Thar पोस्ट, बीकानेर। विश्व कीर्तिमान बनाने वाले पवन व्यास ने आज जूनागढ़ किले के आगे राजस्थान दिवस से एक दिन पहले पगड़ी बांध प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल लूंट लिया। बीकानेर कलाकारों ने राजस्थान दिवस से पूर्व जूनागढ़ किले के आगे सबसे बड़ी पगड़ी और हाथ की अंगुलियों पर छोटी छोटी भिन्न भिन्न समाज की पगडिय़ों के साथ सबसे लंबी मुछो का प्रदर्शन किया।कलाकार पवन व्यास ने बताया कि राजस्थान की यह कला सभी लोगो तक पहुंचे और लोग पगड़ी और मुछ की इस विरासत से रूबरू हो सके इस लिए प्रदर्शन किया है।इसमें मुख्य रूप से लाल चूनड़ी, दुल्हा साफा, गोल पगड़ी,लहरिया साफा, बीकानेरी साफा, आदि अलग अलग प्रकार की पगड़ी बांध हाथ की अंगुलियों में बांधी है ताकि राजस्थान की कला एवं संस्कृति का परिचय सभी को मिल सके।
गंगाशहर महिला मंडल का श्री उत्सव 9 अप्रेल को 3 अप्रेल को होगा स्टाल रजिस्ट्रेशन
Thar पोस्ट। गंगाशहर तेरापंथ महिला मंडल द्वारा 9 अप्रेल को श्री उत्सव मेले का आयोजन किया जा रहा है। मंडल अध्यक्ष ममता रांका ने बताया कि तेरापंथ भवन में नौ अप्रेल को सुबह नौ बजे से लेकर रात्रि नौ बजे तक इस उत्सव में विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। मंत्री कविता चौपड़ा ने बताया कि कलात्मक व स्टाइलिश प्रोडेक्ट्स की इस प्रदर्शनी में अपनी स्टॉल लगाने के लिए तीन अप्रेल को सुबह 9.30 बजे से लेकर 11.30 बजे तक रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है। प्रेम बोथरा व मीनाक्षी आंचलिया को उत्सव प्रभारी नियुक्त किया गया है।
निशुल्क ऑश्टियोपैथी दर्द निवारक चिकित्सा शिविर का आयोजन 2 व 3 अप्रेल को
Thar पोस्ट श्री मोहता चिकिसालय ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री मोहता आयुर्वेदिक रसायनशाला द्वारा निशुल्क अश्टियोपैथी दर्द निवारक चिकित्सा शिविर का आयोजन 2 व 3 अप्रेल 2022 को मोती भवन मोहता धर्मशाला परिसर त्यागी वाटिका बीकानेर में किया जा रहा है । ट्रस्टी शशि कुमार मोहता ने बताया कि इस शिविर में जोधपुर के आयुर्वेद रत्न, गोल्ड मेडलिस्ट, ऑस्टियोपैथी में पीएचडी प्राप्त सुप्रसिद्ध डॉ गोवर्धन लाल पाराशर द्वारा सेवाएं दी जाएगी । इस शिविर में रीढ़ की हड्डी, कंधों का दर्द, जोड़ों का दर्द, कोहनी, कलाई, घुटना, कमर दर्द, पीठ दर्द, हड्डी गलन, बुढापे के दुष्प्रभाव आदि का निशुल्क इलाज किया जाएगा । शिविर में रजिस्ट्रेशन शुल्क 50 रुपये रहेगा । इस हेतु रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है । मरीजों को साथ में पुरानी जांचें, एक्सरे, सीटी स्केन, खून की जांच, पैसाब की जांच एवं एमआरआई रिपोर्ट साथ लानी होगी । इस हेतु श्री मोहता आयुर्वेदिक रसायनशाला की ओर से अग्रिम रजिस्ट्रेशन हेतु 7568146470 नम्बर भी जारी किया हुआ है ।