ताजा खबरे
ओपन गोल्फ टूर्नामेंट रविवार को, 60 से ज्यादा खिलाड़ी करेंगे शिरकतकांग्रेस ने प्रदर्शन कर जताया विरोधबीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल के नव अध्यक्ष, कार्यकारिणी का शपथग्रहण समारोह 9 कोबीकानेर प्रेस क्लब की वार्षिक आमसभा कलजैन महासभा ने किया इंडिगो की दिल्ली-बीकानेर की पहली फ्लाइट के पायलट बोथरा का अभिनंदनबीकानेर संभाग स्तरीय आरोग्य मेला शुरू: आयुर्वेद, प्राकृतिक, होम्योपैथी और यूनानी चिकित्सा विशेषज्ञ दे रहे निःशुल्क सेवाएंभाजपा नेताओं ने पटाखे फोड़कर, शंख बजाकर मनाया जश्न।दिल्ली चुनाव में बीजेपी प्रचंड जीत की ओरदेश: विदेश की खास खबरें, दिल्ली में भाजपा बहुमत की ओरयुवती के साथ मनचले ने की छेड़छाड़, पुलिस ने त्वरित की कार्रवाई
IMG 20241023 101608 15 सैकंडरी और सीनियर सैकंडरी परीक्षा टाइम टेबल में हुआ यह बदलाव Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 15 जनवरी को जारी सैकंडरी और सीनियर सैकंडरी परीक्षा टाइम टेबल में आंशिक संशोधन किया है। माध्यमिक परीक्षा की 1 अप्रेल ओर उच्च माध्यमिक परीक्षा की 4 अप्रेल को होने वाली परीक्षा की तिथियों में संशोधन किया गया है।

बोर्ड प्रशासन के अनुसार एक अप्रेल को दसवीं की संस्कृत व अन्य भाषाओं की परीक्षा तय थी। लेकिन 31 मार्च को ईद का अवकाश है। यदि चांद दिखाई नहीं दिया तो अगले दिन ईद एक अप्रेल को होगी। जबकि 12 वीं की 4 अप्रेल को कम्प्यूटर शिक्षा से जुड़ी परीक्षा के दिन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की भी परीक्षा है। इसमें 12वीं के छात्र शामिल होते हें। इस परिस्थिति के मद्देनजर दोनों परीक्षाओं की तिथियों में बदलाव किया गया है।

बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि, टाइम टेबल के अनुसार 10वी की परीक्षा 1 अप्रेल मंगलवार को तृतीय भाषा-संस्कृत/उर्दू /गुजराती/सिन्धी/पंजाबी, संस्कृत (द्वितीय प्रश्न पत्र) की परीक्षा अब 4 अप्रेल को होगी। इसी तरह उच्च 12वी माध्यमिक, उच्च माध्यमिक व्यावसायिक एवं वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा के टाइम टेबल में 4 अप्रेल को होने वाली कम्प्यूटर विज्ञान/इन्फोरमेटिक्स प्रैक्टिसेस की परीक्षा अब 7 अप्रेल को ली जाएगी।


Share This News