TP न्यूज। स्टेशन रोड़ स्थित सभागार में मंगलवार को विश्व सेरेब्रल पाल्सी दिवस के मौके पर आम नागरिकों को बच्चों में होने वाली विकलांगकता सेरेब्रल पाल्सी के प्रति जागरूक किया जाएगा। फिजियोथैरेपिस्ट डाॅ. अमित पुरोहित ने बताया कि सेरेब्रल पाल्सी एक प्रमस्तिष्क आघात है, जो कि जन्म के समय बच्चे के तुरंत न रोने की वजह से एवं मिर्गी के दौरे होने के कारण बच्चे में आजीवन बोलने, चलने और समझने जैसी समस्याएं हो जाती है। मंगलवार को निःशुल्क सोशल मीडिया द्वारा इस बीमारी की गंभीरता के प्रति बच्चों के अभिभावकों को अवगत करवाते हुए उसके निदान के साथ-साथ बच्चों के सही रखरखाव के दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। राहुल व्यास ने बताया कि सेरेब्रल पाल्सी से पीड़ित बच्चों से सकारात्मक एवं स्नेह पूर्वक व्यवहार करना चाहिए, जिससे धीरे-धीरे दवाइयों के साथ फिजियोथैरेपी और आक्युपेशनल थैरेपी द्वारा बच्चों का सफलतम इलाज हो जाता है।