Thar पोस्ट, बीकानेर। सर्वब्राह्मण सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार हेतु उसका यहाँ बैनर विमोचन किया गया। इस अवसर पर श्रीमहेंद्र जी ,श्रीभा, ब्रहमदेव ,नवरतन ,आशीष, बाबूलाल ,विष्णु , कवि, उदय, भागी आदि समस्त सहयोगियो द्वारा बैनर विमोचन किया गया ।प्रेमरत्न जी ने बताया कि यज्ञोपवीत संस्कार निःशुल्क रखा गया है।
20 जनवरी को फॉर्म जमा कराने की अंतिम तिथि है। 22 को प्रायश्चित क्रम तथा
यज्ञोपवीत संस्कार 23।1।2022 को रतानी व्यासों की बगेची में रखा गया है।
सम्पूर्ण कार्यक्रम covid 19 की गाइडलाइन के अनुसार ही सफल किया जाएगा।
श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र में बनेंगे तीन नए जीएसएस
ऊर्जा मंत्री भाटी ने दी स्वीकृति, होगी निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति
Thar पोस्ट, बीकानेर, 11 जनवरी। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र में तीन नए जीएसएस बनाने की स्वीकृति दी है।
भाटी ने नांदड़ा, नाईयों की बस्ती और भोजूसर में 33/11 केवी के तीन नए जीएसएस बनाने की स्वीकृति दी है। इनके निर्माण से ग्रामीणों को निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति हो सकेगी। भाटी ने बताया कि इन जीएसएस निर्माण से संबंधित सभी औपचारिकताएं शीघ्र पूर्ण करवाते हुए कार्य प्रारम्भ करवाया जाएगा, जिससे ग्रामीणों को इनका त्वरित लाभ मिल सके। मंत्री भाटी के कार्यालय प्रभारी लोकेन्द्र सिंह ने बताया कि इन स्वीकृतियों के लिए स्थानीय लोगों ने मंत्री का आभार जताया। उल्लेखनीय है कि हाल ही में भाटी द्वारा 2 करोड़ 87 लाख रुपये की लागत से उप स्वास्थ्य केन्द्रों के भवनों के निर्माण की स्वीकृति दिलाई थी। इसके बाद तीन जीएसएस की स्वीकृति मिलने से कोलायत के विकास को गति मिलेगी। उन्होंने बताया कि मंत्री के प्रयासों से पिछले तीन वर्षों में कोलायत को अनेक सौगातें मिली हैं। क्षेत्र का सर्वांगीण विकास मंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
श्री बजरंग धोरा हनुमान जी महाराज का किया गया रूई से विशेष श्रृंगार…..
Thar post बीकानेर बजरंग धोरे हनुमानजी मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा को आज शीत लहर को देखते हनुमान जी का विशेष श्रंगार रंग बिरंगी रुई से किया गया । मंदिर के आशीष दाधीच ने बताया कि बीकानेर में पड़ रही कड़ाके की ठंड व कोहरे के बीच बाबा का आज रुई से श्रृंगार किया गया रुई को भिन्न भिन्न रंगों से रंग कर तैयार किया जाता है
विभिन्न क्षेत्रों में बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति
Thar पोस्ट बीकानेर, 11 जनवरी। विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख-रखाव के लिए बुधवार को प्रातः 7 से 10 बजे तक कसाई बारी, मीट मार्केट, सोनगिरी कुआं के पास, जगमाल जी कुआं के पास, खटीकों का मोहल्ला आदि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। बीकेईएसएल के सहायक अभियंता ने यह जानकारी दी।
‘इन्वेस्ट बीकानेर समिट’ बुधवार को, सभी तैयारियां पूर्ण
जिला कलक्टर ने आयोजन स्थल का किया निरीक्षण
