Tp न्यूज़। ऊर्जा, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डाॅ. बी. डी. कल्ला 19 दिसम्बर शनिवार को सुबह 4.20 पर बीकानेर पहुंचेंगे। शनिवार को जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक एवं अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
—–
प्रभारी मंत्री शनिवार को बीकानेर में
बीकानेर। जिला प्रभारी मंत्री एवं शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा 19 दिसम्बर शनिवार को प्रातः 11 बजे बीकानेर पहुंचेंगे
ं डोटासरा राज्य सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा व जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन करेंगे। वे दोपहर 12.30 पर प्रेस काॅन्फ्रन्स करेंगे।
—–
वनाधिकार समिति की बैठक
दो प्रकरणों का किया निस्तारण
बीकानेर। जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में शुक्रवार को अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परंपरागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम 2006 तथा नियम 2008 के क्रियान्वयन के संबंध में जिला स्तर पर गठित वन अधिकार समिति की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में वनभूमि प्रत्यावन के संबंध में प्राप्त 6 प्रकरणों पर विस्तार से चर्चा कर, दो प्रकरणों का अनुमोदन किया और शेष 4 प्रकरणों की जांच रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिए। अनुमोदित प्रकरणों में भारत माला परियोजना हेतु जिले में 6/4 लेन किलोमीटर 00.300 से किलोमीटर 252.500 संगरिया-रासीसर एनएच-754 के निर्माण के लिए रकबा 39.9826 हैक्टेयर शामिल है। इसके अलावा ग्राम नोखा से खारा कुदसू तक वाया प्रहलादपुरा का निर्माण ग्राम नोखा के खसरा नम्बर 224 गैर मुमकिन औरण जो वन भूमि विभाग के नाम अंकित है में से ग्राम कुदसू तक का निर्माण रकबा 0.66 हैक्टेयर का अनुमोदन किया गया है।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए.एच.गौरी तथा समिति की सदस्य उप वन संरक्षक अनिता, सदस्य रामधन एवं हेमा देवी उपस्थित थे।
—–
मनरेगा श्रमिकों की मजदूरी हो 220 रूपये
अधिकारी इसके लिए अतिरिक्त प्रयास करे
जो मेट कार्य में रूचि नहीं रखते हैं, उन्हें हटाए-मेहता
बीकानेर। जिला कलक्टर नमित मेहता ने पंचायती राज विभाग की जिले में चल रही योजनाओं के कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करने के निर्देश दिए है।
कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को आयोजित बैठक में मेहता ने महात्मा गांधी रोजगार योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना,सीमान्त क्षेत्र विकास योजनाओं में स्वीकृत और पूर्ण हुए कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और निर्देश दिए कि सभी कार्य निश्चित समय में पूरे करवाए। उन्होंने मनरेगा में नियोजित श्रमिकों की संख्या बढ़ाने तथा उन्हें 220 रूपये मेहनताना मिले यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी ग्राम पंचायत में योजना के तहत न केवल कार्य स्वीकृत करे वरन उन्हें शुरू भी करवाए। उन्होंने कहा कि जो मेट कार्य करवाने में रूचि नहीं ले रहे हैं, उन्हें तुरन्त प्रभाव से हटाकर, नए मेट लगाए जाए।
जिला कलक्टर ने कहा कि पूरा काम पूरा दाम अभियान चल रहा है। इस अभियान के तहत सभी विकास अधिकारी एक सप्ताह में निरीक्षण कर, औसत मजदूरी बढवाने की दिशा में कार्य करे। उन्होंने कहा कि नियोजित श्रमिकों को समझाइश करें कि ज्यादा कार्य करने पर उन्हें मजदूरी 220 रूपये तक मिलेगी। उन्होंने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में मजदूरी कम आ रही है, उनपर विशेष ध्यान दिया जाए। कम से कम 220 रूपये मजदूरी आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लक्ष्य बनाकर कार्य करें ताकि श्रमिकों की आय बढे। उन्हांेने ब्लाॅकवार श्रमिकों के नियोजन की जानकारी ली और निर्देश दिए कि जो श्रमिक 100 के आस-पास काम कर चुके है, उन्हें प्राथमिकता देते हुए मनरेगा के कार्यों पर नियोजित करे ताकि वे 100 कार्य करने की सीमा मंे शामिल हो सके। उन्होंने कहा कि जिन श्रमिकों के बैंक खाता गलत है, उसे सही करवाएं ताकि उनकी मजदूरी उनके खाते में जमा हो सके।
जिला कलक्टर ने पंचायत समितिवार ग्राम पंचायतों के भवनों के बारे में जानकारी ली और निर्देश दिए जिन ग्राम पंचायतों के अपने भवन नहीं है, उनके लिए भूमि प्राप्त करने के लिए संबंधित उपखण्ड अधिकारी को प्रस्ताव भेजे ताकि भवन के लिए भूमि आवंटन की कार्यवाही हो सके। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत के लिए जो भूमि दान करना चाहते है, उनसे स्वीकृति लेकर, भवन बनाने की कार्यवाही की जाए। उन्होंने इस कार्य को प्राथमिकता से लेने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत सभी कार्य आगामी 15 दिनों में पूरे करवाने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला परिषद के मुख्यकार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र पाल सिंह सहित सभी विकास अधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता मनरेगा उपस्थित थे।
—–
आह््वान गीत प्रतियोगिता’ प्रविष्टि भेजने की अंतिम तिथि 19 दिसम्बर
मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम
बीकानेर। जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने बताया कि जिले में अर्हता 1 जनवरी 2021 के संदर्भ में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत पात्र लोगों को मतदाता सूची से जोड़ने हेतु प्रेरित करने के लिए विभिन्न ऑनलाइन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई हैं।
मेहता ने बताया कि इसके तहत 18 वर्ष के युवा मतदाताओं को पंजीकरण करवाने के संबंध में राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी द्वारा ‘आह््वान गीत प्रतियोगिता’ आयोजित की जा रही है, जिसके तहत प्रविष्टि भेजने की अंतिम तिथि 19 दिसम्बर है।
ये होंगे नियम- प्रतियोगिता के संयोजक राजस्थानी भाषा अकादमी के सचिव शरद केवलिया ने बताया कि 18 वर्ष के मतदाताओं को पंजीकरण करवाने के लिए प्रेरित करने हेतु इस आह््वान गीत प्रतियोगिता में सभी आयु वर्ग के लोग भाग ले सकते हैं। प्रतिभागी आह््वान गीत को हिन्दी, राजस्थानी भाषा में अधिकतम 15 पंक्तियों में लिखकर, व्हाट्सएप नंबर 0151-2202158 पर शनिवार, 19 दिसम्बर तक अपनी प्रविष्टि भेज सकते हैं।