ताजा खबरे
लेखकीय मन की परिपक्वता को दर्शाते हैं ‘अनहदनाद’ के गीत: डॉ. गुप्त  **कवि चौपालवार्षिकोत्सव में होली उत्सव नृत्य नाटिका व अन्य आयोजनजयनारायण व्यास कॉलोनी में लगाया शिविरबीकानेर में 21वां दीक्षांत समारोह सोमवार 24 फरवरी कोतीन छात्राओं की मौत का मामला, नोखा से बीकानेर तक ग्रामीणों का पैदल मार्चसात दिन में हटानी होंगी दुकानें, बीकानेर विकास प्राधिकरण ने दिया नोटिसपूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी देश की अमूल्य धरोहर – स्वामी सुमेधानंदपदमश्री अली-गनी का अभिनंदनबीकानेर के बड़े हिस्से में बिजली बंद रहेगी, दिनभर बाधितविधायक श्री जेठानंद व्यास ने बीकानेर में आयुष शिक्षा निदेशालय स्थापित करने की रखी मांग
IMG 20220820 094133 3 बिजली बंद रहेगी, 3 घंटे तक ये इलाके रहेंगे बाधित ** डूंगर कॉलेज में रिक्त सीटों पर प्रवेश 7 से ** दीपिका बोथरा ने जीता खिताब Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज़। बीकानेर में विद्युत रख – रखाव के लिए 7 सितंबर को सुबह साढ़े छ : बजे से साढ़े नौ बजे तक बीकानेर शहर के विभिन्न इलाकों में बिजली कटौती रहेगी । जिसमें चूंगी चौकी , मुस्तफा मस्जिद के पास , कल्ला पेट्रोल पंप के पास , कृष्णा कॉलोनी , रंगा कॉलोनी , एफसीआई गोदाम के पीछे का क्षेत्र , माजीसा मंदिर के पास , जैसलमेर रोड आदि क्षेत्र शामिल हैं ।

डूंगर कॉलेज में रिक्त स्थानों पर प्रवेश 7 सिंतबर से प्रारंभ
Thar पोस्ट, बीकानेर। राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर में सभी संकायों के पार्ट प्रथम की रिक्त रही सीटों पर श्रेणीवार आवेदन की प्रक्रिया आयुक्तालय के आदेशानुसार बुधवार 7 सितम्बर से शुरू हो जाएगी। प्राचार्य डॉ. जी.पी. सिंह ने बताया कि वाणिज्य संकाय में सभी श्रेणियों ; गणित तथा जीव विज्ञान विषयों में अनुसूचित, अनुसूचित जनजाति, अति पिछड़ा वर्ग तथा आर्थिक कमजोर वर्ग (E WS)से आवेदन मांगे गए हैं।
कला वर्ग में नवीन स्वीकृत चार वर्गों में सभी श्रेणी की महिला अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए है वहीं श्रेणीवार रिक्त सीटों पर अनुसूचित जनजाति एवं अतिपिछड़ा वर्ग में महिला तथा पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं।

मिस इंडिया फिटनेस सीजन-2 में मिस वर्सटाइल का अवॉर्ड बीकानेर की दीपिका बोथरा ने जीता

Thar पोस्ट, न्यूज। नागपुर महाराष्ट्र में आयोजित इस प्रतियोगिता में वेट लिफ्टिंग ,स्टैमिना पॉवर, फ्लेक्सियाबिल्टी कॉम्पिटिशन हुआ जिसमें पूरे भारत के अलग अलग राज्यो से 18 -50 आयु की महिलाओं ने हिस्सा लिया यह आयोजन फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया गया था जिसमें बीकानेर की लाडली दीपिका बोथरा ने मिस वर्सटाइल का खिताब जीता
दीपिका का कहना है कि जीवन का पहला सुख निरोगी काया है आपको अपने फिटनेस पर पूरा ध्यान देना चाइए उन्होंने अपने इस खिताब को अपने माता पिता और गुरु को समर्पित किया जो उन्हें इस कार्य के लिए सदा प्रेरित करते है।

IMG 20220906 WA0211 बिजली बंद रहेगी, 3 घंटे तक ये इलाके रहेंगे बाधित ** डूंगर कॉलेज में रिक्त सीटों पर प्रवेश 7 से ** दीपिका बोथरा ने जीता खिताब Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Share This News