![](https://i0.wp.com/tharposts.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG_20241003_003337.jpg?fit=1024%2C1280&ssl=1)
Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। बीकानेर खाजूवाला के पूगल और डेली तलाई सड़क मार्ग पर रामडा के पास सड़क हादसे में तीन बाइक सवारों की मौत हो गई। एक अज्ञात वाहन ने तेज रफ्तार में बाइक को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही जेठू सिंह और मुकन सिंह की मौत हो गई, जबकि पृथ्वी सिंह ने इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतकों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था।
![](https://i0.wp.com/tharposts.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241214_211144-scaled.jpg?fit=2560%2C2178&ssl=1)
दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाना पूगल के एसएचओ पवन सिंह, एएसआई बाबूलाल और हवलदार संदीप मीणा मौके पर पहुंचे और कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने तीनों शवों को पूगल सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया और अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अज्ञात वाहन की पहचान करने का प्रयास कर रही है।