Thar post बीकानेर। जिले में औद्योगिक निवेश को प्रोत्साहित करने तथा निवेशकों को बेहतर वातावरण उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से ‘इन्वेस्ट बीकानेर समिट’ का आयोजन बुधवार को होटल लक्ष्मी निवास में प्रातः 11 बजे से होगा। जिला कलक्टर नमित मेहता ने मंगलवार को आयोजन स्थल का जायजा लेते हुए तैयारियों को अंतिम रूप दिया। उन्होंने कहा कि समिट के दौरान कोविड गाइडलाइन की शत-प्रतिशत पालना सुनिश्चित की जाए। कार्यक्रम के दौरान कोई भी बिना मास्क नहीं रहे तथा नॉर्म्स के अनुरूप बैठने की व्यवस्था की जाए। प्रत्येक टेबल पर सेनेटाइजर की व्यवस्था हो तथा अधिक से अधिक लोगों को ऑनलाइन माध्यम से जुड़ने के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने प्रवेश, निकासी, बैठक, एमओयू, ऑनलाइन ब्राडकास्टिंग सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। समिट का आयोजन प्रातः 11 से 12.30 तथा 12.30 से दो बजे तक दो पारियों में होगा।
होंगे 120 एमओयू-एलओआई
समिट के दौरान लगभग पंद्रह हजार करोड़ रुपये के 120 एमओयू और एलओआई होंगे। इससे लगभग 20 हजार लोगों के रोजगार की राह खुलेगी। उन्होंने कहा कि एमओयू का समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए, जिससे बीकानेर में औद्योगिक विकास की दिशा प्रभावी कार्य हो सके। उन्होंने मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम के बारे में जाना। इस दौरान जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा, रीको के रीजनल मैनेजर प्रवीण कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।
इन क्षेत्रों में है निवेशकों का रुझान
बीकानेर में औद्योगिक विकास की संभावनाओं के मद्देनजर निवेशकों का सौर ऊर्जा, एग्रो प्रोसेसिंग, एम्यूजमेंट पार्क, कारपेट वूलन यार्न, कोल्ड स्टोरेज, फूड प्रोसेसिंग, हार्डवेयर, हॉस्पिटलिटी, इन्क्यूबेशन सेंटर, मेडिकल, माइन्स एंड मिनरल, पल्स प्रोसेसिंग, रेडीमेड गारमेंट, टूयिरज्म, वेयर हाउस और वूलन उद्योग में सर्वाधिक रुझान है। समिट के दौरान इन क्षेत्रों के अनेक एमओयू होंगे।
शहर भाजपा की वर्चुअल संगठनात्मक बैठक संपन्न
Thar post बीकानेर । भारतीय जनता पार्टी शहर जिला बीकानेर की महत्वपूर्ण वर्चुअल संगठनात्मक बैठक मंगलवार को जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में पार्टी द्वारा चलाए जा रहे मंडल सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत बूथ समितियों के शीघ्र गठन और आजीवन सहयोग निधि अभियान की प्रगति पर चर्चा की गई।
बैठक में जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह के साथ जिला संगठन प्रभारी ओम सारस्वत, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और आजीवन सहयोग निधि अभियान के जिला संयोजक डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य सहित जिला, मंडल और मोर्चा पदाधिकारी एवं अभियान के जिला और मंडल समिति के सदस्य और मंडल समन्वयक उपस्थित रहे।ऑनलाइन बैठक को संबोधित करते हुए जिला संगठन प्रभारी ओम सारस्वत ने बीकानेर शहर की विभिन्न संगठनात्मक गतिविधियों और अभियानों के प्रगति कार्य की सराहना करते हुए कहा कि जिला, मंडल और मोर्चा कार्यकर्ताओं के सहयोग से बड़ी लक्ष्य सूची बनाकर कार्य विभाजन के आधार पर निश्चित रूप से अभियानों में शत-प्रतिशत लक्ष्य को पूर्ण किया जाएगा।
जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं से पूर्ण मनोबल और मनोयोग के साथ सभी को साथ लेकर अभियान के लक्ष्य प्राप्ति का आह्वान किया।
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और आजीवन सहयोग निधि अभियान जिला संयोजक डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य ने जिला और मंडल-मोर्चा टोली के कार्यकर्ताओं से संकल्प लेकर लक्ष्य पूर्ण करने का आह्वान किया। उन्होंने अभियान की गति में तेजी लाने की बात रखते हुए प्रतिदिन की गतिविधि को संकलित कर निर्धारित प्रपत्र में भरकर जिला संगठन को भेजने की बात रखी ।
