Thar पोस्ट, बीकानेर। रेलवे ग्राउंड के पास हुए हमले के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 को गिरफ्त में लिया है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है । पुलिस टीम ने कल शाम को तेजकरण गहलोत पर हुए हमले के मामले में कार्रवाई करते हुए धोबी तलाई निवासी मोहम्मद जफर और नेपाल के रहने वाले और हाल में हैड पोस्ट ऑफिस के पीछे दारासिंह के मकान में किराये पर रहने वाले टीकाराम स्वार को गिरफ्तार किया है । पुलिस आरोपियों से अन्य आरोपियों और घटना के बारे में पूछताछ कर रही है।
Thar पोस्ट।
शहर के मौजीज लोगों के साथ पुलिस- प्रशासन की बैठक आयोजित
बीकानेर का आपसी सौहार्द और अपनापन पूरे देश में विशिष्ट स्थान रखता है। यहां के लोग होली, दीवाली और ईद जैसे त्योहार साथ मनाते हैं। एक दूसरे के सुख-दुःख में भागीदार बनते हैं। यह आपसी प्रेम सदैव बना रहे, इसके लिए समाज के प्रबुद्धजनों को पहल करनी होगी और खासकर युवा पीढ़ी को बीकानेर की इस परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करना होगा।
कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को आयोजित बैठक में शहर के मौजीज लोगों ने यह बात कही। सभी ने पिछले दो दिनों में हुई घटना पर दुःख जताया तथा इसे बीकानेर की संस्कृति के विरुद्ध बताया। साथ ही कहा कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए शहर के प्रबुद्ध नागरिक समाज को दिशा दिखाने का प्रयास करें। बैठक में जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कहा कि बीकानेर को छोटी काशी के नाम से जाना जाता है। यहां का सद्भाव बना रहे, यह हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। पुलिस और प्रशासन द्वारा शहर की अमन शांति बिगाड़ने वालों की विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाएगी। शहरवासी भी जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अपने स्तर पर माहौल को सौहार्दपूर्ण रखने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन मौजीज लोगों के साथ सतत संवाद बनाए रखेगा। पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने कहा कि आपराधिक तत्वों के विरुद्ध पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी। शहर की परंपरा को बनाए रखने में सभी वर्गों की सुलझे हुए लोग आगे आएं और जिला तथा मोहल्ला स्तर पर सद्भाव कमेटियों का गठन करते हुए शहर के अमन चैन को बरकरार रखने का प्रयास करें। बैठक के दौरान नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष मकसूद अहमद, यशपाल गहलोत, मोहम्मद हारुन राठौड़, माशूक अहमद, श्रीलाल व्यास, अब्दुल मजीद खोखर, गिरिराज सेवग, इकबाल हुसैन समेजा, बाबू लाल गहलोत, जतिन यादव, द्वारका प्रसाद पच्चीसिया, रवि पुरोहित, फरमान अली सहित अन्य प्रबुद्धजनों ने अपने विचार रखे। सभी वक्ताओं ने बीकानेर की सांप्रदायिक सद्भाव की परंपरा तथा एकता को बनाए रखने के साथ यहां की संस्कृति को समझने की बात कही। उन्होंने कहा कि बीकानेर, भाईचारे की तहजीब वाला शहर है। किसी भी रूप में इस सौहार्द को बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इस दौरान अतिरिक्त संभागीय आयुक्त एएच गौरी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) अरुण प्रकाश शर्मा, उपखंड अधिकारी अशोक कुमार बिश्नोई, राजस्थान पुलिस सेवा के अधिकारी पवन सुथार, वृत्त निरीक्षक सुभाष बिजारनिया, नितिन चड्ढा, मकबूल हुसैन सोढा, फरमान कोहरी, हरी किशन भाटी, प्रेम खंडेलवाल, विलियम शर्मा, मनोज व्यास, विजय ऐलानी, विकास तंवर, मोहम्मद फारुख, रमजान अली कच्छावा, सोहन चौधरी, लियाकत अली, आजम अली कायमखानी, पवन कुमार, बाबू लाल गहलोत, शिव कुमार गहलोत, दिनेश कच्छावा, राजेंद्र कुमार भाटी, विकास तवर आदि मौजूद रहे।
