल चाण्डक, मुकेश चौधरी , सूर्यप्रकाश राव, रघुवीर पारीक, आजाद व्यास, अशोक बिस्सा, बाबूलाल झाझड़ा सहित अनेक गणमान्य जनों ने पुष्प अर्पित कर के श्रद्धांजली दी।