Thar पोस्ट, बीकानेर। जैन महासभा बीकानेर ने निवर्तमान जिला कलेक्टर नमित मेहता का मंगल भावना समारोह आयोजित किया। समारोह में स्वागत करते हुए अध्यक्ष जैन लूणकरण छाजेड़ ने कहा कि सरकारी अधिकारी व साधु का जीवन एक जैसा है। साधु तो लगभग प्रतिवर्ष अपने गुरु केआदेश से विहार कर देतें हैं उनका प्रवास जिस तरह स्थायी नहीं होता ठीक उसी तरह सरकारी अधिकारी का भी प्रवास स्थायी नहीं रहता है। स्थानान्तरण आदेश आते ही प्रस्थान करना पड़ता है।छाजेड़ ने कहा कि नमित मेहता स्वयं पीपी किट पहन कर कोविड सेंटर चले जाते थे। ये स्वयं कोरोना पॉजीटिव हो गए थे फिर भी उन्होंने भरपूर कोशिशें की तथा पूर्ण सामर्थ्य से कार्य पर डटे रहे, जिसका ही नतीजा है कि बीकानेर इस विकट परिस्थिति का मुकाबला कर पाया। नमित मेहता के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन्होने अपने जज्बे , कर्मजा शक्ति से जैनी होने का परिचय दिया है अतः जैन महासभा आपका स्वागत व अभिनन्दन करता है। पूर्व अध्यक्ष विजय कोचर ने कहा कि कोरोना के बावजूद बीकानेर की रेलवे क्रॉसिंग की समस्या का भी समाधान निकाल लिया। उन्होंने कहा कि “रानी बाज़ार रेलवे क्रॉसिंग पर अंडर ब्रिज का काम शुरु हो चुका है। रिद्धकरण सेठिया ने कहा कि नमित मेहता’ बीकानेर के ऐसे कलेक्टर हैं, जिन्होंने यहां कोरोना की तीनों लहरों में मानवीय आपदा का प्रबंधन किया। संकट की इस घड़ी में एक कप्तान की तरह डटे रहे।
जयचन्द लाल डागा व मोहन सुराणा ने कहा कि अगर प्रशासनिक अधिकारी, संवेदनशीलताओं और जनहित के विजन के साथ सरकारी व्यवस्थाओं को बर्ताव में लाते हैं तो जनता उन्हें याद करती हैं। यही कारण है कि आज जगह जगह पर इनका विदाई समारोह मनाया जा रहा है। विजय कोचर-2, सुमित कोचर, रवि पुगलिया , सुरपत बोथरा इत्यादि व्यक्तियों ने भी उद्गार रखे। अपने मंगल भावना समारोह का जबाब देते हुए मेहता ने कहा कि आने वाले का स्वागत तो लोग करतें हैं, परन्तु जाने वाले को सिर-आंखों पर बैठाकर विदाई दी जा रही है जो बीकानेर की महान संस्कृति को उजागर करती है । उन्होंने अभिभूत होकर जैन समाज के प्रति आदर भाव व्यक्त करते हुए कहा कि मैंने जो कार्य किया उससे 100 गुना ज्यादा सम्मान मिला है। मेहता ने कहा कि बीकानेर से विदाई पर किसी परिजन को विदा करने जैसी पीड़ा दिल में उठती है। बीकानेर को मैं कभी भुला नहीं पाऊंगा । मेहता ने कोरोना कहर पर टिप्पणी करते हुए कहा कि शताब्दी बाद ऐसी महामारी आयी है भगवान ऐसे दिन फिर न दिखाएं, लेकिन हमें मानवता की सेवा का एक सुनहरा मौका मिला है।आभार व्यक्त करते हुए महामंत्री सुरेन्द्र जैन ने कहा कि बीकानेर में नमित मेहता का कार्यकाल 19 महीनों का रहा। उनका पूरा कार्यकाल कोरोना की भेंट चढ़ गया, लेकिन उन्होंने इस ‘आपदा को सेवा के अवसर में बदल दिया।नमित मेहता को तिलक पार्षद सुमन छाजेड़ व कंचन छल्लाणी ने किया , मोतियों की माला से स्वागत चम्पक मल सुराणा , पताका चंद्र प्रकाश नौलखा , साफा इंद्रमल सुराणा ने शॉल बल्लभ कोचर ,विजय बांठिया , कुणाल कोचर ,अशोक श्रीश्री माल ,व स्मृति चिन्ह जैन लूणकरण छाजेड़ व सुरेन्द्र बद्धानी ने भेंट किया। नामित मेहता को माल्यार्पण व पताका पहनाने वालों की कतार लग गयी। नामित मेहता की पत्नी विनीता मेहता का भी जैन महासभा की तरफ से माल्यार्पण , शॉल , पताका भेंट कर अभिनन्दन किया गया. समारोह में उपस्थित सभी महिलाओं ने इसमें भाग लिया। अनेक संस्थाओं व व्यक्तियों ने भी अपनी अपनी तरफ से शॉल , स्मृति चिन्ह व मालाओं से नामित मेहता का अभूतपूर्व सन्मान किया।समारोह में के. एल. बोथरा , सुमती बांठिया , श्रीमती प्रीति डागा , श्रीमती ज्योति सेठिया सहित जैन महासभा महिला मंडल , शांतिलाल भंसाली , मोहित डागा ,एवंत डागा ,अमर चन्द सोनी , जतन संचेती , दिलीप कातेला , जयचन्द लाल सुखानी , राजेश गोयल , शिखरचंद , मनोज सेठिया , राजेंद्र बोथरा , जैन यूथ क्लब के सदस्य एवं अनेक जैन संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित हुए।
