ताजा खबरे
बीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंपबिजली बंद रहेगीअश्लीलता फैलाने वाले मामले में शिक्षिका व शिक्षक बर्खास्त, शिक्षा विभाग की कार्रवाईबाइक रैली बुधवार को ** मंत्री गोदारा बुधवार को विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण, शिलान्यासपुलिस अधीक्षक से वार्ता कर नोखा विधायक व अन्य ने सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांगवार्ड संख्या और परिसीमांकन के संबंध में नवीन कार्यक्रम जारीज्योतिषाचार्य किराडू का अभिनंदन * बीकानेर में माली सैनी समाज गौरव अवार्ड आयोजन 26 जनवरी कोबारिश के साथ सर्दी बढ़ेगीदेश विदेश: एक नज़र, ट्रम्प अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बने, ली शपथ
IMG 20220105 WA0179 कोरोना की एक और गाइडलाइन सहित अन्य समाचार...बिजली बंद रहेगी * पत्रकारों के बच्चों ने सुरक्षा टीका लगवाया **डागा बंधु महासंघ ***दूषित मावा जब्त Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट,जयपुर/ बीकानेर।। कोरोना के विस्फ़ोट के चलते फिर गाइड लाइन जारी हुई है। महामारी सतर्क – सावधान जन – अनुशासन दिशा – निर्देश जारी किये जाते हैं । शैक्षणिक गतिविधियों के सम्बन्ध में 1. जिन विद्यालय / महाविद्यालय / विश्वविद्यालय / कोचिंग संस्थान द्वारा छात्रावास का संचालन किया जा रहा है , संस्था प्रधान / संचालक द्वारा कोविड उपयुक्त व्यवहार ( डबल डोज वैक्सीनेशन मास्क का अनिवार्य उपयोग , दो गज की दूरी सेनेटाईजेशन , बंद स्थानों पर उचित वेन्टीलेशन इत्यादि ) की अनुपालना सुनिश्चित की जायेगी।जयपुर एवं जोधपुर में बढ़ते हुए कोविड संक्रमण के मद्देनजर जयपुर नगर निगम क्षेत्र ( ग्रेटर / हैरिटेज ) एवं जोधपुर नगर निगम ( उत्तर / दक्षिण ) के समस्त सरकारी / निजी विद्यालयों में कक्षा 8 तक की नियमित शिक्षण / कोचिंग गतिविधियों का संचालन आगामी दिनांक 17 जनवरी , 2022 तक के लिए बंद रहेगा परन्तु ऑनलाईन अध्ययन जारी रखा जायेगा । राज्य के अन्य जिलों के सम्बन्धित जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट शैक्षणिक गतिविधियों के संचालन के सम्बन्ध में अतिरिक्त मुख्य सचिव , शिक्षा विभाग , राजस्थान सरकार से चर्चा उपरांत निर्णय ले सकेंगे ।

नगर निगम एवं नगर पालिका क्षेत्रों में स्थित सभी राजकीय कार्यालयों , जहां कर्मचारियों की बैठक व्यवस्था में सामाजिक दूरी बनाये रखना संभव न हो , उन कार्यालयों में 50 प्रतिशत कार्यालय उपस्थिति / 50 प्रतिशत घर से कार्य ( Work From Home ) के सम्बन्ध में सचिवालय स्तर पर प्रशासनिक सचिव , विभाग स्तर पर विभागाध्यक्ष एवं जिला स्तर पर जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट निर्णय ले सकेंगे ।

