Thar पोस्ट, बीकानेर। जयपुर के बगराना में गुरुवार को रिंग रोड के समीप बरसाती पानी से भरे एक तालाब में डूबने से तीन मासूम बच्चियों की मौत हो गई। जबकि एक बच्ची की जिंदगी बच गई। ये चारों बच्चियां कानोता इलाके में बगराना कच्ची बस्ती की रहने वाली थी। ये चारों एक ही परिवार की थी और आपस में बहनें लगती थी। दोपहर को घर से करीब आधा किलोमीटर दूर बकरियां चराने के लिए निकली थी।
तभी रिंग रोड के किनारे बारिश के पानी को भरा हुआ देखकर तालाब में नहाने उतर गई। वहां गहराई होने से डूबने लगी। पानी में छटपटाते हुए हाथ पैर मारने लगी। चीखने चिल्लाने लगी। तभी वहां नजदीक ही बकरियां चरा रहे 17 वर्षीय चरवाहे ओम नायक ने बच्चियों को डूबते देखा तो दौड़ पड़ा।