ताजा खबरे
IMG 20201122 WA0160 डॉ एल पी तैस्सितोरी को याद किया Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। सादूल राजस्थानी रिसर्च इन्स्टीट्यूट बीकानेर के तत्वावधान में इटली मूल के राजस्थानी भाषा के शोधार्थी डॉ एल पी तैस्सितोरी की एक सौ एक वीं पुण्यतिथि के अवसर पर पुष्पांजली कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार बुलाकी शर्मा थें तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कवि कथाकार राजेन्द्र जोशी ने की ।
संस्था के अध्यक्ष डॉ कल्पना शर्मा ने बताया कि उपस्थिति साहित्यकारों ने पुष्पांजली करने के उपरांत बोलते हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ साहित्यकार राजेन्द्र जोशी ने कहा कि समाज की सहभागिता के बिना किसी भी भाषा के विकास की परिकल्पना नहीं की जा सकती, जोशी ने कहा कि समाज की उपेक्षा के कारण कई भाषाएँ विलुप्त हो रही है, उन्होंने कहा कि राजस्थानी विश्व की समृद्ध भाषाओं में एक है। जोशी ने कहा कि इटली के उदीने नगर में जन्मे डॉ एल पी तैस्सितोरी ने राजस्थानी भाषा , साहित्य एवं संस्कृति के संवर्धन के लिए उल्लेखनीय योगदान दिया, जोशी ने कहा कि वे जीवनपर्यन्त शोधार्थी के रूप में काम करते हुए बहुत कम आयु में चले गए ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बुलाकी शर्मा ने कहा कि राजस्थानी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए भारत सरकार को तुरंत निर्णय लेना चाहिए ।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि साहित्यकार राजाराम स्वर्णकार ने भी सम्बोधित किया । अंत में डॉ कल्पना शर्मा ने आभार प्रकट किया ।


Share This News