बिन्दु संख्या 2 में वर्णित आदेश निम्न आवश्यक सेवाओं से सम्बन्धित कार्यालयों पर लागू नहीं होगा – 1 जिला प्रशासन गृह , वित्त , पुलिस , विधि विज्ञान प्रयोगशाला , जेल , हॉमगार्ड , कन्ट्रोल रूम एवं वॉर रूम , वन / वन्य जीव विभाग , आयुर्वेद विभाग , पशुपालन विभाग , सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग ( DoIT & C ) , सूचना एवं जन संपर्क विभाग ( DIPR ) नागरिक सुरक्षा , अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाऐं , सार्वजनिक परिवहन , आपदा प्रबंधन , खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति , नगर निगम , नगर विकास प्रन्यास , जिला परिषद , विद्युत , पेयजल , स्वच्छता , टेलीफोन , स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं चिकित्सा ।

समस्त सरकारी एवं निजी कार्यालयों में कोविड उपयुक्त व्यवहार ( डबल डोज वैक्सीनेशन , मास्क का अनिवार्य उपयोग , दो गज की दूरी सेनेटाईजेशन इत्यादि ) की अनुपालना सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी सम्बन्धित कार्यालय अध्यक्ष की होगी ।कार्यालय अध्यक्ष द्वारा विशेष योग्यजन / गर्भवती महिला / 55 वर्ष या उससे अधिक आयु / पुराने रोगों एवं सःरुग्णता परिस्थितियों से पीड़ित कर्मचारी / अधिकारी को कार्यालय में उपस्थित होने से छूट दी जा सकेगी लेकिन उन्हें घर से काम ( Work From Home ) करना आवश्यक रहेगा ।

कार्यस्थल पर किसी भी कार्मिक के कोविड पॉजिटिव या फिर संभावित संक्रमण की स्थिति बनने पर कार्यालय अध्यक्ष द्वारा कार्यालय कक्ष को 72 घंटे के लिए बंद किया जा सकेगा एवं सम्बन्धित कार्यालय कक्ष के अन्य कर्मचारियों को घर से कार्य करने की अनुमति प्रदान की जायेगी ।

अन्य दिशा – निर्देश 9. कोविड की वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर प्रशासन गांव के संग एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान के अन्तर्गत प्रस्तावित शिविर आगामी आदेशों तक स्थगित रहेंगे ।

संपूर्ण प्रदेश में प्रतिदिन रात्रि 11:00 बजे से प्रातः 05:00 बजे तक जन अनुशासन कर्फ्यू रहेगा ।यह आदेश दिनांक 07 जनवरी , 2022 ( शुक्रवार ) से प्रभावी होंगे । उक्त दिशा – निर्देशों का उल्लंघन किये जाने पर समस्त जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अपने स्थानीय क्षेत्राधिकार में आपदा प्रबंधन अधिनियम , 2005 की धारा 51 से 60 एवं राजस्थान महामारी अधिनियम , 2020 के अनुसार कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।

बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति
Thar बीकानेर, 5 जनवरी। विद्युत उपकरणों के आवश्यक रखरखाव के मद्देनजर गुरुवार सुबह 7 से 10 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। बीकेईएसएल के सहायक अभियंता ने बताया कि नैनों का मोहल्ला, कालू मोदी बाड़े के पास, प्रताप बस्ती के पास, कब्रिस्तान, चोखूंटी पुलिया, सुभाष रोड, जिन्ना रोड आदि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

पत्रकारों के किशोर-किशोरियों ने लगावाया कोरोना सुरक्षा कवच
Thar पोस्ट बीकानेर। बीकानेर प्रेस क्लब और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से 15 प्लस बच्चों के वैक्सीनेशन के लिये जोशीवाड़ा स्थित गणेश भवन में शिविर लगाया गया। शिविर संयोजक दिनेश जोशी ने बताया कि शिविर का शुभारंभ वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अबरार पंवार और समाजसेवी हरिकिशन जोशी ने किया। इस मौके पर पत्रकारों के किशोर-किशोरियों का टीकाकरण किया गया। शिविर में 40 से ज्यादा बच्चों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई। इस दौरान पब्लिक हेल्थ मैनेजर रोहित शर्मा,एएनएम चन्द्रा शर्मा व कैलाश कांत मारू ने अपनी सेवाएं दी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल मीणा ने बच्चों का उत्साहवद्र्वन किया। शिविर में नौशाद अली,रमेश जोशी,राजेश ओझा,विजय कल्ला,मुकुंद व्यास ने सेवाएं दी। अध्यक्ष जयनारायण बिस्सा ने बताया कि अगले महीने फिर से दूसरी डोज के लिये शिविर लगाया जाएगा।

