ताजा खबरे
IMG 20220817 090426 संभागीय आयुक्त की पहल पर अब विधि एवं न्यायिक प्रतियोगी परीक्षाओं की नियमित कक्षाएं शुरू ** भैरुँ जी मंदिर में होंगे कार्यक्रम Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट बीकानेर । संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन की पहल पर आरजेएस, एपीओ और जेएलओ की तैयारी करने वालों के लिए ज्ञान विधि महाविद्यालय में नियमित निशुल्क कक्षाएं लगाई जाएंगी। पूर्व में यह कक्षाएं सप्ताह में तीन दिन चल रही थीं। वही अब बुधवार से रविवार तक सांय 5:30 बजे से कक्षाएं लगेगी और सोमवार एवं मंगलवार को रिवीजन करवाया जाएगा।उल्लेखनीय है कि सम्भागीय आयुक्त की पहल पर महाविद्यालय में 24 फरवरी से यह कक्षाएं चल रही हैं।
इस संबंध में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त सम्भागीय आयुक्त ए.एच गौरी ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरजेएस आदि की नियमित कक्षाओं के साथ हिन्दी एवं अंग्रेजी की भी तैयारी करवाई जाएगी। यहां अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों को संभाग प्रशासन के सहयोग से निशुल्क गाईड उपलब्ध करवायी जाएगी। अतिरिक्त सम्भागीय आयुक्त ने कहा कि मनुष्य की क्षमताएं असीमित हैं। विद्यार्थी लक्ष्य निर्धारण करते हुए इसे प्राप्त करने के लिए इसका उपयोग करे। उन्होंने भारतीय संविधान, विधि शास्त्र विषयों पर जानकारी दी। प्राचार्य डॉ. बी. एल. बिश्नोई ने कहा कि महाविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों के लिए पुस्तकें और लाईब्रेरी की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। डॉ. एम. एल. जोईया ने संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया। कक्षाओं के समन्वयक एड. धनराज सोनी ने कहा कि कक्षाओं के टाइम टेबल के बारे में बताया। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ फैकल्टी सदस्य डॉ. इकबाल अहमद, डॉ. योगेश पुरोहित, राकेश कुमार एवं रतन लाल उपस्थित रहे। छात्रा विद्या भाटी ने विचार व्यक्त किए।

IMG 20220907 WA0165 संभागीय आयुक्त की पहल पर अब विधि एवं न्यायिक प्रतियोगी परीक्षाओं की नियमित कक्षाएं शुरू ** भैरुँ जी मंदिर में होंगे कार्यक्रम Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

सोफिया स्कूल के सामने चमत्कारी भेंरू मंदिर में महाप्रसादी का होगा वितरण

बीकानेर।  स्थानीय सोफिया स्कूल के सामने स्थित श्री चमत्कारी भेरू मंदिर में बुधवार को नरपत सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजित हुई।बैठक में श्री चमत्कारी भैरू जी मंदिर में 8 सितम्बर को होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विभिन्न जिम्मेदारियां कार्यक्रर्ताओं दी गई। इसमें  महाप्रसादी वितरण के लिए करन सिंह भदौरिया, पवन कुमार सेनी व दीपक राव को नियुक्त क्रिया तथा जल सेवा हेतु दया शंकर अग्रवाल, केतन सिंह परिहार व सक्षम माथुर को सौंपी गई। सुरक्षा व यातायात व्यवस्थित रखने हेतु रिखब सिंह परिहा, रवि कुमार व्यास, तनवीर सिंह राठौड़, आनंद सारस्वत,  महेश मौहता आदि को नियुक्त किया गया है।श्रीचमत्कारी भेंरू उपासक लालजी ने बताया की गुरूवार को शाम 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक एक भजन संध्या आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को प्रातः बजे  हवन का आयोजन किया जायेगा। दाल बाटी चुरमा का भोग लगाया जायेगा। इसके बाद  महाप्रसाद का विेतरण किया जायेगा।

IMG 20220907 WA0166 संभागीय आयुक्त की पहल पर अब विधि एवं न्यायिक प्रतियोगी परीक्षाओं की नियमित कक्षाएं शुरू ** भैरुँ जी मंदिर में होंगे कार्यक्रम Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Share This News