ताजा खबरे
हवा में अटकी 220 मुसाफिरों की जान, विमान की ओलावृष्टि से नाक कटीनवतपा पर राजस्थानी कहावत का गहरा है अर्थ : ”दोए मूसा, दोए कातरा,ए मूसा, दोए कातरा’…अर्थ है गहरा, आप भी समझिएदिल्ली एनसीआर में तूफान, पेड़ उखड़े, 2 की मौतराजीव गांधी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाईचिकित्सा मंत्री एवं प्रमुख शासन सचिव ने किया अस्पतालों का निरीक्षणराजभाषा पत्रिकाओं के महत्त्व एवं प्रासंगिकता” पर परिचर्चा आयोजितअध्यक्ष राठी ने पीएम मोदी की सभा में पहुंचने का किया आह्वान, राष्ट्रीय संयोजक बछराज लुणावत का बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल ने किया स्वागतप्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में अग्रवाल ने बनाया स्वाद भरा स्वागत संदेशपीएम मोदी के आगमन को लेकर रानीबाजार मंडल की बैठकपीएम नरेंद्र मोदी का यह रहेगा कार्यक्रम, 22 को बीकानेर में
IMG 20250522 011055 दिल्ली एनसीआर में तूफान, पेड़ उखड़े, 2 की मौत Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। दिल्ली एनसीआर में बुधवार की रात अचानक मौसम ने पलटा। आंधी-तूफान के साझ झमाझम बारिश हुई। दिल्ली एनसीआर में बारिश के साथ कई जगहों पर ओले भी गिरे। इस आंधी तूफान के कारण कई इलाकों में पेड़ गिरे, जिससे लोगों का खासा नुकसान भी हुआ। बारिश से पहले करीबन 8.30 बजे मौसम में अचानक बदलाव के चलते नोएडा सेक्टर 10 से धूल भरी आंधी देखने को मिली तो वहीं दिल्ली के कुछ इलाकों में तेज आंधी के साथ बारिश भी हुई। इस दौरान इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा टर्मिनल-3 से बारिश के दौरान का वीडियो भी सामने आया। 

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के वेलकम इलाके में तेज आंधी के चलते स्कूल की दीवार गिर गई है। इसके अलावा, गोकुलपुरी में तेज हवाओं और मौसम की खराब स्थिति के कारण एक पेड़ गिर गया। जहां SHO गोकुलपुरी अपने स्टाफ के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि 2 मोटरसाइकिलें और एक व्यक्ति पेड़ के नीचे दब गए थे। मौके पर व्यक्ति गंभीर रूप से घायल मिला, जिसे पुलिस ने तुरंत पीसीआर गाड़ी के माध्यम से जीटीबी अस्पताल पहुँचाया, जहाँ टेस्ट की दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि 22 वर्षीय मृतक का नाम अज़हर हैं, जो मौजपुर के विजय मोहल्ला का रहने वाला है। वहीं, पीटीआई के मुताबिक, नई दिल्ली में निजामुद्दीन के पास एक बिजली के खंभा भी तूफान के दौरान गिर गया, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई। 

आंधी तूफान के कारण कई जगहों की लाइट गुल हुई तो दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कई फ्लाइट्स भी प्रभावित रहीं। भारी बारिश और आंधी के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ान संचालन प्रभावित हुआ। एयरलाइन इंडिगो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, “दिल्ली, चंडीगढ़ और कोलकाता में भारी बारिश और आंधी के कारण हमारी फ्लाइट शेड्यूल वर्तमान में प्रभावित हुई है।”

इसके अलावा बाहरी वस्तुओं के मेट्रो ट्रैक पर गिरने से कुछ नुकसान हुआ है। शहीद नगर, जहांगीरपुरी और निजामुद्दीन स्टेशनों के पास क्रमशः रेड, येलो और पिंक लाइनों पर इन प्रभावित खंडों पर मेट्रो सेवाएं प्रभावित हुई हैं और उन्हें ठीक किया जा रहा है।


Share This News