Tp न्यूज । राजस्थान टैट डीलर्स किराया व्यवसायी समिति जयपुर के प्रदेश व्यापी आह्वान पर जिले के टैंट व्यवसासियों का आंदोलन जारी है। 4 सितम्बर को सायं 6 बजे मशाल जूलुस निकाल कर सरकार का ध्यान केन्द्रित किया जाएगा। जिलाध्यक्ष पूनमचंद कच्छावा ने बताया कि कोविड 19 के कारण भारत सरकार ने शादी समारोह पर 50 व्यक्तियों से बढ़ाकर केवल 100 व्यक्तियों के शामिल होने की छूट 21 सितम्बर से दी जा रही है। परन्तु मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान में 50 व्यक्तियों से अधिक शामिल होने पर रोक लगा दी है। सोशल दूरी का ध्यान रखकर व मास्क पहन कर करना होगा।