ताजा खबरे
IMG 20241023 101608 71 बीकानेर में सड़क हादसे में चार की मौत Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट। बीकानेर जिले में एक सड़क हादसे में तीन की मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक हाइवे एनएच 15 पर लूणकरणसर के हंसेरा के पास हादसा हुआ है। इसमे कार सवार भोजासर गांव से बारात में जा रहे थे। हंसेरा के निकट तेज गति से चल रही कार के आगे अचानक गाय आ जाने से कार बेकाबू हो गई। वहां कार में सवार चार जनों की मौत हो गई और तीन घायल हो गये। इन घायलों को टाईगर फोर्स के महिपाल सिंह राठौड़ अपनी कार से लेकर सीएचसी लूणकरणसर पहुंचे जहां उपचार चल रहा है। मृतकों की पहचान भोजासर निवासी भगवान दास पुत्र नौरंग दास, भोजासर निवासी विनोद पुत्र हजारी भारती, भोजासर निवासी सुनील पुत्र जयनारायण भारती व रावतसर निवासी कालूराम पुत्र मदन भारती के रूप में हुई है। ये सभी एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं। भोजासर से पेमासर के लिए बारात रवाना हुई थी। जिसमें बस व कारें थी।


Share This News