जिला कलक्टर नमित मेहता के पाली स्थानान्त्रण पर नगर की साहित्यिक संस्थाओं द्वारा भावभीना अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम में मेहता को माल्यार्पण, शाल. साफा, अपर्णा, गुलदस्ता श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुक्ति संस्थान के सचिव राजेन्द्र जोशी ने कहा कि बीकानेर में नमित मेहता का कार्यकाल अविस्मरणीय रहा। उन्होंने मेहता के कार्यकाल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला | शब्दरंग साहित्य एवं कला संस्थान के संयोजक अशफ़ाक क़ादरी ने बीकानेर की गौरवशाली साहित्यिक परम्परा पर प्रकाश डाला | संस्थान सचिव राजाराम स्वर्णकार ने कहा कि मेहता सकारात्मक उर्जा से ओतप्रोत व्यक्तित्व के धनी है | उन्होंने कहा कि मेहता के सकारात्मक दृष्टिकोण से राज्य के प्रशासनिक क्षेत्र में नये आयाम स्थापित होंगे | स्वर्णकार ने मेहता को अपनी पुस्तक “तीसरी आँख का सच” भेंट की | प्रेरणा प्रतिष्ठान के अध्यक्ष प्रेम नारायण व्यास ने मेहता को शाल. साफा, अपर्णा, गुलदस्ता भेंट कर अभिनंदन किया | कार्यक्रम में डॉ. गौरीशंकर प्रजापत ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
धरना गोचर सरंक्षण के लिए , किसी को बेघर करने के लिए नही : भाटी
महावीर रांका सहित सैकड़ो पहुंचे धरने पर
Thar पोस्ट बीकानेर । गोचर ओरण व चारागाह की जमीन पर कब्जों को नियमित करने के राज्य सरकार के फैसले के बाद से बीकानेर में पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी सरह नथानिया गोचर भूमि में बेमियादी धरने पर बैठे हैं। धरने के दसवें दिन भारी ठंड के बावजूद ग्रामीण व शहरी क्षेत्र से आम व खास लोगों का धरने पर आकर समर्थन देने का सिलसिला जारी रहा।
भाटी के प्रवक्ता सुनील बांठिया ने बताया आज धरना स्थल पर आए हुए लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने कहा गोचर ओरण की जमीन पर हमारे धरने का उद्देश्य गोचर का संरक्षण करना है ना की किसी को बेघर करना। गोचर की जमीन को नियमित करने का फैसला प्राकृतिक न्याय के सिद्धांत के विरुद्ध है भाटी ने कहा कि जो लोग गोचर ओरण में बैठे हैं उनके लिए सरकार गोचर ओरण से सटती जमीन का अधिग्रहण कर उचित दरों पर किस्तों में लोगों को आवास उपलब्ध कराएं।
इस अवसर पर दियातरा के हनुमान उपाध्याय ने कहा राज्य सरकार ने गोचर ओरण की जमीन पर कब्जा करने की नियत से जो यह नियम बनाया है । उसने भाटी जैसे शेर को जगाया है। राज्य सरकार को अब यह नियम वापस लेना ही पड़ेगा नहीं तो सरकार को इसके परिणाम भुगतने पड़ेंगे । आज धरना स्थल पर पूर्व नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका अपनी टीम के साथ आकर गोचर ओरण भूमि को संरक्षित करने के लिए पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी द्वारा अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है उसमे अपना पूर्ण समर्थन व सहयोग की बात कही ।
