ताजा खबरे
IMG 20220107 212011 18 बीकानेर में कर्फ्यू के दौरान खुली रहेगी ये दुकानें * बीकानेर में आज दिनभर Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, जयपुर। राजस्थान सरकार ने एक आदेश जारी कर दूध, फल-सब्जियां एवं अन्य खाद्य पदार्थों के विक्रय से संबंधित दुकानों को भी आश्वयक सेवाओं में सम्मिलित किया है।इस आदेशानुसार प्रत्येक रविवार को कर्फ्यू के दौरान दूध, फल-सब्जियों की दुकाने खुली रहेंगी।

Thar पोस्ट, बीकानेर में कोरोना गाइड लाइन के अनुसार रविवार कर्फ्यु का आव्हान किया गया है । टीम ऑवर फॉर नेशन प्रशासन के द्वारा दी गयी कोरोना गाइड लाइन का अक्षरश पालन करने के लिए प्रतिबद्ध है . अतः रविवार का सफाई अभियान स्थगित रहेगा।

Thar पोस्ट, बीकानेर। नगर के वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय अभय प्रकाश भटनागर स्मृति संस्थान की तरफ से उनकी तीसरी पुण्यतिथि के अवसर पर 20 जनवरी 2022 को श्री जुबली नागरी भण्डार स्थित महाराजा नरेंद्र सिंह ऑडिटोरियम में होने वाले स्वर्गीय अभय सम्मान समारोह 2022 को नगर एवं प्रदेश में चल रहे कोरोना के विकराल रूप को देखते हुए स्थगित किया जा रहा है |
संस्थान की सचिव सरोज भटनागर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि संस्थान के संरक्षक मंडल के प्रमुख डॉ. ज्ञान प्रकाश भटनागर की अध्यक्षता में संस्थान कार्यालय में सभी पदाधिकारियों, संरक्षक मंडल के सदस्यों तथा परामर्श मंडल के सदस्यगणों की एक मीटिंग आयोजित की गई |
परामर्श मंडल के सदस्य डॉ. विपिन आनंद एवं वरिष्ठ कवि कथाकार कमल रंगा ने बैठक में अपनी बात रखते हुए कहा कि देश और प्रदेश में विशेषकर बीकानेर शहर में बढ़ते हुए कोरोना महामारी के फैलाव को देखते हुए तथा राज्य सरकार की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए इस बार 20 जनवरी 2022 को होने वाला अभय सम्मान समारोह स्थगित किया जाना ही उचित होगा |कार्यक्रम के प्रेस प्रवक्ता शायर कहानीकार क़ासिम बीकानेरी ने बताया कि प्रोग्राम के अंतर्गत वरिष्ठ साहित्यकार भवानीशंकर व्यास विनोद एवं शिवराज छंगाणी तथा वरिष्ठ पत्रकार के. के. गौड़ और दिलीप भाटी को अभय सम्मान से सम्मानित किया जाना प्रस्तावित था |
बैठक में उपाध्यक्ष एडवोकेट पारस नाथ, उपाध्यक्ष शांतिलाल सुराणा, सह सचिव इंजीनियर निलय सोलंकी, संरक्षक मंडल के सदस्य अली अकबर, जे.पी. व्यास, रमेश सुराणा, शिवाजी आहूजा सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।

img 20220113 222734458155447489391875 बीकानेर में कर्फ्यू के दौरान खुली रहेगी ये दुकानें * बीकानेर में आज दिनभर Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल , बीकानेर सर्राफा समिति* के संयुक्त तत्वाधान में
18 वर्ष से ऊपर के सभी पुरूषों व महिलाओं के लिये प्रथम डोज़,द्वितीय डोज़, बूस्टर डोज
दिनांक ::शुक्रवार 14 जनवरी 2022*
समय:प्रातः11:00 से 5 बजे तक
स्थान- स्वर्णकार भवन गुरुद्वारा के सामने रानी बाजार बीकानेर

नोटः फोटो पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड अपने साथ अवश्य लावें

1.भरपूर नाश्ता या भोजन करके ही आऐं।
2.अपना मोबाइल नंबर याद रखें या आधार कार्ड की फोटोकॉपी पर लिख लें।
3.किसी बिमारी का इलाज चल रहा है तो, डॉक्टर की पर्ची/दवाई लेकर आऐ।
4.टीकाकरण में कम से कम एक घंटा लग सकता हैऑफ लाइन रजिस्ट्रेशन सुविधा।


