



Thar पोस्ट, न्यूज, बीकानेर। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने सेवारत चिकित्सकों को घर पर मरीज देखने के लिए राज्य सरकार द्वारा निर्देशित नॉर्म्स के अनुसार शुल्क लेने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इसके लिए सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को पत्र प्रेषित करते हुए निर्देशित किया है।संभागीय आयुक्त ने बताया कि प्राइवेट प्रैक्टिस के तहत राज्य सरकार द्वारा निर्धारित नॉर्म्स के अनुसार सहायक प्राचार्य घर पर मरीज देखने के 125 रुपये ले सकता है। इसी प्रकार सह प्राचार्य द्वारा 150 रुपये तथा वरिष्ठ प्राचार्य द्वारा 200 रुपये शुल्क के रूप में लिए जाना निर्धारित किया गया है।उन्होंने कहा कि सेवारत चिकित्सकों द्वारा राज्य सरकार द्वारा निर्धारित से अधिक शुल्क लिए जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।


Thar पोस्ट, न्यूज । वर्ल्ड साइन्टिस्ट रेंकिंग मे महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर के प्रो. अनिल कुमार छंगाणी भारत से श्रेष्ठ 200 मे शामिल: महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर मे पर्यावरण विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. अनिल कुमार छंगाणी को ए.डी. साइन्टिफिक इन्डेक्स मे वर्ल्ड साइंटिस्ट रेंकिंग-2022 मे भारत से श्रेष्ठ 200 वैज्ञानिकों मे शामिल किया गया है।वर्ल्ड साइन्टिस्ट-2022 मे देश-दुनिया के 10,66,494 वैज्ञानिकों मे से पर्यावरण विज्ञान व इन्जीनियरिंग मे भारत से प्रो. अनिल कुमार छंगाणी को 184वां स्थान प्राप्त हुआ है। इस रेंकिंग का आधार डॉ. छंगाणी द्वारा प्रकाषित राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय शोध कार्यों व शोध पत्रों के आलेख उनका साइटेशन गूगल स्कॉलर, स्कोपस व रिसर्चगेट जैसे साइटेशन इन्डेक्स के आधार पर किया गया है।ज्ञातव्य रहे की प्रो. अनिल कुमार छंगाणी का गूल स्कॉलर पर कुल साइटेषन 921, एच. इन्डेक्स 18 व i10 इन्डेक्स 29 है। प्रो. अनिल कुमार छंगाणी 2011 से महाराजा गंगा सिंह विष्वविद्यालय मे कार्यरत है व वर्तमान मे पर्यावरण विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष होने के साथ-साथ, निदेशक शोध व अधिष्ठाता, छात्र कल्याण का अतिरिक्त कार्य भी महाराजा गंगा सिंह विष्वविद्यालय मे कर रहे है। **
Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर वंदे मातरम टीम कोट गेट स्थित कार्यालय में एक आवश्यक मीटिंग रखी गई। जिसका मुख्य विषय लंपी ग्रस्त गौ माता की मृत्यु के बाद शहर के विभिन्न स्थानों से नगर निगम ठेकेदार द्वारा मरने वाली गौ माता की लाशों को ट्रैक्टर ट्रॉली में खुले में जाने का विरोध किया गया। निगम आयुक्त गोपाल बिरदा को फोन भी लगाया गया। टीम संयोजक विजय कोचर ने बताया की वंदे मातरम हेल्प लाइन के पास सैकड़ों फोन गौ माता की बीमारी और इलाज के संदर्भ में आते हैं और अभी कई दिनों से मृत गौ माता को अंतिम संस्कार हेतु ओपन ट्रैक्टर ट्राली में नगर निगम ठेकेदार द्वारा ले जाने और उसको खुले बाजारों से आम रास्तों से ले जाने पर रोष जताया गया।
Thar पोस्ट, न्यूज। श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर विकास एवं पर्यावरण समिति का एक शिष्टमण्डल सचिव सीताराम कच्छावा के नेतृत्व में जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल से मिला तथा उन्हें श्री लक्ष्मीनाथ पार्क एवं मन्दिर की समस्याओं के समाधान के लिए आग्रह किया ।
शिष्टमण्डल ने जिला कलक्टर को बताया कि वर्ष 2013 में सार्वजनिक निर्माण विभाग बीकानेर द्वारा नगर विकास न्यास को श्री लक्ष्मीनाथ पार्क हैण्डओवर किया गया था, तब पार्क में आठ कर्मचारी थे तथा वर्तमान में केवल एक ही कर्मचारी है। उन्होने दो कर्मचारी लगाने, दूब काटने की मशीन तथा 300 मीटर पाइप दिलाने, बीकानेर के स्मारकों पब्लिक पार्क इत्यादि की तरह मन्दिर की मुख्य दीवारों पर सुन्दर मोम लाइट व आर. जी. बी. लाइटे लगाने, मन्दिर में बंद पड़े सेल्फी पोईन्ट तथा मन्दिर एवं पार्क परिसर में बंद पड़ी लाईटों को चालू कराने, पार्क परिसर में स्थित ओपन जिम में नई एक्सरसाईज मशीने लगाने एवं खराब मशीनों को ठीक कराने व चार नई साईकिल मशीने लगाने, बाल उद्यान में झूले लगाने, पार्क परिसर में स्थित दोनों फव्वारों का नियमित संचालन कराने, मन्दिर एवं पार्क परिसर में टूट पड़े टॉयलेट का पुर्ननिर्माण / मरम्मत कराने के लिए आग्रह किया। जिला कलक्टर ने सहानुभूतिपूर्वक इन कार्यो को पूर्ण कराने का आश्वासन दिया । शिष्ट मण्डल में श्रीरतन तम्बोली, अशोक कुमार जसमतिया, विनोद महात्मा आदि सदस्य शामिल थे