आज धरनास्थल पर पशुक्रूरता निवारण समिति जिला हनुमानगढ़ के जिलाध्यक्ष रमेश पारीक, जीव रक्षा संस्था के अध्यक्ष अध्यक्ष मोखराम धारणीया सचिव रामकिशन डेलू , बीकानेर इंटेक चैप्टर के पृथ्वीराज रतनू ने अपनी कार्यकारणी के साथ धरनास्थल पर पहुंचे व भाटी के धरने का समर्थन किया। आज धरना स्थल पर जैन कॉलेज छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष जितेश बांठिया , पूर्व पार्षद परमानंद ओझा केशुसिंह शोभासर तुलछाराम मेघवाल जयमलसर , सरपंच मेहरासर बजरंग मारू, देवकिशन पंचारिया मियांकोर लक्ष्मण सिंह नोखड़ा मोहन आचार्य मघसिंह उदावत कानासर, मूलदास साध कावनी , भँवर राम नायक , उप सरपंच उपेंद्र सिंह , प्रेम सिंह चौहान अम्बासर सहित सैकड़ों लोगों ने आकर अपना समर्थन जताया।
धरने पर भजन-कीर्तन व प्रवचन चल रहे है । आज सरला सुथार , प्रेमलता पणिया , पुष्पा सुथार , शारदा राव, संतोष राठौड़ ,अल्का बिश्नोई, नारायण रंगा बाबूपुरी लोहावट, भारती जी महाराज हनुमान गोशाला कानासर ने भजनों की प्रस्तुति दी वहीं तबले पर संगत बजरंग जोशी ने की।
बीकानेर के उद्यमियों का स्नेह रहेगा सदैव अविस्मरणीय : नमित मेहता
बीकानेर जिला उद्योग संघ सहित अनेक औद्योगिक एवं व्यापारिक संस्थाओं ने रानीबाजार स्थित गोदावरी पैलेस में निवर्तमान जिला कलक्टर नमित मेहता के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया । उद्धबोधन देते हुए जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि बीकानेर के उद्यमियों एवं व्यापारियों से जो स्नेह और सहयोग मिला है वो मेरे जीवन के लिए हमेशा अविस्मरणीय रहेगा । बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया को सम्बोधित करते हुए नमित मेहता ने बताया कि पचीसिया द्वारा हमेशा कोई ना कोई औद्योगिक व सामाजिक समस्याओं को उठाया जाता था और जिला प्रशासन का यह पूरा प्रयास रहता था कि बीकानेर जिला उद्योग संघ की जायज मांगों का जल्द से जल्द निस्तारण करवाया जाए । श्रीमती सी एम मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रतिनिधि के रूप में भी पचीसिया के सान्निध्य में 450 बैड के मेडिसिन विंग का निर्माण करवाया जा रहा है । कलक्टर मेहता ने बताया कि कोरोना काल में भी इस महामारी से निपटने के लिए बीकानेर के उद्यमियों एवं व्यापारियों का बड़ा योगदान रहा है । माहेश्वरी पब्लिक स्कूल की छात्रा कीर्ति ओझा ने कलक्टर नमित मेहता की अपने हाथ से बनाई हुई तस्वीर भेंट की । बीकानेर जिले की सभी औद्योगिक व व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों ने नमित मेहता का स्वागत कर हृदय से विदाई दी । इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त पंकज शर्मा, पीएचईडी के अजय शर्मा, तहसीलदार कालूराम, जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा, सीओ सिटी दीपचंद, कोटगेट थानाधिकारी मनोज माचरा, डॉ संजय कोचर, श्रीराम सिंघी, सुनील झंवर, सुरेंद्र जैन, ओमप्रकाश करनानी, चंपकमल सुराणा, नरसिंह दास मिमानी, जयकिशन अग्रवाल, विजय नौलखा, प्रकाश ओझा, उमाशंकर माथुर, श्याम सुंदर सोनी, प्रशांत कंसल, विनोद गोयल, कमल कल्ला, वीरेंद्र किराड़ू, जय सेठिया, विजय चांडक मनी, दिलीप रंगा, राजराम सारडा, महेंद्र गट्टाणी, विकास अग्रवाल, एडवोकेट गणेश शर्मा, ओमप्रकाश मोदी, शिवरतन पुरोहित, सुभाष मित्तल, भंवरलाल चांडक, पारस डागा, विजय थिरानी, विजय जैन, अशोक गहलोत, किशनलाल बोथरा, जगदीश राठी, राजकुमार पचीसिया, आशीष अग्रवाल, के के मेहता, विनोद जोशी, आदर्श शर्मा, अश्विनी पचीसिया, संतोष आसोपा, मनीष तापड़िया, किशन मूंधड़ा, सुरेंद्र बांठिया, डॉ पंकज मोहता, डॉ जितेंद्र आचार्य, शैलेन्द्र सिंह, पार्षद पुनीत शर्मा, राजेश भूरा, डॉ आशीष सोलंकी, विपिन मुसरफ, महावीर दफ्तरी, शुभम लड्ढा, अभिमन्यु जाजड़ा आदि उपस्थित हुए ।