स्वामी विवेकानंद सम्मान से कृष्ण चन्द पुरोहित सम्मानित
Thar पोस्ट। गोण्डा विकास खण्ड वजीर गंज के अशोकपुर टिकीया में शान्ती फाऊंडेशन के द्वारा आयोजित”राष्ट्र युवा दिवस स्वामी विवेकानंद जयन्ती के अवसर राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह के कार्यकम में स्वामी विवेकानंद सम्मान से कृष्ण चन्द पुरोहित को कला एवं संस्कृति,शिक्षाविद और राष्ट्रीय निर्माण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए स्वामी विवेकानंद सम्मान से सम्मानित किया गया ।स्वामी विवेकानंद सम्मान समारोह का आयोजन कोविड नियमों को ध्यान मे रखते हुए गूगल मीट पर ऑनलाइन व ऑफ़ लाईन किया गया ।जिसमे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विजय कुमार शाह (पदम श्री, महारास्ट्र) विशिष्ट अतिथि श्री विनय जी कंसल (पर्यावरणविद,नई दिल्ली),अति विशिष्ट अतिथि ज्ञान बहादुर पासी ( पर्वक्ता -डाईट-गोण्डा उत्तर प्रदेश) इसी क्रम में मुख्य वक्ता कवीयत्रि अन्नपूर्णा मालवीय (गौरी पाठशाला ,इंटर कालेज प्रयाग राज), कार्यक्रम सयोजक गया प्रसाद आनन्द,श्रीमति पिंकी देवी (अद्यक्ष, शान्ती फाऊंडेशन,सम्पूर्ण भारत),थे ।
कार्यंक्र्म के सह संयोजक श्री सूनील आनन्द जी ने बताया कि विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्या अर्पण किया गया ।इसके बाद विवेकानंद जी विचारो पर प्रकाश डाला गया ।स्वामी विवेकानंद जी के योगदान के बारे मेँ बताया गया।और उन्हे सच्ची श्रद्धांजलि दी गई ।
कार्यंक्रम सयोजक श्री सूनील आनन्द ने बताया की पूरे भारत वर्ष से 200 प्रतिभा को सम्मान समारोह में सम्माननित किया गया ।जिसमे कृष्ण चन्द पुरोहित ( कला एवं संस्कृति व शिक्षाविद,राष्ट्र निर्माण के लिये,बीकानेर राजस्थान) से स्वामी विवेकानंद सम्मान से सम्मानित किया गया ।यह सम्मान विभिन कार्य
करने के लिए जिसमें मुख्य रूप से शिक्षा,कला,संसकृति,समाज सेवा,पर्यावरण आदि कार्यो में उलेख नीय कार्य किया है ।

img 20220113 2228584983159185270479255 बीकानेर में कर्फ्यू के दौरान खुली रहेगी ये दुकानें * बीकानेर में आज दिनभर Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

चन्द्र को युवा सम्मान
Thar पोस्ट, बीकानेर13 जनवरी– सामाजिक सरोकारों की अग्रणी संस्था कल्याण फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने बीकानेर के ख्यातनाम युवा मार्गदर्शक शाना इंटरनेशनल के चेयरपर्सन श्री कमलेश चंद्रा को “युवा-सम्मान” से सम्मानित किया।

कार्यक्रम में सम्मानित करते हुए फाउंडेशन की निदेशक कामिनी भोजक मैया ने कहा कि युवा वायु के वेग सा होता है जिसकी सकारत्मकता की ध्वनि से उनके समक्ष आने वाले अबोध बालक अपने जीवन को सँवारते है| ऐसे ही व्यक्तित्व के धनी श्री कमलेश जी ने अपने युवा होने के महत्व को समझा और अनेकानेक नवकल्पित पौधों को फलदायी पेड़ों में तब्दील किया।सचिव आर के शर्मा ने कहा कि श्री चंद्रा जैसे कुशल मार्गदर्शक ना सिर्फ भारत के बच्चो को सवारते है बल्कि इनके अनुभव से भारतीय युवा अंतराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्वकरते हुए देश का नाम रोशन करते है
संचालन करते हुए नितिन वत्सस ने कहा कि फाउंडेशन आपके अमूल्य योगदान पर सम्मानित कर गर्वानुभूति करता है श्री कमलेश चंद्रा को शॉल माला श्रीफ़ल और अभिनंदन स्वरूप सम्मान प्रतीक भेट किया गया
कार्यक्रम में जितेंद्र भोजक, पुष्पलता झा, खुश भोजक, नताशा वत्सस ने माल्यार्पण कर श्री कमलेश चंद्रा का सम्मान किया।

img 20220113 wa02015669381248130980763 बीकानेर में कर्फ्यू के दौरान खुली रहेगी ये दुकानें * बीकानेर में आज दिनभर Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Share This News