Thar पोस्ट। पूर्वमंत्री भाटी की चुनाव लड़ने की घोषणा की खबर से भाटी समर्थकों का उत्साह सातवे आसमान पर है।देशनोक में भाटी समर्थकों ने पूर्व देशनोक भाजपा मंडल अध्यक्ष रामेश्वर सुथार के नेतृत्व में मिठाईयां बांटकर एक दूसरे को बधाइयां दी।लम्बे समय से भाटी के चुनाव लड़ने की समर्थक गुहार लगा रहे थे।कईबार समर्थकों ने पानी की टँकीयो पर चढ़कर भाटी से चुनाव लड़ने की मांग कर चुके है।आज जैसे ही समर्थकों की मांग को मानते हुए भाटी ने चुनाव लड़ने की घोषणा की समर्थकों की उत्साह से बांछे खिल गई।समर्थको का हुजूम जुटने लगा।मिठाईयां बांटकर व एक दूसरे का मुंह मीठा करवाकर खुशियां बांटी।दूर दराज के समर्थको ने फोन पर बधाइयां दी।समर्थकों हुजूम की खुशियों ने दीवाली सा माहौल बना दिया।इस अवसर पर भंवरलाल मौर्य,घनश्याम कोठारी,राममोहन खत्री,गौरीशंकर जीनगर,जुगलकिशोर चौहान,कन्हैयालाल शर्मा,दिलीप चौहान,भगवानाराम कुमावत,राधेश्याम सुथार,नवल चौहान सहित बड़ी संख्या में भाटी समर्थक उपस्थित रहे।
Thar पोस्ट। परशुराम सेना जयपुर द्वारा श्री गिरजाशंकर आचार्य संगठन में संभाग प्रभारी – बीकानेर पद पर मनोनीत किया गया है। बीकानेर संभाग के जिलाध्यक्षों की नियुक्ति के लिये भी आपको अधिकृत किया जाता है ।
गोलीबारी और मारपीट के आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और शहर में कानून व्यवस्था कायम करने की मांग को लेकर भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
Thar पोस्ट बीकानेर । सोमवार को बीकानेर के अम्बेडकर सर्किल क्षेत्र में सरेआम हुई जबरदस्त मारपीट, तलवारबाजी और फायरिंग की घटना के विरोध में मंगलवार को शहर और देहात भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने जिला प्रशासन से वार्ता कर आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और शहर में शांतिपूर्ण माहौल बनाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा ।
वार्ता में जिला प्रशासन की और से जिला कलेक्टर नमित मेहता,पुलिस अधीक्षक योगेश यादव और अतिरिक्त कलेक्टर अरुण प्रकाश शर्मा उपस्थित रहे।
प्रशासन से वार्ता करने वाले भाजपा प्रतिनिधिमंडल में शहर जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मुमताज अली भाटी, जिला महामंत्री मोहन सुराणा, कुंभनाथ सिद्ध, जिला उपाध्यक्ष अशोक प्रजापत, भगवान सिंह मेड़तिया, जिला मंत्री और मीडिया प्रभारी मनीष आचार्य, दीपक पारीक, पार्षद जितेंद्र सिंह भाटी, देहात जिला मंत्री अरविन्द चारण, दुर्गाशंकर व्यास, अनिल पुरोहित, अंकित भारद्वाज इत्यादि शामिल रहे ।
शहर भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने इस आपराधिक घटना को अत्यंत मार्मिक, कुकृत्य और शहर में दहशत का माहौल पैदा करने वाला घटनाक्रम बताया। उन्होंने कहा कि पुलिस की मुस्तैदी से इस घटना को रोका जा सकता था। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द प्रभावी कार्यवाही करने की मांग करते हुए शहर में अनियंत्रित अवैध हथियारों के खिलाफ सघन अभियान चलाने और बिना लाइसेंस वाली अवैध मीट की दुकानों के खिलाफ तुरंत कार्यवाही करने की मांग की। सिंह ने जिला प्रशासन से शहर में प्रतिदिन हथियारबंद पुलिस की गश्त करवाने की मांग भी रखी।
देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने इस घटना को अत्यंत निंदनीय करार देते हुए आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की और कहा की शहर में अमन चैन स्थापित करने के लिए भाजपा हर संभव मदद करने के लिए तैयार है ।
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य ने बीकानेर जैसे सभ्य समाज वाले शांतिपूर्ण शहर में इस घटना को एक बदनुमा दाग बताते हुए कहा कि इस घटना के वायरल वीडियो को देखकर महिलाओं, बच्चों और आम नागरिकों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है।
उन्होंने कहा कि प्रशासन की जिम्मेवारी है कि आमजन में सुरक्षा का विश्वास जगाने के साथ साथ अपराधियों में पुलिस के प्रति भय व्याप्त होना चाहिए परंतु हाल की आपराधिक घटनाओं को देखकर ऐसा लगता है कि अपराधियों में पुलिस का खौफ बिल्कुल खत्म हो चुका है।
जिला कलेक्टर नमित मेहता और पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने भाजपा प्रतिनिधिमंडल को निष्पक्ष कार्यवाही करते हुए दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कड़ी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया ।