


बीकानेर के भामाशाह आगे आये




Thar पोस्ट। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने जिला कलक्टर नमित मेहता एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर अरुण प्रकाश शर्मा से बीकानेर में शिक्षा के क्षेत्र में आ रहे बड़े प्रोजेक्ट के बारे में परिचर्चा की। द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि बीकानेर में जन्मे भामाशाह द्वारा अपनी जन्मभूमि में शिक्षा जगत में क्रान्ति लाने हेतु नवोदय विद्यालयों की तर्ज पर कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों को आधुनिक सुविधाओं से युक्त करीब 25 से 30 करोड़ रूपये लागत का स्कूल बनाने का निर्णय किया गया है जिसमें सर्वसमाज हेतु पूर्णतया निशुल्क शिक्षा एवं आवास की सुविधा प्रदान की जायेगी | वर्तमान में यह भूखंड औद्योगिक प्रयोजन का है जिसमें भामाशाह द्वारा भूखंड को संस्थानिक प्रयोजन हेतु परिवर्तन चाहा गया है | बीकानेर के शिक्षा के क्षेत्र में आ रहे इतने बड़े बदलाव हेतु उपरोक्त कार्यवाही का निष्पादन तत्काल करवाया जाना आवश्यक है। यह स्कूल होनहार बच्चों की शिक्षा के आड़े आ रही आर्थिक दुर्बलता को दूर कर उन्हें निशुल्क शिक्षा प्रदान करने के साथ साथ आवास की सुविधा भी निशुल्क उपलब्ध करवाएगा। जिला कलक्टर नमित मेहता ने सम्बंधित विभागों के उच्चाधिकारीयों को इस प्रोजेक्ट के आड़े आ रही सभी समस्याओं का समय पर निष्पादन के निर्देश प्रदान किये।
पत्नी पर पेट्रोल छिड़कने और मौत हो जाने के मामले में पुलिस ने अब हत्या का मामला दर्ज किया है। इससे पहले इस मामले में मर्ग दर्ज थी जिसको अब हत्या के मामले में तब्दील कर दिया गया है। Thar पोस्ट, बीकानेर। इस सम्बंध में जेएनवीसी थाने में मृतका के भाई मोहम्मद शरीफ ने रिड़मलसर सिपाहियान निवासी सलीम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है। घटना रिड़मलसर सिपाहियान में 6 फरवरी 2021 की है। प्रार्थी ने बताया कि उसकी बहन शमसाद उर्फ बिल्लु की शादी आरोपी के साथ वर्ष 2009 में हुई। जिसके बाद कुछ समय तक सब कुछ ठीक चल रहा था। इसी दौारन आरोपी ने 6 फरवरी 2021 को अपनी बाइक से पेट्रोल निकाला और अपनी पत्नी पर छिड़कर जला दिया। जिससे वह बुरी तरीके से घायल हो गयी और अस्पताल भर्ती करवाया गया है। जिसकी इलाज के दौरान 31 मार्च 2021 को मौत हो गयी। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कांग्रेस को खुश होने की जरूरत नहीं है- बेनीवाल
Thar पोस्ट बीकानेर। आर एल पी नेता सांसद हनुमान बेनीवाल ने बीकानेर में आज कहा कि कृषि आंदोलन किसानों की सफलता है। किसानों व आरएलपी कार्यकर्ताओं को इसके लिए धन्यवाद । इस दौरान बेनीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीन कृषि कानून वापस लिए जाने सहित अन्य मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखी। बेनीवाल ने किसानों संघर्ष के संदर्भ को रखते हुए कांग्रेस की भूमिका पर तंज कसा और कहा कि सभी ने देखा कि बीते दिनों कांग्रेस के नेता यूपी बॉर्डर पर किस तरह चले गए थे।

भारतीय जनता पार्टी की बूथ समितियो के गठन एव सत्यापन अभियान की कार्यशाला सम्पन्न
भाजपा शहर जिला बीकानेर के मण्डल सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत मण्डल कार्यकारिणी, शक्ति केंद्र एवम बूथ अध्य्क्ष के सत्यापन चरण के बाद दूसरे चरण के लिए विधानसभा की बूथ समितियो के गठन एव उनके सत्यापन प्रक्रिया का शुभारंभ कर दिया गया।
Thar पोस्ट। प्रक्रिया के अंतर्गत आज सभी 8 मण्डल के मण्डल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी एव अल्पकालीन विस्तारकों की कार्यशाला होटल वृन्दावन में आयोजित की गई।कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि बूथ समिति का प्रारूप सर्वस्पर्शी बने, प्रत्येक बूथ में समाज के सभी वर्गों को स्थान देते हुए महिलाओं की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाए। समिति में युवा और अनुभवी कार्यकर्ताओ का समावेश हो।
जिलाध्यक्ष सिंह ने बताया कि सभी बूथों की 21 सदस्यों की समिति बनेगी।प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए पार्टी के सभी वरिष्ठ व अनुभवी कार्यकर्ताओ का सहयोग लेने के लिए आवश्यक सुझाव दिए।इस अवसर पर जिला महामंत्री मोहन सुराणा, अनिल शुक्ला एव नरेश नायक ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर दिलीप सिंह आडसर को पश्चिम विधानसभा का सह प्रवासी कार्यकर्ता नियुक्त किया गया। सह प्रवासी कार्यकर्ताओ के रूप में विजय उपाध्याय, जितेन्द्र गहलोत, मनोज पुरोहित, घनश्याम लोहिया को पूर्व विधानसभा क्षेत्र में तथा सुभाष बिश्नोई, कमल गहलोत, रघुवीर प्रजापत ,मनोज पुरोहित,सुभाष वाल्मिकी को पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में बूथ सत्यापन एव गठन का कार्य सौंपा गया।
कार्यशाला में जिला उपाद्यक्ष, गोकुल जोशी, डॉ सुषमा बिस्सा, अरुण जैन, मण्डल अध्य्क्ष नरसिंह सेवग, अजय खत्री, विनोद करोल, जेठमल नाहटा आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
प्रताप बस्ती की 2 कन्याओं का विवाह धूमधाम से किया जाएगा -वंदे मातरम टीम
वंदे मातरम टीम ने प्रताप बस्ती में 2 कन्याओं के विवाह की जिम्मेवारी लेते हुए आज वीरू कुमार के घर पहुंची! तथा शादी के लिए आवश्यक सामग्री पवार परिवार के घर पहुंचाई!टीम के संस्थापक संयोजक विजय कोचर ने बताया कि वीरू पवार परिवार मेहनत मजदूरी करके पेट पालने वाला परिवार जो किसी तरह गुजर बसर अपने परिवार का करता है कोरोना काल में मजदूरी नहीं मिलने की वजह से जो जमा पूंजी थी वह भी समाप्त हो गई ऐसे में बीकानेर शहर के कई गणमान्य व्यक्तियों से संपर्क किया गया इस बीच एडवोकेट नरेंद्र चावरिया ने वंदे मातरम टीम से बी संपर्क किया और स्थिति बताइ हमने पूरी जानकारी लेने के पश्चात इस परिवार के सहयोग का फैसला हमारी टीम द्वारा लिया गया और हमने वीरू पवार के दोनों बच्चियों के शादी के लिए आवश्यक साजो सामान खाने की व्यवस्था टेंट की व्यवस्था सारी व्यवस्था करने की जिम्मेवारी ली हमने अलग अलग कार्यकर्ताओं के जिसमें खाने की संपूर्ण व्यवस्था दीपक महेश्वरी को तथा टेंट की व्यवस्था पवनपूरी स्थित संस्कार टेंट हाउस वीरेंद्र सिंह को प्रदान की गई है!वंदे मातरम टीम के विजय कोचर के नेतृत्व में टीम प्रताप बस्ती पहुंची जिला संयोजक मुकेश जोशी किशोर बांठिया दीपक महेश्वरी महेंद्र जोशी आनंद गॉड थान मल पंडित जगदीश सोलंकी घनश्याम लोहिया पारस तेजी एडवोकेट नरेंद्र चावरिया संयुक्त टीम तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे!

वंदे मातरम टीम द्वारा समस्त बारातियों के खाने की व्यवस्था टेंट की व्यवस्था के अलावा दोनों बच्चियों के लिए 9-9 साड़ी दो सिंगर सिलाई मशीन दो गर्म ऊनी कंबल दो लेडीस पर्स बैग दस रसोई के बर्तन दो गरम स्वेटर तथा कंबल दो जेंट्स पैंट शर्ट सूट सहित कुछ छोटे चांदी के समान और महेंद्र जोशी द्वारा एक चांदी का तुलसी का पौधा बच्चियों को उपहार स्वरूप प्रदान किया गया टीम के कार्यकर्ताओं द्वारा दोनों बच्चियों को बान के लिफाफे भी भेट में दिए गए
व्यंग्यकार जोशी के सृजन पर चर्चा एवं सम्मान
शब्दरंग साहित्य एवं कला संस्थान द्वारा व्यंग्यकार डॉ.अजय जोशी का सम्मान किया गया। बिस्सों के चौक में आयोजित कार्यक्रम में डॉ.जोशी के सृजन पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रेमनारायण व्यास ने कहा कि डॉ.अजय जोशी के व्यंग्य में आम आदमी की संवेदनाएं प्रकट होती है। उन्होंने कहा कि डॉ.जोशी ने नगर के साहित्यकारों की रचनाओं के प्रकाशन का मंच स्थापित किया है कार्यक्रम के अध्यक्ष कथाकार अशफाक कादरी ने कहा कि डॉ.जोशी का व्यक्तित्व-कृतित्व सौम्यता से परिपूर्ण है वे मानवता का उद्घोष करते हैं। कवि-कथाकार राजाराम स्वर्णकार ने कहा कि डॉ. जोशी विनम्रता की पहचान है इन्होनें अपने व्यंज्ञों के माध्यम से आम पीड़ित आदमी की व्यथा को उजागर किया है | कवि-कथाकार राजेन्द्र जोशी ने कहा कि डॉ.अजय जोशी ने अपने आलेखों से आम जनता की पीड़ा को उजागर किया है | कार्यक्रम में वरिष्ठ रंगकर्मी बी.एल.नवीन, डॉ.नासिर जैदी, बाबूलाल छंगाणी, गिरिराज पारीक ने भी अपने विचार रखे।