श्री ओसवाल डागा बंधु महासंघ का अंतरराष्ट्रीय अधिवेशन नाडोल में
Thar post, पाली। श्री ओसवाल डागा बंधु महासंघ के अन्तर्राष्ट्रीय महामंत्री श्री सुरेंद्र डागा ने बताया कि नवां अंतर्राष्ट्रीय अधिवेशन आगामी 8-9 जनवरी 2022 को नाडोल पाली स्थित आशापुरा माता मंदिर में होगा l इस अधिवेशन में देश, विदेश के डागा परिवार समलित होंगे l इस अधिवेशन के तहत श्री सुरेंद्र डागा ने बताया कि समाज की प्रतिभाओं, विभिन्न पदों पर आसीन व्यक्तित्व एवं तपस्वियों का अभिनंदन किया जाएगा l इस अधिवेशन में आगामी 3 वर्ष के लिए नए अध्यक्ष का चुनाव भी होगा l भक्ति संगीत, परिचय सम्मेलन एवं विभिन्न प्रकार के झांकियों से सुसज्जित इस अधिवेशन में कई कार्यक्रम सम्मिलित किए जाएंगे l बीकानेर से भी कई डागा परिवार इस अधिवेशन में शरीक हो रहे है l
अधिवेशन को सफल बनाने हेतु विभिन्न समितियों का गठन भी किया गया है जिन्हें अलग अलग विभाग सौंपे गए है श्री सुरेन्द्र डागा को अधिवेहन का संयोजक मनोनीत किया गया है डागा ने बताया कि 7 जनवरी को पली में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी रखा गया है ।

Thar पोस्ट। शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अंतर्गत बुधवार को कमला कॉलोनी स्थित शन्नो कोल्ड स्टोरेज पर जांच की औचक कार्यवाही की गई। जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देश पर सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा व उपखंड अधिकारी अशोक कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग के दल द्वारा लगभग 4 घंटे स्टोर की जांच की गई। कोल्ड स्टोरेज संचालक के रिकॉर्ड अनुसार समस्त मावा अधिकतम दिसंबर माह तक पुराना था। खाद्य सुरक्षा अधिकारी महमूद अली द्वारा स्टोरेज में रखे गए विभिन्न व्यापारियों के मावा टिन से कुल 6 नमूने लिए गए जिन्हें जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला बीकानेर भेजा जाएगा। 
सीएमएचओ ने स्टोरेज मालिक को निर्देश दिए कि स्टोर में किस व्यापारी का कितना माल है इसकी सूची कोल्ड स्टोरेज के ऊपर चस्पा की जाए। सैम्पल जांच रिपोर्ट आने तक स्टोर के 1800 से ज्यादा टिन में से एक भी टिन बाजार ना भेजा जाए। उन्होंने ज्यादा स्टॉक वाले व्यापारियों के माल से सैंपल प्राथमिकता से लेने के निर्देश खाद्य सुरक्षा अधिकारी को दिए।कार्यवाही दल में सीआई रमेश सर्वटा, विधि एवं माप अधिकारी गोकुल चंद मीणा, डॉ राजेंद्र चौधरी, महेंद्र जयसवाल, मालकोश आचार्य, ईशान पुष्करणा, सुखदेव सिंह आदि शामिल रहे।

img 20220105 wa00441971957264053862331 कोरोना की एक और गाइडलाइन सहित अन्य समाचार...बिजली बंद रहेगी * पत्रकारों के बच्चों ने सुरक्षा टीका लगवाया **डागा बंधु महासंघ ***दूषित मावा जब्त Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Share This News