Tp न्यूज। टीपू सुल्तान सेवा सस्थान बीकानेर द्वारा आज टीपू सुल्तान जयंती एवम टीपू सुल्तान सेवा संस्थान स्थापन दिवस के मौके पर अनेक कायर्क्रम आयोजित किये गये जिला अध्य्क्ष मोहम्मद जब्बार सोलंकी ने बताया इस मौके पर गरीबो को भोजन के पैकेट वितरित किये और लोगो को मास्क भी वितरित किये और साथ मे उनको कोरोना के प्रति जागरूक भी किया गया आज के दोनों कार्यक्रम सफलता पूर्वक आयोजित किये गये कार्यक्रम में डॉ साबिर पवार, सदाम हुसेन अब्दल कलाम मुकेश चन्दन शाहरुख़ रियाज शोकत मनीराम नफीस नेमीचंद सलमान असरफ अरमान आदि मौजद रहे।