बैठक में मंडल अध्यक्ष जेठमल नाहटा, नरसिंह सेवग, विनोद करोल, अजय खत्री, चंद्रप्रकाश गहलोत, मुकेश ओझा, कमल आचार्य, दिनेश महात्मा और मंडल समिति के सदस्यों ने अभी तक की अभियान प्रगति के बारे में रिपोर्ट प्रस्तुत की ।बैठक में जिला संगठन प्रभारी ओम सारस्वत, जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, मोहन सुराणा, अनिल शुक्ला, उपमहापौर राजेंद्र पंवार, अशोक प्रजापत, मनीष आचार्य, डॉ. सुषमा बिस्सा, कौशल शर्मा, इन्द्रा व्यास, मंडल अध्यक्ष जेठमल नाहटा, नरसिंह सेवग, विनोद करोल, अजय खत्री, चंद्रप्रकाश गहलोत, मुकेश ओझा, कमल आचार्य, दिनेश महात्मा, मोर्चा अध्यक्ष श्यामसुंदर चौधरी, सोहनलाल चांवरिया, सुमन छाजेड़, वेद व्यास, ओमप्रकाश मीणा, आईटी विभाग संयोजक सुशील आचार्य, भवानीशंकर मोदी, चेतन पंवार, चोरूलाल सुथार, देवेंद्र आचार्य, मघाराम नाई, चंद्रशेखर शर्मा, सुरेन्द्र हटीला, महेश आचार्य, मूलचंद दैया, मधुसूदन शर्मा, प्रेम गहलोत, राजकुमार पारीक, रामकुमार व्यास, विजय कुमार शर्मा, विष्णु आचार्य इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
युवा कर्तव्य बोध सप्ताह के तहत महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन
Thar post बीकानेर। आज बीकानेर में प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए डॉ सीमा जैन (सांस्कृतिक कार्यक्रम अधिकारी) “स्कूल ऑफ लॉ”, “महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय” ने बताया कि आज युवा कर्तव्य बोध सप्ताह के तहत खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें रस्साकशी, तीन टांग दौड़, गोला फेंक, नींबू चम्मच दौड़, 100 मीटर दौड़ इत्यादि का आयोजन किया गया। खेलकूद प्रतियोगिताओं का उद्घाटन रस्सा कशी खेल से करते हुए कुलपति प्रोफेसर वी. के. सिंह ने कहा कि युवाओं के जीवन में खेल की बड़ी महत्ता होती है। विश्वविद्यालय स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक युवा खेल के माध्यम से पूरे विश्व में पहचान बना सकते हैं, इसलिए विद्यार्थियों को खेलना बेहद जरूरी है। खेल मैदान को श्रमदान द्वारा खेलने के लायक बनाने के लिए भी विद्यार्थियों को कुलपति महोदय ने बधाई दी और अनुशासन के साथ खेल नियमों का पालन करते हुए खेलने की सलाह दी। डायरेक्टर स्कूल ऑफ लॉ प्रोफेसर सुरेश कुमार अग्रवाल ने युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ शारीरिक विकास के लिए निरंतर खेल गतिविधियों में भी सक्रिय रहना चाहिए। कोऑर्डिनेटर डॉ संतोष शेखावत ने कहा कि सह शैक्षणिक गतिविधियां से विधार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है। रस्साकशी में देव किशन पारीक एंड टीम, गोला फेंक में कुसुम डूडी, करण चौधरी, नींबू चम्मच दौड़ में हर्षिता भाटी,100 मीटर दौड़ में कुसुम डूडी,कुशाल सिंह आदि ने प्रथम स्थान के साथ विजेता रहे। खेल गतिविधियों का संचालन संकाय सदस्य डॉ कप्तान चंद, डॉ भरत जाजड़ा, उपासना शर्मा, धीरज शर्मा, राहुल यादव, वर्षा पवार, मेंहा खिड़िया, मोनिका पवार आदि ने किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ सीमा जैन ने बताया कि कॉविड गाइडलाइन की परीपालना करते हुए युवा कर्तव्य बोध सप्ताह का समापन 12 जनवरी को विवेकानंद जयंती युवा दिवस के अवसर पर “रन फॉर नेशन” मिनी मैराथन द्वारा सभी विभागों को संयुक्त रूप से शामिल करते हुए किया जाएगा।